Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

BSEB CLASS 12

3. Intermediate Annual Examination-2023, Geography With Total Solution Paper (इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2023, भूगोल (ऐच्छिक) का सम्पूर्ण हल सहित प्रश्न पत्र)

Intermediate Annual Examination-2023, Geography With Total Solution Paper

(इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2023, भूगोल (ऐच्छिक) का सम्पूर्ण हल सहित प्रश्न पत्र)


इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2023

Theory / सैद्धांतिक

खण्ड – अ / SECTION – A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। आपको 35 प्रश्नों के उत्तर देने हैं । 35 × 1 = 35

Question Nos. 1 to 70 have four options, out of which only one is correct. You have to mark your selected options on the OMR sheet. Only 35 questions are to be answered. 35 x 135

1. पंपास कहाँ है?

(A) दक्षिण अमेरिका

(B) यूरोप

(C) एशिया

(D) अफ्रीका

Where is Pampas?

(A) South America

(B) Europe

(C) Asia

(D) Africa

उत्तर- (A) दक्षिण अमेरिका

2. बर्मिंघम कहाँ है?

(A) भारत में

(B) ग्रेट ब्रिटेन में

(C) जर्मनी में

(D) आस्ट्रेलिया में

Where is Birmingham?

(A) India

(B) Great Britain

(C) Germany

(D) Australia

उत्तर- (B) ग्रेट ब्रिटेन में

3. कच्चा लोहा में मैंगनीज मिलाकर क्या बनाया जाता है?

(A) इस्पात

(B) सोना

(C) अभ्रक

(D) चाँदी

What is made by mixing manganese in pig iron?

(A) Steel

(B) Gold

(C) Mica

(D) Silver

उत्तर- (A) इस्पात

4. निम्नलिखित में से कौन तृतीयक क्रियाओं से सम्बन्धित है?

(A) परिवहन

(B) संचार

(C) सेवाएँ

(D) इनमें से सभी

Which of the following is associated with tertiary activities?

(A) Transport

(B) Communication

(C) Services

(D) All of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी

5. लाल कॉलर का सम्बन्ध है

(A) प्राथमिक क्रिया से

(B) द्वितीयक क्रिया से

(C) तृतीयक क्रिया से

(D) पंचम क्रिया से

Red collar is associated with

(A) Primary activity

(B) Secondary activity

(C) Tertiary activity

(D) Quinary activity

उत्तर- (A) प्राथमिक क्रिया से

6. विश्व में सर्वप्रथम रेलगाड़ी कब चली?

(A) 1825

(B) 1853

(C) 1925

(D) 1862

When did the first train run is the world?

(A) 1825

(B) 1853

(C) 1925

(D) 1862

उत्तर- (A) 1825

7. विश्व का सघनतम रेलतंत्र पाया जाता है

(A) यूरोप में

(B) एशिया में

(C) अफ्रीका में

(D) उत्तरी अमेरिका में

The world’s most dense rail network is found in

(A) Europe

(B) Asia

(C) Africa

(D) North America

उत्तर- (A) यूरोप में

8. नागपुर योजना सम्बन्धित है

(B) जल परिवहन से

(A) सड़क परिवहन से

(C) वायु परिवहन से

(D) पाइपलाइन से

Nagpur plan is associated with

(A) Road Transport

(B) Water Transport

(C) Air Transport

(D) Pipeline

उत्तर(A) सड़क परिवहन से

9. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1 का विस्तार है

(A) इलाहाबाद से हल्दिया

(B) सदिया से धुबरी

(C) कोट्टापुरम से कोल्लम

(D) इनमें से कोई नहीं

The extension of National Waterways No. 1 is

(A) Allahabad to Haldia

(B) Sadiya to Dhubri

(C) Kottapuram to Kollam

(D) None of these

उत्तर(A) इलाहाबाद से हल्दिया

10. हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (HVJ) पाइपलाइन का हजीरा अवस्थित है

(A) मध्य प्रदेश में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) गुजरात में

(D) बिहार में

Hazira of Hazira-Vijaipur-Jagdishpur (HVJ) pipeline is in

(A) Madhya Pradesh

(B) Uttar Pradesh

(C) Gujarat

(D) Bihar

उत्तर- (C) गुजरात में

11. कोकण रेलवे का विस्तार किस राज्य में नहीं है?

(A) गुजरात

(B) गोवा

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

In which state is the extension of Konkan Railway not there?

(A) Gujarat

(B) Goa

(C) Maharashtra

(D) Karnataka

उत्तर- (A) गुजरात

12. भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई?

(A) 1852

(B) 1862

(C) 1853

(D) 1854

When was Indian Railways established?

(A) 1852

(B) 1862

(C 1853

(D) 1854

त्तर- (C) 1853

13. इनसैट का संबंध है

(A) उपग्रह संचार से

(B) वायु परिवहन से

(C) प्रदूषण से

(D) सर्वेक्षण से

INSAT is related to

(A) Satellite communication

(B) Air transportation

(C) Pollution

(D) Survey

उत्तर- (A) उपग्रह संचार से

14. भारत का सबसे बड़ा पत्तन है

(A) मुम्बई

(B) पारादीप

(C) हल्दिया

(D) चेन्नई

India’s biggest port is

(A) Mumbai

(B) Paradip

(C) Haldia

(D) Chennai

उत्तर- (A) मुम्बई

15. भारत में जनगणना का ‘महान विभाजक’ वर्ष है

(A) 1951

(B) 1931

(C) 1921

(D) 1971

Which year is the great divide in Indian census?

