5. भौगोलिक सूचना तंत्र क्या है
5. भौगोलिक सूचना तंत्र क्या है
भौगोलिक सूचना तंत्र⇒
भौगोलिक सूचना तंत्र भौगोलिक आँकड़ों एवं सूचनाओं के संग्रहण, विश्लेषण और मानचित्रण का एक कम्प्यूटर आधारित तकनीक है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में सूचना तकनीक (IT) कहते हैं।
⇒ भूगोलवेत्ता मार्बल ने इसे परिभाषित करते हुए कहा “GIS क्षेत्रीय सूचना संग्रहण, विश्लेषण एवं प्रदर्शन का एक तंत्र है।”
⇒ क्लार्क महोदय ने कहा है कि “भौगोलिक सूचना तंत्र विभिन्न सूचनाओं के एकत्रीकरण, संग्रहण, विश्लेषण और प्रदर्शन का कम्प्यूटर आधारित तंत्र है।”
⇒ गुडचाइल्ड के अनुसार “GIS विभिन्न क्षेत्रीय सूचनाओं का भौगोलिक तथ्यों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने वाला एक उन्नत तकनीक है।”
⇒ GIS भूगोल, भूविज्ञान, मानचित्रकला, सुदूर संवेदन तकनीक, वायु फोटोग्राफी, सर्वेक्षण, सांख्यिकी और कम्प्यूटर विज्ञान से संबंधित एक समेकित तकनीक है।
भौगोलिक सूचना तंत्र का उद्देश्य
(1) विभिन्न प्रकार के भौगोलिक आकड़ों का संग्रहण, विश्लेषण और प्रदर्शन किया जाता है।
(2) सूचनाओं को विश्लेषित कर उसे आसान बनाता है।
(3) आकड़ों के विश्लेषण के आधार पर नियोजन तथा निर्णय की प्रक्रिया को अधिक तार्किक और वैज्ञानिक बनाता है।
(4) कम्प्यूटर आधारित समन्वित तकनीक की उपलब्धता से समय और धन की बचत करता है।
भौगोलिक सूचना तंत्र के प्रयोग के क्षेत्र
(1) यह सम्पति मानचित्र, परिवहन मानचित्र बनाने में उपयोगी है।
(2) यह कृषि, उद्योग, नगर स्थानीकरण में मदद करता है।
(3) विभिन्न दुर्घटनाओं का मानचित्रण कर सकते है।
(4) जनसंख्या का मानचित्रण एवं विश्लेषण कर सकते है।
(5) भूमि उपयोग के नियोजन एवं प्रबंधन में मदद करता है।
(6) पर्यावरण के विश्लेषण में मदद करता है।
(7) धरातल के स्वरूप का विश्लेषण करता है।
(8) GIS कम्प्यूटर रूपीय यंत्र के माध्यम से संचालित होता है। इसे डडले स्टाम्प ने भौगोलिक सूचना तंत्र का सुनहला बछड़ा (Golden Caw) कहा है।
जब कई कम्प्यूटर आपस में तार या किसी अन्य युक्ति से जुड़ जाते है तो उसे Network या Internet (इंटरनेट) कहते हैं।
मोटे तौर पर कम्प्यूटर के सभी सामाग्री को दो भागों में बाँटते है:-
(1) हार्डवेयर
(2) सॉफ्टवेयर
(1) हार्डवेयर
प्रमुख हार्डवेयर उपकरण:-
(i) डिक्स ड्राइव
(ii) डिजिटर
(iii) प्लॉटर
(iv) स्कैनर,
(v) भ्यूजुअल डिस्प्ले यूनिट
(vi) की बोर्ड
(vii) माउस
(viii) वेब कैमरा
(ix) CPU
(x) मोडेम
(1) पेन ड्राइव
(2) सॉफ्टवेर
भौगोलिक रेखाचित्रण एवं मानचित्रण के लिए कई सॉफ्टवेयर बाजार में उपलब्ध है। जैसे-
(i) SYMVV
(ii) RGRIG
(iii) SYMAP
(iv) LOTUS
(v) HG
(vi) BASIC
(vii) ILWLS
(viii) ANCVIEW
(ix) OSIRIS
नोट: CPU = सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
ALU = अर्थमेटिक लोजिक यूनिट
TALLY = यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग वाणिज्य के क्षेत्र में किया जाता है।
फोरटन और C++ = ये दोनों ऐसे Software है जिसका प्रयोग व्यापार एवं वाणिज्य में किया जाता है।
पास्कल= वैज्ञानिक विषयों के अध्ययन हेतु प्रयुक्त होता है।
फोटोसॉफ्ट= इसमें चित्र बनाने का कार्य होता है।
Read More:
- 1.Cartography / मानचित्रावली
- 2. मानचित्र के प्रकार
- 3. मानचित्र प्रक्षेपों का वर्गीकरण
- 4. प्रमुख भौगोलिक यंत्र
- 5. भौगोलिक सूचना तंत्र क्या है?
- 6.भूगोल में मापनी एवं मापनी के प्रकार
- 7. मानचित्र का विवर्धन एवं लघुकरण
- 8. मानचित्र प्रक्षेप (Map Projection)
- 9. शंकु प्रक्षेप (Conical Projection)
- 10. बोन तथा बहुशंकुक प्रक्षेप (Bonne’s and Polyconic Projection)
- 11. बेलनाकार प्रक्षेप (Cylindrical Projection)
- 12. Zenithal Projection (खमध्य प्रक्षेप)
- 13. Mercator’s Projection (मर्केटर प्रक्षेप)
- 14. गॉल प्रक्षेप (Gall Projection)
- 15. मर्केटर एवं गॉल प्रक्षेप में तुलना (Comparison Between Mercator’s and Gall Projection)
- 16. रूढ़ प्रक्षेप, मॉलवीड प्रक्षेप, सिनुस्वायडल प्रक्षेप
- 17. विकर्ण तथा वर्नियर स्केल (Vernier and Diagonal Scale)
- 18. आलेखी / रैखिक विधि (Graphical or Linear Method)
- 19. आरेख का प्रकार एवं उपयोग /Diagram: Types & uses
- 20. हीदरग्राफ, क्लाइमोग्राफ, मनारेख और अरगोग्रफ
- 21. जनसंख्या मानचित्र के प्रकार एवं प्रदर्शन की विधियाँ