18. Cyclone and Anti cyclone (चक्रवात एवं प्रति चक्रवात)
18. Cyclone and Anti cyclone
(चक्रवात एवं प्रति चक्रवात)
1. चक्रवात की उत्पत्ति किस प्रकार होती है?
(a) दो विभिन्न वायुराशियों के मिलने से
(b) दो भिन्न तापमान वाली वायुराशियों के मिलने से
(c) वायुमण्डलीय दशाओं में असाधारण परिवर्तन से
(d) उपर्युक्त सभी
2. चक्रवात की दिशा क्या होती है?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत और दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के अनुकूल
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के अनुकूल और दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत
(c) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत और दक्षिणी गोलार्द्ध में भी घड़ी की सूई के विपरीत
(d) उत्तरी गोलार्द्ध तथा दक्षिणी गोलार्द्ध दोनों में घड़ी की सूई के अनुकूल
3. चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है?
(a) अण्डाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) गोलाकार
(d) उपर्युक्त सभी
4. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) चक्षु
(b) गर्त
(c) परिक्षेत्र
(d) केन्द्र
5. चक्रवात की ‘आँख’ एक विशेषता है-
(a) उष्ण कटिबंधीय चक्रवात की
(b) प्रतिचक्रवात की
(c) उष्णार्द्र चक्रवात की
(d) आक्लूडेड वाताग्र की
6. उत्तरी गोलार्द्ध में चक्रवात की वायु की दिशा होती है-
(a) दक्षिणावर्त
(b) वामावर्त
(c) पश्चिम से पूर्व
(d) पूर्व से पश्चिम
7. दक्षिणी गोलार्द्ध में चक्रवात की वायु की दिशा होती है-
(a) घड़ी की सूई के अनुकूल
(b) घड़ी की सूई के विपरीत
(c) कोई निश्चित दिशा नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
8. टी-मापक (T-Scale) पर निम्न में से किसका मापन किया जाता है?
(a) भूकम्पीय तरंग
(b) पवनों की गति
(c) चक्रवातों की शक्ति
(d) वर्षा की मात्रा
9. फिलीपीन्स, जापान तथा चीन सागर में जो उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातीय तूफान आते हैं उन्हें क्या कहा जाता है?
(a) हरिकेन
(b) टारनेडो
(c) टायफून
(d) विलीविली
10. हरिकेन चलते हैं-
(a) यूरोप में
(b) चीन सागर में
(c) सहारा मरुस्थल में
(d) मिसीसिपी घाटी में
11. निम्नलिखित में से कौन-सा देश टायफून से प्रभावित रहता है?
(a) होंडरास एवं ग्वाटेमाला
(b) फिलीपींस एवं जापान
(c) बांग्लादेश
(d) मिसीसिपी घाटी
12. उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों को आस्ट्रेलिया में किस नाम से जाना जाता है?
(a) टायफून
(b) हरिकेन
(c) टोरनेडो
(d) विलीविली
13. निम्न में से किस हवा में चक्रवातीय गति का अभाव पाया जाता है?
(a) हरिकेन
(b) टारनेडो
(c) पापागयो
(d) टाइफून
14. चक्रवातों की उत्पत्ति से सम्बन्धित भंवर सिद्धान्त (Eddy theory) के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) बर्कनीज
(b) लैम्फर्ट
(c) नेपियर शॉ
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
15. टारनेडो का मुख्य सम्बन्ध है-
(a) उत्तरी अमरीका से
(b) उत्तरी यूरोप से
(c) चीन से
(d) दक्षिण अफ्रीका से
16. चक्रवातों की उत्पत्ति से सम्बन्धित ध्रुवीय वाताग्र सिद्धान्त का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया है?
(a) नेपियर शॉ तथा लैम्फर्ट
(b) जे० बर्कनीज
(c) फिट्जेराय
(d) टॉर बरांरान
17. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त चक्रवातों की उत्पत्ति की व्याख्या नहीं करता है?
(a) प्रगामी तरंग सिद्धान्त
(b) ध्रुवीय वाताग्र सिद्धान्त
(c) भंवर सिद्धान्त
(d) गतिक सिद्धान्त
18. टाइफून नामक चक्रवात से कौन-सा क्षेत्र प्रभावित होता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) चीन सागर
(c) पश्चिमी द्वीप समूह क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी
19. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. टायफून 1. चीन
B. विलीविली 2. आस्ट्रेलिया
C. हरिकेन 3. यू० एस० ए०
D. टॉरनेडो 4. कैरीबियन सागर
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 3 2 4 1
(d) 1 3 4 2
20. प्रतिचक्रवात की विशेषता है-
(a) तापमान में वृद्धि
(b) स्वच्छ आसमान
(c) तेज पवन
(d) तीव्र दृष्टि
21. उच्च दबाब वाली हवाएँ जो केन्द्र से बाहर की ओर चलती है, क्या कहलाती है?
(a) चक्रवात
(b) तूफान
(c) प्रतिचक्रवात
(d) इनमें से कोई नहीं
22. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है?
(a) केन्द्र में
(b) मध्य में
(c) बाहर की ओर
(d) कहीं नहीं
23. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में कम उत्पन्न होते हैं?
(a) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
(b) मरुस्थलीय क्षेत्र
(c) आर्कटिक क्षेत्र
(d) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र
24. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उत्पन्न होते हैं?
(a) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
(b) मरुस्थलीय क्षेत्र
(c) आर्कटिक क्षेत्र
(d) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र
25. प्रतिचक्रवात चक्रवात की तुलना में होते हैं-
(a) छोटे
(b) बड़े
(c) बराबर
(d) बहुत छोटे
26. प्रतिचक्रवात की आकृति सामान्यतः होती है-
(a) गोलाकार
(c) त्रिभुजाकार
(b) अंडाकार
(d) उपर्युक्त सभी
27. प्रतिचक्रवात में वायु की दिशा होती है-
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूइयों के अनुकूल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूईयों के विपरीत
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूईयों के विपरीत तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूईयों के अनुकूल
(c) दोनों गोलाद्धों में घड़ी की सूईयों के अनुकूल
(d) दोनों गोलाद्धों में घड़ी की सूईयों के विपरीत
28. प्रतिचक्रवात के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) प्रतिचक्रवात में केन्द्र में उच्च दाब पाया जाता है।
(b) चक्रवात की तुलना में इसका आकार छोटा होता है।
(c) प्रतिचक्रवात में सामान्यतः वर्षा अधिक होता है।
(d) प्रतिचक्रवात में सामान्यतः वर्षा का अभाव होता है।
29. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक विनाशकारी होता है?
(a) तड़ित झंझा
(b) हरिकेन
(c) टायफून
(d) टॉरनेडो
30. टॉरनेडो है
(a) एक अति उच्च दाब केन्द्र
(b) एक अति निम्न दाब केन्द्र
(c) एक अति उच्च समुद्री लहर
(d) एक भूमण्डलीय पवन
31. डोलड्रम क्या है?
(a) व्यापारिक हवाएँ
(b) भूमध्य रेखा के आसपास अल्प दाब का क्षेत्र
(c) बहुत अधिक आर्द्रता वाला क्षेत्र
(d) शान्त समुद्रों वाला क्षेत्र