(A) 1951

(B) 1931

(C) 1921

(D) 1971

उत्तर(C) 1921

16. परिसंचरण की धमनियाँ सम्बन्धित हैं

(A) सड़क मार्ग से

(B) रेलमार्ग से

(C) जलमार्ग से

(D) इनमें से सभी

The arteries of circulation are related to

(A) Roadway

(B) Railway

(C) Waterway

(D) All of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी

17. मानव भूगोल का संस्थापक किसे कहा जाता है?

(A) रेटजेल

(B) हम्बोल्ट

(C) रिटर

(D) ब्लाश

Who is called the founder of Human Geography?

(A) Ratzel

(B) Humboldt

(C) Ritter

(D) Blache

उत्तर- (A) रेटजेल

18. मात्रात्मक क्रांति सम्बन्धित है

(A) मानव भूगोल से

(B) भौतिक भूगोल से

(C) (A) तथा (B) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Quantitative revolution is associated with

(A) Human geography

(B) Physical geography

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

उत्तर- (A) मानव भूगोल से

19. विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान कौन-सा है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

What is the rank of India in term of population in the world?

(A) First

(B) Second

(C) Third

(D) Fourth

उत्तर- (B) दूसरा

20. प्रवासी जो नये स्थान पर जाते हैं, कहलाते हैं

(A) आप्रवासी

(B) उत्प्रवासी

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Migrants who migrate to a new place are called

(A) Immigrants

(B) Emigrants

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

उत्तर- (C) (A) तथा (B) दोनों

21. विश्व में जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग एशिया में निवास करती है?

(A) 40 प्रतिशत

(B) 60 प्रतिशत

(C) 50 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत

What percentage of the world’s population lives in Asia?

(A) 40 per cent

(B) 60 per cent

(C) 50 per cent

(D) 25 per cent

उत्तर(B) 60 प्रतिशत

22. विश्व की प्रथम नगरीय बस्ती कौन है ?

(A) पेरिस

(B) लंदन

(C) दिल्ली

(D) मैनचेस्टर

Which is the world’s first urban settlement ? 12

(A) Paris

(C) London

(C) Delhi

(D) Manchester

उत्तर- (B) लंदन

23. बिग इंच सम्बन्धित है

(A) रेलमार्ग से

(B) वायुमार्ग से

(C) पाइपलाइन से

(D) जलमार्ग से

The Big inch is related to

(A) Railway

(B) Airway

(C) Pipeline

(D) Waterway

त्तर- (C) पाइपलाइन से

24. भारत का सबसे कम साक्षर राज्य है

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) राजस्थान

(D) गोवा

India’s least literate state is

(A) Bihar

(B) Jharkhand

(C) Rajasthan

(D) Goa

उत्तर- (A) बिहार

25. निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असम

(C) मिजोरम

(D) सिक्किम

Which of the following states has the lowest density of population?

(A) Arunachal Pradesh

(B) Assam

(C) Mizoram

(D) Sikkim

उत्तर- (A) अरुणाचल प्रदेश

26. भारत में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर है

(A) 3%

(B) 4%

(C) 2.6%

(D) 1.64%

The annual growth rate of population in India is

(A) 3%

(B) 4%

(C) 2.6%

(D) 1.64%

उत्तर- (D) 1.64%

27. भारत में पुरुष प्रवास का कारण है

(A) शिक्षा

(B) रोजगार

(C) व्यवसाय

(D) इनमें से सभी

The cause of male migration in India is

(A) Education

(B) Employment

(C) Commerce

(D) All of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी

28. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में साक्षरता है

(A) 63 प्रतिशत

(B) 73 प्रतिशत

(C) 74.04 प्रतिशत

(D) 65 प्रतिशत

According to census 2011 literacy in India is

(A) 63 per cent

(B) 73 per cent

(C) 74.04 per cent

(D) 65 per cent

त्तर- (C) 74.04 प्रतिशत

29. कोलकाता पत्तन किस नदी पर स्थित है?

(A) गंगा

(B) दामोदर

(C) हुगली

(D) यमुना

Kolkata port is situated on which river?

(A) Ganga

(B) Damodar

(C) Hoogly

(D) Yamuna

उत्तर- (C) हुगली

30. निम्नलिखित पत्तनों में से कौन भारत के पूर्वी तट पर है?

(A) मुम्बई

(B) मार्मागाओ

(C) कांडला

(D) पारादीप

Which of the following ports is on the eastern coast of India?

(A) Mumbai

(B) Marmagao

(C) Kandla

(D) Paradip

उत्तर- (D) पारादीप

31. निम्न नदियों में से सर्वाधिक प्रदूषित कौन है?

(A) यमुना

(B) सतलज

(C) गोदावरी

(D) सोन

Which of the following rivers is the most polluted?

(A) Yamuna

(B) Satluj

(C) Godavari

(D) Sone

उत्तर- (A) यमुना

32. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है?

(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) भू-प्रदूषण

Which of the following is the cause of acid rain?

(A) Water pollution

(B) Air pollution

(C) Noise pollution

(D) Land pollution

उत्तर- (B) वायु प्रदूषण

33. नमामि गंगे कार्यक्रम किस नदी से सम्बन्धित है?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) नर्मदा

Namami Gange Programme is associated with which river?

