Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

Complete Geography MaterialGENERAL COMPETITIONSसामान्य भूगोल #

11. Soils of India (भारत की मिट्टियाँ)

11. Soils of India

(भारत की मिट्टियाँ)



1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 8

Show Answer

2. क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6

Show Answer

3. भारत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है?

(a) जलोढ़

(b) काली

(c) लाल

(d) लैटेराइट

Show Answer

4. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?

(a) जलोढ़

(b) काली

(c) लाल

(d) लैटेराइट

Show Answer

5. क्षेत्रफल के आधार पर भारत की मिट्टियों का सही अवरोही क्रम क्या है?

(a) जलोढ़, काली, लाल, लैटेराइट

(b) जलोढ़, लाल, काली, लैटेराइट

(c) लाल, जलोढ़, काली, लैटेराइट

(d) काली, जलोढ़, लाल, लैटेराइट

Show Answer

6. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है। इसका प्रमुख कारण है-

(a) जलवायु एवं संरचना की विविधता

(b) संरचना एवं उच्चावच की विविधता

(c) जलवायु एवं उच्चावच की विविधता

(d) जलवायु, संरचना एवं उच्चावच की विविधता

Show Answer

7. भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है?

(a) काली मिट्टी

(b) जलोढ़ मिट्टी

(c) लैटेराइट मिट्टी

(d) लाल मिट्टी

Show Answer

8. नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) खादर

(b) बांगर

(c) कल्लर

(d) रेगुड़

Show Answer

9. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) खादर

(b) बांगर

(c) कल्लर

(d) रेगुड़

Show Answer

10 . निम्न में से कौन सर्वाधिक समृद्ध मिट्टी है?

(a) काली मिट्टी

(b) लाल मिट्टी

(c) लैटेराइट मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

Show Answer

11. गंगा के जलोढ़ मिट्टी की भूमि सतह के नीचे है, लगभग-

(a) 600 मी०

(b) 6000 मी०

(c) 800 मी०

(d) 100 मी०

Show Answer

12. गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है-

(a) बांगर

(b) खादर

(c) कल्लर

(d) रेगुड़

Show Answer

13. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?

(a) काली मिट्टी

(b) लाल मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

Show Answer

14. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है-

(a) भांवर

(b) बांगर

(c) खादर

(d) तराई

Show Answer

15. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है?

(a) 20%

(b) 24%

(c) 29%

(d) 33%

Show Answer

16. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है?

(a) रेह

(b) कल्लर

(c) रेगुड़

(d) दोमट

Show Answer

17. भारत में पायी जाने वाली कौन-सी मिट्टी क्रेस्टेशियस युग में दरारी उद्भेदन से निक्षेपित पदार्थों से बनी है?

(a) लैटेराइट मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) क्षारीय मिट्टी

(d) बलुई मिट्टी

Show Answer

18. निम्न में से कौन-सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है?

(a) काली मिट्टी

(b) लैटेराइट मिट्टी

(c) लाल मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

Show Answer

19. कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी होती है-

(a) काली मिट्टी

(b) लाल मिट्टी

(c) चिकनी मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

Show Answer

20. लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

Show Answer

21. काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है-

(a) महाराष्ट्र

(b) मध्य प्रदेश

(c) गुजरात

(d) इनमें से सभी में

Show Answer

22. काली मिट्टी किस फसल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होता है?

(a) गेहूँ

(b) कपास

(c) चावल

(d) जूट 

Show Answer

23. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है?

(a) काली मिट्टी

(b) मखरली मिट्टी

(c) लाल मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

Show Answer

24. काली मिट्टी के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) काली मिट्टी कपास की वृद्धि के लिए आदर्श होती है।

(b) इसमें आर्द्रता को अधिक समय तक धारण करने की क्षमता होती है।

(c) सूखने पर काली मिट्टी में दरारें पड़ जाती है।

(d) इसकी जुताई अधिक करनी पड़ती है।

Show Answer

25. किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुई है?

(a) काली मिट्टी

(b) लाल मिट्टी

(c) लैटेराइट मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

Show Answer

26. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) कैटेराइट मिट्टी

Show Answer

27. भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है?

(a) तराई

(b) बांगर

(c) खादर

(d) रेगुड़

Show Answer

28. निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है इसकी जुताई स्वतः होती रहती है?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) लैटराइट मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

Show Answer

29. भारत में लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है-

(a) म० प्र० एवं छत्तीसगढ़ में

(b) उड़ीसा एवं प० बंगाल में

(c) आ० प्र० एवं तमिलनाडु

(d) राजस्थान एवं गुजरात में

Show Answer

30. ग्रेनाइट और नीस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है?

