Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

Complete Geography MaterialGENERAL COMPETITIONSसामान्य भूगोल #

7. Rivers of India (भारत की नदियाँ)

7. Rivers of India

(भारत की नदियाँ)



1. हिमालय पार की नदियाँ हैं-

(a) सतलज, सिन्धु, गंगा

(b) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा

(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलज

(d) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा

Show Answer

2. निम्नलिखित में से नदियों की लम्बाई का सही अवरोही क्रम कौन-सा है?

(a) ब्रह्मपुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा

(b) गंगा-गोदावरी-ब्रह्मपुत्र-नर्मदा

(c) ब्रह्मपुत्र-नर्मदा-गोदावरी-गंगा

(d) गंगा-ब्रह्मपुत्र-गोदावरी-नर्मदा

Show Answer

3. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी है-

(a) गंगा

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) कृष्णा

(d) गोदावरी

Show Answer

4. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?

(a) पद्मा

(b) जमुना

(c) मेघना

(d) सांगपो

Show Answer

5. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?

(a) पद्मा

(b) जमुना

(c) मेघना

(d) सांगपो

Show Answer

6. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ हैं-

(a) कावेरी और गोदावरी

(b) गंगा और ब्रह्मपुत्र

(c) गंगा और सिन्धु

(d) ब्रह्मपुत्र और यमुना

Show Answer

7. निम्नलिखित नदियों में से भारत में किस पर सबसे लम्बा सड़क सेतु है?

(a) सोन

(b) नर्मदा

(c) महानदी

(d) गंगा

Show Answer

8. सुन्दर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है?

(a) गंगा

(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र

(b) ब्रह्मपुत्र

(d) नर्मदा-तापी

Show Answer

9. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है?

(a) नेपाल तथा तिब्बत में

(b) तिब्बत तथा सिक्किम में

(c) उत्तर प्रदेश तथा तिब्बत में

(d) उत्तराखंड तथा तिब्बत में

Show Answer

10. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

(a) महानदी

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) रावी

(d) चिनाब

Show Answer

11. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है?

(a) असम

(b) सिक्किम

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) मणिपुर

Show Answer

12. सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की, यह लम्बाई कितनी है?

(a) 2700 किमी०

(b) 2900 किमी०

(c) 3000 किमी०

(d) 3300 किमी०

Show Answer

13. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है?

(a) सिन्धु

(b) सतलज

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) इनमें से सभी

Show Answer

14. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ का निर्माण करने वाली नदी हैं-

(a) कृष्णा

(b) कावेरी

(c) गोदावरी

(d) ब्रह्मपुत्र

Show Answer

15. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?

(a) गोदावरी

(b) कावेरी

(c) कृष्णा

(d) बेतवा

Show Answer

16. निम्न में किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?

(a) गंडक

(b) कोसी

(c) सोन

(d) गंगा

Show Answer

17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है?

(a) नर्मदा

(b) यमुना

(c) कोसी

(d) सोन

Show Answer

18. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक ‘विनाशक नदी’ कहलाती है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) कोसी

(d) गंडक

Show Answer

19. निम्नलिखित में से कौन नदी ‘बंगाल का शोक’ कहलाती है?

(a) सोन

(b) गंडक

(c) हुगली

(d) दामोदर

Show Answer

20. वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परन्तु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है?

(a) चम्बल और बेतवा

(b) चम्बल और सोन

(c) नर्मदा और सोन

(d) नर्मदा और बेतवा

Show Answer

21. तवा किसकी सहायक नदी है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) महानदी

(d) गोदावरी

Show Answer

22. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पारम्भ में अरुण नदी के नाम से जानी जाती है?

(a) सोन

(b) कोसी

( c) चम्बल

(d) यमुना

Show Answer

23. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘उड़ीसा का शोक’ कहा जाता है?

(a) महानदी

(b) ब्राह्मणी

(c) वैतरणी

(d) दामोदर

Show Answer

24. चम्बल नदी का उद्गम स्थल है-

(a) नाग पहाड़ी

(b) जनापाव पहाड़ी

(c) ब्रह्मगिरि पहाड़ी

(d) अमरकंटक पठार

Show Answer

25. भारत की लवण नदी के नाम से जानी जाती है

(a) माही

(b) लूनी

(c) बनास

(d) साबरमती

Show Answer

26. कौन-सी नदी भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) गोकक

(d) शरावती

Show Answer

27. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?

(a) राप्ती

(b) महानदी

(c) नर्मदा

(d) स्वर्णरेखा

Show Answer

28. प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है?