(A) Ganga

(B) Yamuna

(C) Brahmaputra

(D) Narmada

उत्तर- (A) गंगा

34. हीराकुड परियोजना है

(A) ओडिशा में

(B) बिहार में

(C) झारखंड में

(D) छत्तीसगढ़ में

Hirakud project is in

(A) Odisha

(C) Jharkhand

(B) Bihar

(D). Chhattisgarh

त्तर- (A) ओडिशा में

35. निम्न में से कौन दक्षिण भारत की नदी है?

(A) गंगा

(C) दामोदर

(B) हुगली

(D) कृष्णा

Which one of the following is the river of South India?

(A) Ganga

(B) Hoogly

(C) Damodar

(D) Krishna

त्तर- (D) कृष्णा

36. विकास का केन्द्र बिन्दु है

(A) संसाधनों तक पहुँच

(B) स्वास्थ्य

(C) शिक्षा

(D) इनमें से सभी

The focal point of development is

(A) Access to resources

(B) Health

(C) Education

(D) All of these

उत्तर(D) इनमें से सभी

37. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?

(A) उत्तर अमेरिका

(B) दक्षिण अमेरिका

(C) एशिया

(D) आस्ट्रेलिया

Which of the following continents has the highest growth of population?

(A) North America

(B) South America

(C) Asia

(D) Australia

उत्तर- (C) एशिया

38. निम्नलिखित देशों में से किसका लिंगानुपात सर्वाधिक है?

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) चीन

(D) लैटविया

Which of the following countries has the highest sex ratio?

(A) Japan

(B) France

(C) China

(D) Latvia

उत्तर- (D) लैटविया

39. मानव विकास सूचकांक को किसने विकसित किया?

(A) डॉ० महबूब-उल-हक

(B) रघुराम राजन

(C) मनमोहन सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Who developed the Human Development Index?

(A) Dr. Mahbub-ul-Haq

(B) Raghuram Rajan

(C) Manmohan Singh

(D) None of them

उत्तर- (A) डॉ० महबूब-उल-हक

40. निम्न में से कौन प्राथमिक क्रियाकलाप से सम्बन्धित है?

(A) कृषि

(B) वानिकी

(C) आखेट

(D) इनमें से सभी

Which of the following is associated with primary activity?

(A) Agriculture

(B) Forestry

(C) Hunting

(D) All of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी

41. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है?

(A) कॉफी

(B) गन्ना

(C) गेहूँ

(D) रबड़

Which of the following is not a plantation crop?

(A) Coffee

(B) Sugarcane

(C) Wheat

(D) Rubber

उत्तर- (C) गेहूँ

42. ‘पशुचारण’ किस आर्थिक क्रियाकलाप से सम्बन्धित है?

(A) प्राथमिक क्रियाकलाप

(B) द्वितीयक क्रियाकलाप

(C) तृतीयक क्रियाकलाप

(D) चतुर्थ क्रियाकलाप

‘Pastoralism’ is related to which economic activity?

(A) Primary activity

(B) Secondary activity

(C) Tertiary activity

(D) Quaternary activity

उत्तर- (A) प्राथमिक क्रियाकलाप

43. राउरकेला इस्पात संयंत्र अवस्थित है

(A) झारखण्ड में

(B) राजस्थान में

(C) ओडिशा में

(D) पश्चिम बंगाल में

Rourkela Steel Plant is situated in

(A) Jharkhand

(B) Rajasthan

(C) Odisha

(D) West Bengal

उत्तर(C) ओडिशा में

44. टाटा लौह-इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है?

(A) भिलाई

(B) भद्रावती

(C) जमशेदपुर

(D) दुर्गापुर

Where is Tata Iron and Steel Plant situated?

(A) Bhilai

(B) Bhadravati

(C) Jamshedpur

(D) Durgapur

उत्तर- (C) जमशेदपुर

45. भारत का मैनचेस्टर है

(A) कानपुर

(B) लखनऊ

(C) अहमदाबाद

(D) इंदौर

Manchester of India is

(A) Kanpur

(B) Lucknow

(C) Ahmadabad

(D) Indore

उत्तर-  (C) अहमदाबाद

46. ट्रांबे औद्योगिक केन्द्र किस राज्य में है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) गोवा

(D) पश्चिम बंगाल

In which state is Trombay industrial centre?

(A) Gujarat

(B) Maharashtra

(C) Goa

(D) West Bengal

उत्तर- (B) महाराष्ट्र

47. नई औद्योगिक नीति लागू की गई

(A) 1981 में

(B) 1990 में

(C) 1991 में

(D) 2001 में

The new industrial policy was implemented in

(A) 1981

(B) 1990

(C) 1991

(D) 2001

उत्तर- (C) 1991 में

48. पर्वतीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना में हुई?

(A) तीसरी

(B) चौथी

(C) पाँचवीं

(D) छठी

Hill Area Development Programme has been initiated in which five-year plan?

(A) Third

(B) Fourth

(C) Fifth

(D) Sixth

उत्तर- (C) पाँचवीं

49. नीति आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 1950

(B) 1991

(C) 2014

(D) 2015

When was NITI Aayog established?

(A) 1950

(B) 1991

(C) 2014

(D) 2015

उत्तर- (D) 2015

50. मीटर गेज रेल लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 1.5 मीटर

(B) 1.6 मीटर

(C) 1.7 मीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

What is the width of metre gauge in railfrack?