(a) लाल मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

Show Answer

31. तमिलनाडु के दो-तिहाई क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?

(a) लाल मिट्टी

(c) लैटेराइट मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

Show Answer

32. लाल मिट्टी के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल होता है।

(b) ये शुष्क और आर्द्र क्षेत्रों में पायी जाती है।

(c) ये अधिकांशतः तमिलनाडु और आन्ध्र प्रदेश में पायी जाती है।

(d) यह मिट्टी नदी-घाटियों में पायी जाती है।

Show Answer

33. लैटेराइट मिट्टी के निर्माण हेतु उत्तरदायी है

(a) जलोढ़ का निक्षेपण

(b) लोयस का निक्षेपण

(c) सघन वानस्पतिक आवरण

(d) अपक्षालन एवं केशिका क्रिया

Show Answer

34. किस मिट्टी में लोहे और ऐलुमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती है?

(a) काली

(b) जलोढ़

(c) लाल

(d) लैटेराइट

Show Answer

35. लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है-

(a) मालाबार तटीय प्रदेश में

(b) कोरोमण्डल तटीय प्रदेश में

(c) बुन्देलखण्ड में

(d) बघेलखण्ड में

Show Answer

36. भारत में निम्नलिखित में से कौन मृदा समूह लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है-

(a) मरुस्थलीय बालू

(b) जलोढ़क 

(c) पॉडजोलिक

(d) लैटेराइट

Show Answer

37. निम्नलिखित में से कीन-गी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है?

(a) लैटेराइट

(b) काली

(c) लाल

(d) जलोढ़

Show Answer

38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) लैटेराइट मिट्टी सामान्यतः अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पायी जाती है।

(b) यह एक क्षारीय मिट्टी है।

(c) इस मिट्टी में मुख्यतः मोटे अनाज की खेती की जाती है।

(d) इस मिट्टी में चाय की भी कृषि की जाती है।

Show Answer

39. निम्नलिखित में में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) लैटेराइट मिट्टी में सिलिका की अधिकता होती है।

(b) सूख जाने पर यह मिट्टी इंट की भाँति कठोर हो जाती है।

(c) इस मिट्टी में लोहा एवं ऐलुमिनियम की अधिकता होती है।

(d) इस मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है।

Show Answer

40. भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद् के अनुसार भारत की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि मृदा अपरदन की समस्यों से प्रभावित है?

(a) 30%

(b) 40%

(c) 50%

(d) 60%

Show Answer

41. धान की खेती के लिए अति उपजाऊ भूमि कौन-सी होती है?

(a) बलुई

(b) दोमट

(c) काली

(d) जलोढ़

Show Answer

42. छोटानागपुर पठार पर अत्यधिक मृदा अपरदन के लिए उत्तरदायी है-

(a) सालोंभर वर्षा

(b) ढीली बलुई मिट्टी

(c) ट्रैक्टरों द्वारा गहरी जुताई

(d) वृक्षों के बड़े पैमाने पर कटाई

[read more] (d) वृक्षों के बड़े पैमाने पर कटाई [/read]

43. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-

(a) अति चराई द्वारा

(b) वनस्पति उन्मूलन द्वारा

(c) वन रोपण द्वारा

(d) पक्षी की संख्या में वृद्धि द्वारा

Show Answer

44. रेगुड़ नाम है-

(a) लाल मिट्टी का

(b) काली मिट्टी का

(d) लैटेराइट मिट्टी का

(c) कछारी मिट्टी का

Show Answer

 

45. रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है-

(a) महाराष्ट्र में

(b) तमिलनाडु में

(c) आन्ध्र प्रदेश में

(d) झारखण्ड में

Show Answer

46. मखरैला (लैटेराइट) मिट्टी किसका परिणाम होता है?

(a) जलोढ़ के निक्षेप

(b) लोएस के निक्षेप

(c) निथरन (लीचिंग)

(d) लगातार वनस्पति आवरण

Show Answer

47. निम्नांकित अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खड्ड बने हैं?

(a) आस्फालन (स्लैश)

(b) आस्टर (शीट)

(c) क्षुद्र सरिता (रिल)

(d) अवनालिका (गली)

Show Answer

48. किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है?

(a) क्षारीय

(b) अम्लीय

(c) जलाक्रान्त

(d) जब मिट्टी में मटियार (क्ले) की मात्रा अधिक हो

Show Answer

49. किस प्रका की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है?

(a) पीट

(b) काली

(c) लैटेराइट

(d) लाल

Show Answer

50. महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रका है-

(a) जलोढ़ मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) लाल मिट्टी

(d) मरुस्थलीय मिट्टी

Show Answer

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home