(a) नर्मदा

(b) कावेरी

(c) कृष्णा

(d) गोदावरी

Show Answer

29. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) माण्डवी

(d) महानदी

Show Answer

30. कौन-सी नदी अपने मुहानों पर डेल्टा का निर्माण नहीं करती है?

(a) कावेरी

(b) गोदावरी

(c) तापी

(d) महानदी

Show Answer

31. क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?

(a) गोदावरी

(b) चम्बल

(c) महानदी

(d) नर्मदा

Show Answer

32. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से नहीं निकलती है?

(a) गोदावरी

(b) नर्मदा

(c) तवा

(d) सोन

Show Answer

33. महानदी, नर्मदा तथा सोन नदियाँ कहाँ से निकलती है?

(a) रामगढ़ गुम्बद से

(b) पंचमढ़ी पहाड़ी से

(c) ग्वाल पहाड़ी से

(d) अमरकंटक पहाड़ी से

Show Answer

34. निम्नलिखित नदी युग्मों में से कौन ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?

(a) नर्मदा एवं तापी

(b) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र

(c) कृष्णा एवं कावेरी

(d) कृष्णा एवं गोदावरी

Show Answer

35. निम्न में से कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी Rift Valley) से होकर बहती है?

(a) गोदावरी

(b) तापी

(c) कावेरी

(d) कृष्णा

Show Answer

36. निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?

(a) कावेरी

(b) महानदी

(c) गोदावरी

(d) तापी

Show Answer

37. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है?

(a) तापी

(b) नर्मदा

(c) माही

(d) साबरमती

Show Answer

Rivers of India

38. दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है-

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) कावेरी

(d) नर्मदा

Show Answer

39. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘वृद्ध गंगा’ के नाम से जाना जाता है?

(a) गोदावरी

(b) महानदी

(c) कृष्णा

(d) कावेरी

Show Answer

40. गोदावरी नदी का उद्‌गम स्थल है-

(a) मुल्ताई नगर

(b) त्र्यंबक गाँव

(c) जनापाव पहाड़ी

(d) ब्रह्मगिरि पहाड़ी

Show Answer

41. वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदी है?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) गंगा 

(d) झेलम्

Show Answer

42. भारत की सबसे लम्बी नदी जिसका उद्गम तथा मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र में स्थित है-

(a) गंगा

(b) गोदावरी

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) नर्मदा

Show Answer

43. कावेरी नदी का उद्गम स्थल है-

(a) तिरूची

(b) मैसूर

(c) ब्रह्मगिरि

(d) अमरकंटक

Show Answer

44. कावेरी नदी गिरती है

(a) बंगाल की खाड़ी में

(b) अरब सागर में

(c) पाक जलडमरूमध्य में

(d) खम्भात की खाड़ी में

Show Answer

45. कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के मध्य है?

(a) आ० प्र० तथा तमिलनाडु

(b) केरल तथा कर्नाटक

(c) केरल तथा तमिलनाडु

(d) कर्नाटक तथा तमिलनाडु

Show Answer

46. निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण ‘दक्षिणी भारत की गंगा’ कहा जाता है ?

(a) महानदी

(b) गोदावरी

(c) कृष्णा

(d) कावेरी

Show Answer

47. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?

(a) महाबलेश्वर

(b) उदगमंडलम

(c) खण्डाला

(d) पंचमढ़ी

Show Answer

48. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदी है?

(a) कृष्णा

(b) गोदावरी

(c) गंगा

(d) झेलम

Show Answer

49. इण्डोब्रह्मा है

(a) एक पौराणिक नदी

(b) एक द्वीप

(c) एक पर्वत श्रेणी

(d) एक झील

Show Answer

50. दामोदर नदी निकलती है-

(a) तिब्बत से

(b) छोटानागपुर पठार से

(c) नैनीताल के पास से

(d) सोमेश्वर पहाड़ी से

Show Answer

51. निम्नलिखित में से कौन भूमिबन्धित नदी हैं?

(a) तापी

(b) कृष्णा

(c) लूनी

(d) नर्मदा

Show Answer

52 . भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है

(a) महानदी

(b) गोदावरी

(c) गंगा

(d) नर्मदा

Show Answer

53. विश्व का बृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-

(a) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा

(b) मिसिसीपी-मिसौरी द्वारा

(c) यांगसी कियांग द्वारा

(d) ह्वांगहों द्वारा

Show Answer

54. पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ है- 

(i) नर्मदा (ii) तापी (iii) राप्ती

(a) (i) एवं (ii)

(b) (ii) एवं (iii)

(c) (i) एवं (iii)

(d) (i), (ii) एवं (iii)

Show Answer

55. मानस किस नदी की उपनदी है?