(A) 1.5 m

(B) 1.6 m

(C) 1.7 m

(D) None of these

उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं

नोट: मीटर गेज में दो पटरियों के बीच की दूरी 1 मीटर ही होती है जबकि ब्रॉडगेज में पटरियों के बीच की दूरी 1.676 मीटर है।

51. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई?

(A) 1948

(B) 1995

(C) 2000

(D) 2005

When was the World Trade Organisation (WTO) established?

(A) 1948

(B) 1995

(C) 2000

(D) 2005

उत्तर- (B) 1995

52. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय स्थित है

(A) न्यूयार्क में

(B) वियना में

(C) जेनेवा में

(D) नई दिल्ली में

The headquaters of World Trade Organisation is located in

(A) New York

(B) Vienna

(C) Geneva

(D) New Delhi

उत्तर- (C) जेनेवा में

53. अबादान उदाहरण है

(A) तेल पत्तन का

(B) सवारी पत्तन का

(C) पैकेट पत्तन का

(D) नौसेना पत्तन का

Abadan is an example of

(A) Oil port

(B) Passenger port

(C) Packet port

(D) Naval port

उत्तर- (A) तेल पत्तन का

54. निम्नलिखित में से कौन सांस्कृतिक नगर है?

(A) मक्का

(B) जैरूसलम

(C) वाराणसी

(D) इनमें से सभी

Which of the following is a cultural town?

(A) Mecca

(B) Jerusalem

(C) Varanasi

(D) All of these

त्तर- (D) इनमें से सभी

55. सड़क के सहारे किस प्रतिरूप की बस्ती मिलती है?

(A) गोलाकार

(B) रेखीय

(C) आयताकार

(D) सीढ़ीनुमा

Which pattern of settlement is found along a road?

(A) Circular

(B) Linear

(C) Rectangular

(D) Terraced

उत्तर- (B) रेखीय

56. मेगालोपोलिस का अर्थ होता है

(A) मिलियन सिटी

(B) सन्नगर

(C) मेगा सिटी

(D) विशाल नगर

Megalopolis means

(A) Million city

(B) Conurbation

(C) Mega city

(D) Great city

उत्तर- (C) मेगा सिटी

57. निम्न में से कौन खनन नगर नहीं है?

(A) झरिया

(B) रानीगंज

(C) खेतड़ी

(D) पटना

Which of the following is not a mining town?

(A) Jharia

(B) Raniganj

(C) Khetri

(D) Patna

उत्तर- (D) पटना

58. सिंगरेनी है

(A) राजधानी नगर

(B) खनन नगर

(C) पर्यटक नगर

(D) इनमें से कोई नहीं

Singareni is

(A) Capital town

(B) Mining town

(C) Tourist town

(D) None of these

उत्तर- (B) खनन नगर

59. रबी फसल की बोआई कब होती है?

(A) अक्टूबर-नवम्बर

(B) मार्च-अप्रैल

(C) जून-जुलाई

(D) इनमें से कोई नहीं

When is Rabi crop sown?

(A) October-November

(B) March-April

(C) June-July

(D) None of these

त्तर- (A) अक्टूबर-नवम्बर

60. गेहूँ फसल उदाहरण है

(A) रबी का

(B) खरीफ का

(C) जायद का

(D) इनमें से सभी

Wheat crop is an example of

(A) Rabi

(B) Kharif

(C) Zaid

(D) All of these

उत्तर- (A) रबी का

61. चावल उत्पादन में अग्रणी राज्य है

(A) केरल

(B) गोवा

(C) महाराष्ट्र

(D) पश्चिम बंगाल

The leading state in rice production is

(A) Kerala

(B) Goa

(C) Maharashtra

(D) West Bengal

उत्तर- (D) पश्चिम बंगाल

62. कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य है

(A) गुजरात

(B) झारखंड

(C) बिहार

(D) ओडिशा

The leading state in cotton production is

(A) Gujarat

(B) Jharkhand

(C) Bihar

(D) Odisha

उत्तर- (A) गुजरात

नोट:  गुजरात कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है।

63. निम्न में से किसमें टैनिन पाई जाती है?

(A) चाय

(B) कॉफी

(C) गन्ना

(D) कपास

Tannin is found in which of the following?

(A) Tea

(B) Coffee

(C) Sugarcane

(D) Cotton

उत्तर- (A) चाय, (B) कॉफी

64. पृथ्वी पर कुल जल का कितना प्रतिशत भाग अलवणीय जल है?

(A) 2 प्रतिशत

(B) 3 प्रतिशत

(C) 4 प्रतिशत

(D) 1 प्रतिशत

What percentage of total water on the earth is fresh water P

(A) 2 per cent

(B) 3 per cent

(C) 4 per cent

(D) 1 per cent

त्तर(B) 3 प्रतिशत

65. निम्न में से कौन धात्विक खनिज है?

(A) लोहा

(B) मैंगनीज

(C) ताँबा

(D) इनमें से सभी

Which of the following is a metallic mineral?

(A) Iron

(B) Manganese

(C) Copper

(D) All of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी

66. बैलाडीला प्रसिद्ध है

(A) लौह अयस्क के लिए

(B) कोयला के लिए

(C) ताँबा के लिए

(D) अभ्रक के लिए

Bailadila is famous for

(A) Iron ore

(B) Coal

(C) Copper

(D) Mica

त्तर- (A) लौह अयस्क के लिए

67. गुरुमहिसानी खान किस खनिज से सम्बन्धित है?

(A) लौह अयस्क

(B) कोयला

(C) बॉक्साइट

(D) ताँबा

Gurumahisani mine is associated with which mineral?

(A) Iron ore

(B) Coal

(C) Bauxite

(D) Copper

उत्तर-  (A) लौह अयस्क

68. बॉक्साइट उत्पादन में अग्रणी राज्य है

(A) ओडिशा

(B) गोवा

(C) असम

(D) कर्नाटक

The leading state in Bauxite production is

(A) Odisha

(B) Goa

(C) Assam

(D) Karnataka

उत्तर- (A) ओडिशा

69. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) सौर ऊर्जा

Which of the following is a renewable source of energy ?

(A) Coal

(B) Petroleum

(C) Natural Gas

(D) Solar Energy

उत्तर- (D) सौर ऊर्जा

70. कलपक्कम किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

Kalpakkam is in which state?

(A) Tamil Nadu

(B) Kerala

(C) Gujarat

(D) Karnataka

उत्तर- (A) तमिलनाडु

खंड- ब /Section- B 

Short Answer Type 2uestions

 लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उत्तरीय हैं । किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।

10 x 2 = 20

Question Nos. 1 to 20 are Short Answer Type. Answer any 10 questions. Each question carries 2 marks.

10 x 2 = 20

1 भूमध्यसागरीय कृषि के महत्व को लिखिए।

Write the significance of mediterranean agriculture.

उत्तर-  भूमध्यसागरीय कृषि के महत्व- भूमध्यसागरीय कृषि क्षेत्र को ‘विश्व के बागानों’ की भूमि के नाम से पुरे विश्व में जाना जाता है। यह क्षेत्र रसीले फलों के लिये विश्व विख्यात है जिसमें संतरा, नींबू, सीट्रोंन, अंगूर, जैतून, अंजीर इत्यादि प्रमुख रूप से पाए जाने वाले फल हैं। इन्हीं क्षेत्रों से सिट्रस फलों के कुल वैश्विक निर्यात का लगभग 70 प्रतिशत भाग निर्यात होता है।

2. ऊर्जा के दो अनवीकरणीय स्रोतों का उल्लेख कीजिए।

Mention two non-renewable sources of energy.

उत्तर- ऊर्जा के दो अनवीकरणीय स्रोत- कोयला, पेट्रोलियम।

3. आयु संरचना का क्या महत्व है?

What is the importance of age structure?

उत्तर- आयु संरचना के द्वारा किसी भी देश में निवास करने वाले  विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की संख्या को प्रदर्शित किया जाता है। जनसंख्या संघटन का यह एक महत्वपूर्ण सूचक है, क्योंकि 15 से 59 आयु वर्ग के बीच जनसंख्या का बड़ा आकार एक विशाल कार्यशील जनसंख्या को इंगित करता है। 

4. आर्थिक भूगोल के दो उप-क्षेत्रों के नाम लिखिए।

Name two sub-fields of economic geography.

उत्तर- आर्थिक भूगोल के दो उप-क्षेत्रों के नाम- संसाधन भूगोल, कृषि भूगोल, उद्योग भूगोल, पर्यटन भूगोल, इत्यादि।

5. शुष्क कृषि क्या है?

What is dry farming?

उत्तर- शुष्क कृषि- वैसा क्षेत्र जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 75 सेमी० से कम होती है, वहाँ की जाने वाली खेती को शुष्क कृषि कहा जाता है। यह कृषि प्राय: शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क भाग में की जाती है। पंजाब से लेकर तमिलनाडु तक शुष्क कृषि की एक सतत् पेटी है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के आंतरिक भाग, कर्नाटक के पठारी भाग, तेलंगाना व रायलसीमा तथा तटीय भाग को छोड़कर पूरा तमिलनाडु इसमें शामिल है।

6. प्रवास के दो प्रतिकर्ष कारकों का उल्लेख कीजिए।

Mention two push factors of migration.

उत्तर- प्रवास के प्रतिकर्ष- वे सभी कारक जो किसी स्थान पर जनसंख्या को बसने के लिए आकर्षित नहीं करता हो उसे प्रवास के प्रतिकर्ष कारक कहते है। जैसे – बेरोजगारी, रहन-सहन की निम्न दशाएं, राजनीतिक उपद्रव, प्रतिकूल जलवायु, प्राकृतिक विपदाएँ, महामारीयाँ तथा सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन इत्यादि।

7. उत्तर भारत के दो लौह इस्पात उद्योग केन्द्रों के नाम लिखिए।

Name two centres of iron and steel industry of north India.

उत्तर- उत्तर भारत के दो लौह इस्पात उद्योग केन्द्रों के नाम-

(i) कुल्टी (आसनसोल, पश्चिम बंगाल) में बंगाल आयरन वर्क्स (BIW) 

(ii) झारखण्ड में अवस्थित बोकारो स्टील प्लांट 

8. भू-निम्नीकरण के दो कारणों का उल्लेख कीजिए।

Mention two causes of land degradation.

उत्तर- भू-निम्नीकरण के दो कारण-

(i) मानवीय कारण- वनोन्मूलन, अति पशुचारण, रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग।

(ii) प्राकृतिक कारण- वर्षा दोहन, भूस्खलन और बाढ़।

9. प्रदूषण तथा प्रदूषकों में क्या अन्तर है?