(a) गोदावरी

(b) महानदी

(c) कृष्णा

(d) ब्रह्मपुत्र

Show Answer

56. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है? 

(a) नर्मदा

(b) सोन

(c) गोदावरी

(d) कावेरी

Show Answer

57. सोन, नर्मदा और महानदी निकलती है

(a) पलामू पहाड़ से

(b) अमरकन्टक से

(c) पूर्वी घाट से

(d) अरावली से

Show Answer

58. निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है

(a) सोन नदी

(b) गंडक नदी

(c) कोसी नदी

(d) गंगा नदी

Show Answer

59. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं-

(a) सतलज, सिन्धु, गंगा

(b) ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु

(d) सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना

(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा

Show Answer

60. निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी (Rift Valley) से होकर बहती है?

(a) गोदावरी

(b) नर्मदा

(c) कृष्णा

(d) महानदी

Show Answer

61. प्रयद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?

(a) नर्मदा

(b) गोदावरी

(c) महानदी

(d) कावेरी

Show Answer

62. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है?

(a) गोदावरी

(b) झेलम

(c) रावी

(d) घाघरा

Show Answer

63. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

(a) महानदी

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) रावी

(d) चिनाब

Show Answer

64. कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहते हुए अरब सागर में प्रवेश करती है?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) कावेरी

(d) नर्मदा

Show Answer

65. निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय-

(a) यह अमरकंटक के निकट से निकली है।

(b) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मन्दिर है।

(c) यह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच से बहती है।

(d) इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोवर बांध बनया जा रहा है।

Show Answer

66. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है?

(a) तुंगभद्रा

(b) मालप्रभा

(c) घाटप्रभा

(d) अमरावती

Show Answer

67. लूनी नदी किसमें गिरती है?

(a) गंगा मुहाना

(b) केरल का समुद्री तट

(c) कच्छ का रण

(d) गोदावरी का मुहाना

Show Answer

68. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

Show Answer

69. भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ है-

(a) गंगा, महानदी, नर्मदा

(b) कृष्णा, गंगा, तापी

(c) कावेरी, गंगा, महानदी

(d) नर्मदा, तापी, कृष्णा

Show Answer

70. भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा कहाँ बन जाती है?

(a) कर्ण प्रयाग

(b) देव प्रयाग

(c) रूद्र प्रयाग

(d) गंगोत्री

Show Answer

71. अरावली पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित नदी प्रणाली से द्वि विभाजित होती है-

(a) चम्बल और सरस्वती

(b) चम्बल और साबरमती

(c) नर्मदा और बनास

(d) लूनी और बनास

Show Answer

72. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है- 

(a) रोहतांग दर्रा

(b) शेषनाग झील

(c) मानसरोवर झील

(d) मप्सातुंग हिमानी

Show Answer

73. गोदावरी नदी कहाँ से होकर बहती है?

(a) महाराष्ट्र, तेलंगाना व आन्ध्र प्रदेश

(b) महाराष्ट्र, उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश

(c) महाराष्ट्र, कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश

Show Answer

74. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है।

(a) यमुना

(b) दामोदर

(c) चम्बल

(d) सोन

Show Answer

75. कावेरी नदी निम्नलिखित में गिरती है-

(a) बंगाल की खाड़ी

(b) अरब सागर

(c) पाक जलडमरुमध्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

76. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर नहीं बहती है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) नेत्रावती

(d) वैगाई

Show Answer

77. नदियों को जोड़ने की योजना का प्रस्ताव किसके शासन काल में रख गया था?

(a) संयुक्त मोर्चा सरकार

(b) राजग सरकार

(c) यू० पी० ए० सरकार

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

78. नेत्रावती नदी बहती है

(a) पूरब की ओर

(b) पश्चिम की ओर

(c) दक्षिण की ओर

(d) उत्तर की ओर

Show Answer

79. भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) भागीरथी

(d) हुगली

Show Answer

80. पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?

(a) सतलज

(b) व्यास

(c) झेलम

(d) सिन्धु

Show Answer

81. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विन्ध्यन तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य से होकर गुजरती है? 

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) गंडक

(d) गोदावरी

Show Answer

82. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अब सागर में गिरती है?

(a) गोदावरी

(b) महानदी

(c) माही

(d) कृष्णा

Show Answer

83. प्रायद्वीपीय भात की सबसे बड़ी नदी कौन है?

(a) गंगा

(b) नर्मदा

(c) महानदी

(d) गोदावरी

Show Answer

84. शारदा नदी का उद्गम स्थल है

(a) मिलाम हिमनद

(b) सियाचीन हिमनद

(c) गोमुख हिमानी

(d) यमुनोत्री हिमानी

Show Answer

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home