What is the difference between pollution and pollutants?

उत्तर- प्रदूषण व प्रदूषक में अन्तर- पर्यावरण की प्राकतिक संरचना एवं सन्तुलन में उत्पन्न अवांछनीय परिवर्तन को प्रदूषण कहा जाता हैं। दूसरी ओर प्रदूषक वे अनुपयोगी पदार्थ हैं जो अनुचित मात्रा में उपस्थित होकर प्रदूषण के लिए उत्तरदायी होते है, वे प्रदूषक कहलाते हैं।

10. भारत के दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के नाम लिखिए।

Name two international airports of India.

उत्तर- भारत के दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के नाम- 

(i) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- दिल्ली

(ii) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- मुंबई

11. जनसंख्या संघटन क्या है?

What is pupulation composition?

उत्तर- किसी राज्य अथवा देश में निवास करने वाली कुल जनसंख्या में स्त्रियों एवं पुरुषों की संख्या, लिंगानुपात, आयु-वर्ग संरचना, व्यवसाय, शिक्षा का स्तर, जीवन-प्रत्याशा के जनांकिकीय विशेषताओं को जनसंख्या संघटन कहते हैं।

12. निश्चयवाद और संभववाद के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिए।

Differentiate between determinism and possibilism.

उत्तर-निश्चयवाद और संभववाद के बीच अन्तर- मानव और प्रकृति के बीच में सदियों से संतुलन का संबंध रहा है। लेकिन भूगोल में कुछ ऐसे विचारधारा विकसित हुए हैं जिसके तहत कुछ विद्वान प्रकृति को श्रेष्ठ मानते हैं जबकि कुछ विद्वान मानव को श्रेष्ठ मानते हैं। वैसी विचारधारा जिसमें प्रकृति को श्रेष्ठ माना गया है वैसी विचारधारा को नियतिवाद से संबोधित करते हैं और जिसमें मानव को श्रेष्ठ माना गया है वैसी विचारधारा को संभववाद से संबोधित करते हैं।

13. मेगा सिटी क्या है?

What is mega city?

उत्तर- मेगा सिटी – वैसे शहर जिसकी आबादी 10 मिलियन से अधिक हैं। मेगासिटी की विशेषताओं में जनसंख्या, बड़े सतह क्षेत्र और व्यापक परिवहन प्रणालियाँ शामिल हैं। मेगासिटी का एक अच्छा उदाहरण जापान में टोक्यो है, जिसकी महानगरीय आबादी लगभग 32 मिलियन है।

14. वर्षा जल संग्रहण तकनीक क्या है?

What is rainwater harvesting technique?

उत्तर- सतह से वर्षा जल को इकट्‌ठा करना बहुत ही असरदार और पारंपरिक तकनीक है। इससे छोटे तालाबों, भूमिगत टैंकों, बाँध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है। भूमिगत पुनर्भरण तकनीक जल संग्रहण का एक नया तरीका है। इसे कुआँ खोदकर गड्‌ढा, खाई, हैंडपम्प और कुएँ को दोबारा चार्ज करके किया जा सकता है।

15. भारत के चार ताँबा उत्पादक केन्द्रों का उल्लेख कीजिए।

Mention four copper producing centres of India.

उत्तर- भारत के चार ताँबा उत्पादक केन्द्र-

(i) बालाघाट (मध्य प्रदेश)

(ii) खेतड़ी (राजस्थान)

(iii) सिंहभूमि (झारखण्ड)

(iv) हजारीबाग (झारखण्ड)

16. भारत के चार सूती वस्त्र उद्योग केन्द्रों के नाम लिखिए।

Name four cotton textile industry centres of India.

उत्तर- भारत के चार सूती वस्त्र उद्योग केन्द्रों के नाम-

(i) अहमदाबाद, 

(ii) मुंबई, 

(iii) शोलापुर, 

(iv) नागपुर और इंदौर-उज्जैन हैं।

17. मानव विकास से आप क्या समझते हैं?

उत्तर- मानव में होने वाले गुणात्मक व धनात्मक बढ़ोतरी को ही मानव विकास कहा जाता है। मानव विकास स्वास्थ्य, भौतिक पर्यावरण से लेकर आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्वतंत्रता तक सभी प्रकार के मानव विकल्पों को सम्मिलित करते हुए लोगों के विकल्पों में विस्तार और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा सशक्तिकरण के अवसरों में वृद्धि की प्रक्रिया है।

18. ऋणात्मक व्यापार संतुलन क्या है?

उत्तर- यदि किसी देश का आयात मूल्य, उसके निर्यात मूल्य से अधिक होता हो तो उस देश का व्यापार संतुलन ऋणात्मक अर्थात् प्रतिकूल कहलाता है। ऋणात्मक व्यापार संतुलन से देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ता है और यह वित्तीय संचय की समाप्ति को अभिप्रेरित करता है।

19. मानव भूगोल को परिभाषित कीजिए।

उत्तर- मानव भूगोल, मानव विकास के विभिन्न चरणों में उस पर पड़ने वाले भौगोलिक प्रभाव का आदर्श अध्ययन है।  अर्थात मानव भूगोल, मानव और उसके भौतिक वातावरण के संबंधों का संपूर्ण अध्ययन करता है।

     दूसरे शब्दों में मानव भूगोल वह विज्ञान है जिसमें मनुष्य तथा वातावरण के पारस्परिक संबंधों का क्षेत्रीय आधार पर अध्ययन किया जाता हैं।

20. अशोधित मृत्यु दर की गणना कैसे की जाती है?

उत्तर- अशोधित मृत्यु दर की गणना निम्नलिखित सूत्र से ज्ञात की जाती है-

अशोधित मृत्यु दर= किसी वर्ष विशेष में मृतकों की संख्या ⁄ उस वर्ष के मध्य में अनुमानित जनसंख्या ×1000



दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

Long Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 21 से 26 दीर्घ उत्तरीय हैं। किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित हैं। 3 x 5 = 15

Question Nos. 21 to 26 are Long Answer Type. Answer any three questions. Each question carries 5 marks. 3 x 5-15

21. जनांकिकीय संक्रमण की तीन अवस्थाओं की विवेचना कीजिए।

Discuss the three stages of demographic transition.

उत्तर-  जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन थॉम्पसन एवं नॉटेस्टीन द्वारा किया गया था। इस सिद्धांत का उपयोग किसी क्षेत्र की जनसंख्या के वर्णन तथा भविष्य की जनसंख्या के पूर्वानुमान के लिए किया जा सकता है। इस सिद्धांत से हमें पता चलता है कि जैसे ही ग्रामीण समाज खेतिहर और अशिक्षित अवस्था से उन्नति करके नगरीय औद्योगिक और साक्षर बनता है तो किसी प्रदेश की जनसंख्या उच्च जन्म और निम्न जन्म व निम्न मृत्यु में परिवर्तित होती है। यह परिवर्तन मुख्यतः तीन अवस्थाओं में होते हैं जिन्हें सामूहिक रूप से जनांकिकीय चक्र के रूप में जाना जाता है।:-

(क) प्रथम अवस्था- 

        उच्च जन्म दर तथा उच्च मृत्यु दर इस अवस्था की प्रमुख विशेषता है। जनसंख्या वृद्धि धीमी होती है और अधिकांश लोग खेती में कार्यरत होते हैं। यहाँ बड़े परिवारों को परिसंपत्ति माना जाता है। जीवन-प्रत्याशा निम्न होती है। अधिकांश लोग अशिक्षित होते हैं और उनके प्रौद्योगिकी स्तर निम्न होते हैं। 200 वर्ष पूर्व विश्व के लगभग सभी देश इसी अवस्था में थे। जैसे- बांग्लादेश, वर्षा वानों के आदिवासी इत्यादि।

(ख) द्वितीय अवस्था-

      इस अवस्था में जन्म दर उच्च रहती है परंतु मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आती है। स्वास्थ्य संबंधी दशाओं व स्वच्छता में सुधार के साथ मृत्यु दर में कमी आती है। इस अंतर के परिणामस्वरूप जनसंख्या में विस्फोटक वृद्धि होती है। जैसे- पेरू, श्रीलंका, केन्या आदि देश इस अवस्था से गुजर रहे हैं।

(ग) तृतीय अवस्था-

        इस अवस्था में जन्म दर में तेजी से कमी आती है साथ ही मृत्यु दर भी धीरे-धीरे घटती जाती है। इस प्रकार इस अवस्था में जनसंख्या वृद्धि दर या तो स्थिर हो जाती है या मन्द गति से बढ़ती है। जनसंख्या नगरीय और शिक्षित हो जाती है तथा उसके पास तकनीकी ज्ञान होता है। ऐसी जनसंख्या विचार पूर्वक परिवार के आकार को नियंत्रित करती है। जैसे- जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, इत्यादि।

22. रोपण कृषि की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।

Describe the characteristics of plantation agriculture.

उत्तर- रोपण कृषि के मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित है-

◆ इसमें कृषि क्षेत्र का आकार बहुत विस्तृत होता है।

◆ इसमें अधिक पूँजी निवेश की आवश्यकता होती है।

◆ इसमें उच्च प्रबंधन एवं तकनीकी आधार एवं वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग किया जाता है।

◆ यह एक फसली कृषि है जिसमें किसी एक फसल के उत्पादन पर ही सकेंद्रण किया जाता है।

◆ इसमें सस्ते श्रमिक एवं यातायात की सुविधा भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है।       

       यूरोपीय लोगों ने विश्व के अनेक भागों का औपनिवेशीकरण किया तथा कृषि के कुछ अन्य रूपों की शुरुआत की जैसे रोप कृषि, जो कि वृहद स्तरीय लाभोन्मुख उत्पादन प्रणाली है। यूरोपीय उपनिवेशों ने अपने अधीन उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में चाय, कॉफी, कोको, रबड़, कपास, गन्ना, केले एवं अन्नानास की पौधे लगाई।

23. कार्यों के आधार पर नगरों को वर्गीकृत कीजिए।

Classify cities on the basis of functions.

उत्तर- वह अधिवासीय क्षेत्र जहाँ मानव सामूहिक रूप से अधिवास करता है, उस स्थान को बस्ती से सम्बोधित करते हैं। अगर किसी भी बस्ती की 2/3 जनसंख्या द्वितीयक तथा तृतीयक कार्यों में संलग्न हो तो वैसी बस्ती को नगरीय बस्ती से सम्बोधित करते हैं। द्वितीयक एवं तृतीयक कार्य भी कई प्रकार होते हैं। उन कार्यों के आधार पर नगरों का वर्गीकरण करना एक जटिल कार्य है। 

      कार्यों के आधार पर भारतीय नगरों को सात वर्गों में बाँटा जा सकता  है। जैसे:-

(i) उत्पादन नगर- वैसे नगर जहाँ पर मुख्य रूप से उत्पादन का कार्य किया जाता है। जैसे- बरौनी, झरिया, जमशेदपुर, रावतभाटा।

(ii) व्यापारिक नगर- ऐसे नगर जहाँ पर व्यापारिक कार्य प्रमुख रूप से किये जाते हैं। जैसे- मुम्बई।

(iii) राजनीतिक या प्रशानिक नगर- वैसे नगर जहाँ पर मुख रूप से राजनीतिक एवं प्रशासनिक कार्य किये जाते हैं। जैसे- भारत के सभी राजधानी नगर।

(iv) सांस्कृतिक नगर- प्राचीन काल से ही भारत में मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर इत्यादि के इर्द-गिर्द सांस्कृतिक नगरों का विकास होता रहा है। जैसे- प्रयागराज, अयोध्या, नालंदा।

(v) मनोरंजनात्मक नगर- वैसे  नगर जहाँ प्राथमिक रूप से मनोरंजन के कार्य सम्पादित किये जाते हैं जो कई प्रकार के होते हैं। जैसे- मुम्बई का जुहू बिच, दार्जलिंग, माऊण्ट आबू।

(vi) परिवहन नगर-  ऐसे नगरों में परिवहन का कार्य मुख्य रूप से किया जाता है। जैसे:- डायमण्ड हार्बर, काल्का, पोर्ट द्वार (उतराखण्ड)

(vii) मिश्रित नगर- ऐसे नगरों में कई कार्य संपादित किये जाते हैं। कार्यों के आधार पर उन नगरों का पहचान कठिन हैं। वैसे नगर को मिश्रित नगर कहते है। उदा०- भारत के सभी महानगर इसके सर्वोत्तम उदाहरण है।

24. ध्वनि प्रदूषण पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

Write a short note on noise pollution.

उत्तर- ध्वनि प्रदूषण मानव जीवन के लिए एक गंभीर समस्या पैदा कर रही है। यह मानव शांतिपूर्ण जीवन को काफी प्रभावित करता है। यह मानसिक तनाव, नींद की कमी, सुनने की क्षमता का गिरना और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता जा रहा है। सड़कों पर यातायात, शोर्ट्रैक्टर, मशीनरी, औद्योगिक क्षेत्र और जनसंख्या के बढ़ने के कारण ध्वनि प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 

    हमें ध्यान देना चाहिए कि ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए हमें सभी संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए। इसके अलावा, हमें शोर कम करने के लिए शोर के स्रोतों को संगठित करने और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हमें अपनी व्यक्तिगत संगठन और समुदाय के साथ मिलकर ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ लड़ना चाहिए। सुरक्षित, शांत और स्वस्थ माहौल के लिए हमारे लिए आवाज़ का संरक्षण महत्वपूर्ण है। 

25. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में स्वेज नहर मार्ग के महत्व का वर्णन कीजिए।

Describe the importance of Suez Canal route in international trade.

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय नहर विश्व की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण जहाजी नहर है जो भूमध्यसागर को लाल सागर होते हुए अरब सागर से जोड़ने का काम करती है। 160 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण कार्य 1869 में पूरा हुआ। यहाँ से प्रतिदिन लगभग 100 जहाज गुजरते है। यहाँ से जहाजों को गुजरने से 10 से 12 घण्टे का समय लगता है। मिस्र सरकार के नियंत्रण वाले इस नहर के भूमध्यसागर तट पर पोर्ट सईद और लाल सागर तट पर स्वेज बंदरगाह की स्थिति है।

    स्वेज नहर व्यापारिक दृष्टि से यूरोप के विकसित एवं एशिया के विकासशील देशों के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करती है। वास्तव में यह नहर विश्व के मध्य से होकर गुजरती है। परिणामस्वरूप इससे यूरोपीय देश, पूर्वी अफ्रीकी देश, दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश लाभान्वित है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का लगभग 20% भाग इस नहर मार्ग से संपादित होता है। यही नहीं, इस नहर के बन जाने से कई देशों के मध्य दूरी में काफी कमी आई है। इस नहर मार्ग से यूरोप को पेट्रोलियम, चाय, कपास, रबड़, टीन, खजूर, रेशम सागौन, मसाला, तंबाकू, ऊन, गेहूँ, मांस तथा फल और एशिया को वस्त्र, रसायन, मशीनरी, कागज, मोटरकार तथा उर्वरक की आपूर्ति होती है।

26. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए:

(A) भिलाई

(B) पानीपत

(C) लखनऊ

(D) हरिद्वार

(E) सोन नदी।

Draw a map of India and show the following:

(A) Bhilai

(B) Panipat

(C) Lucknow

(D) Haridwar

(E) Son River.

उत्तर-



Read More:-

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भूगोल का सम्पूर्ण प्रश्नोत्तर

(खण्ड 1: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत)

Part 1: Principal of Human Geography
बिहा बोर्ड कक्षा 12वीं के भूगोल का सम्पूर्ण प्रश्नोत्तर
(खण्ड 2: भारत- लोग और अर्थव्यवस्था)
Part 2: India- People and Economy

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER सम्पूर्ण हल सहित (बिहार बोर्ड भूगोल 12वीं कक्षा)

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home