22. प्रमुख सममान रेखाएँ
22. मानचित्रों पर दर्शाएँ जाने वाली प्रमुख सममान रेखाएँ
प्रमुख सममान रेखाएँ⇒
सममान रेखाएँ या आइसोप्लेथ (Isopleth):- मानचित्रों पर किसी वस्तु के समान मूल्य या घनत्व वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएँ को सममान रेखाएँ कहा जाता है। जैसे- समताप रेखा, सममेघ रेखा, समवर्षा रेखा, समदाब रेखा इत्यादि।
(नोट : सम = बराबर, मान = मूल्य अर्थात मानचित्र पर किसी तत्व या वस्तु के समान मूल्य / घनत्व)
मानचित्रों पर दर्शाएँ जाने वाली प्रमुख सममान रेखाएँ:
1. आइसोनीफ (Isonif)⇒ समान हिम वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को आइसोनीफ कहते है।
2. सममेघ रेखा या आइसोनेफ (Isoneph)⇒ समान मेघ आच्छादन वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को आइसोनेफ कहते है।
3. आइसो बाथ (Isobath)⇒ समुद्र के अंदर समान गहराई वाले स्थानों को मिलाकर खींचे जाने वाली रेखा को आइसो बाथ कहते है।
4. आइसो ब्रांट (Isobront)⇒ एक समान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
5. समपवनवेग रेखा या आइसोटैक (Isotach)⇒ मौसम मानचित्र पर पवन की समान गति वाले स्थानों को मिलाकर खींची गई रेखा।
6. समताप रेखा (Isotherm)⇒ समान तापमान वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
7. आइसोपैच (Isopach)⇒ हिमानी अथवा चट्टानों के समान मोटाई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
8. समकाल रेखा या आइसोक्रोन (Isochrone)⇒ किसी बिंदु से एक समान समय में तय कि गई दूरी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
9. समदिक्पाती रेखा (Isogone)⇒ समान चुंबकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
10. समलवणता रेखा (Isohaline)⇒ समुद्री जल में खारेपन की समान मात्रा मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
11. आइसोरेमे (Isoraime)⇒पाला गिरने की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
12. आइसोस्टेड (Isostade)⇒ समान अधिवासीय संख्या को मिलाने वाली रेखा।
13. समभूकंपीय (Isoseismal)⇒ भूकंपीय तीव्रता की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
14. सहभूकंप रेखा या होमोसिस्मल (Homoseismal) ⇒ भूकंप के एक ही समय आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
15. आइसोथेरे (Isothere)⇒ ग्रीष्मकाल के समान तापमान वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
16. समदाब रेखा (Isobars)⇒ समान वायुदाब वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
17. इसालोबार (Isallobar)⇒ एक विशिष्ट अवधि में वायुमंडलीय दबाव में होने वाले समान परिवर्तन के स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
18. आइसोहेल (Isohel)⇒ सूर्य के प्रकाश की समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
19. समोच्च रेखा या आइसोहाइप (Contour lines or Isohypes)⇒ समुद्र तल से समान ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
20. आइसोपाइकनिक (Isopycnic)⇒ मानव जनसंख्या के समान घनत्व वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
21. आइसोकाइनेटिक (Isokinetic)⇒ समान पवन वेग के स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
22. समवर्षा रेखा (Isohytes)⇒ वर्षा की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
23. आइसोमेर (Isomer)⇒ वर्षा की वार्षिक मात्रा की प्रतिशत के रूप में व्यक्त की जाने वाली उसकी औसत मासिक मात्रा के स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
24. आइसोपाथ (Isopath)⇒ भूगर्भिक अथवा भू भौतिक परत की समान मोटाई वाले बिंदुओं को मिलाने वाली रेखा।
25. आइसोसिस्ट (Isoseist)⇒ समान भूकंपीय लहरों को एक समय में ही अनुभव करने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
26. आइसोटालेंटोज (Isotalantose)⇒ औसत मासिक तापांतर की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
27. आइसोइकेते (Isoikete)⇒ लोगों के रहने योग्य निवास की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
28. आइसोफीन (Isophene)⇒ समान मौसमी घटनाओं को दर्शाने वाली रेखा।
29. आइसोथर्मो बाथ (Isothermobath)⇒ सागरीय जल की गहराई के अनुसार समान ताप वाले बिंदुओं को मिलाने वाली रेखा।
30. आइसोचाइम (Isochime)⇒ औसत शीत की तापमान की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
31. आइसोफाइट (Isophite) ⇒ वनस्पतियों की समान ऊंचाई अथवा समान ऊंचाई वाले वनस्पति के स्तरों को मिलाने वाली रेखा।
32. आइसोप्रैक्ट (Isopract)⇒ मानव जनसंख्या के समान वितरण वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
1. मानचित्र पर बनायी गई वे रेखाएँ जो समुद्र से बराबर ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाते हैं, क्या कहलाती है?
(a) आइसोबार
(b) आइसोथर्म
(c) आइसोटोप
(d) कन्टूर
2. मानचित्र पर वर्षा का वितरण दिखाने के लिए किस रेखा का प्रयोग किया जाता है?
(a) आइसोहाइट
(b) आइसोथर्म
(c) आइसोबार
(d) आइसोहेलाइन
3. सामान जनसंख्या घनत्व वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएँ है-
(a) आइसोप्रैक्ट
(b) आइसोडोपेन
(c) आइसोटैक
(d) आइसोपाइक्निक
4. महासागरीय एवं सागरीय भागों में लवणता की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) आइसोबाथ
(b) आइसोहेल
(c) आइसोसैलाइन
(d) आइसोहैलाइन
5. समान मेघाच्छन्नता को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोनिफ
(b) आइसोनेफ
(c) आइसोराइम
(d) आइसोफेन
6. समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोबाथ
(b) आइसोब्राण्ट
(c) आइसोगोनल
(d) आइसोक्रोन
7. आइसोथर्म नामक रेखाएँ मानचित्र पर उन स्थानों को दर्शाने के लिए बनायी जाती है जहाँ पर-
(a) एकसमान तापमान रहता है
(b) एकसमान दबाब रहता है
(c) एकसमान लवणता रहती है
(d) एकसमान उँचाई होती है
8. आइसोबार (Isobar) मानचित्र पर उन स्थानों को दर्शाने के लिए खींची गई रेखाएँ हैं, जहाँ पर-
(a) एक जैसा वायुमंडलीय दाब हैं
(b) एक जैसा तापमान है
(c) एक जैसा ऊँचाई है
(d) एक जैसा लवणता है
9. आइसोहेल (Isohel) रेखाओं द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है?
(a) समान वर्षा
(b) समान धूप
(c) समान ऊँचाई
(d) समान हिमपात
10. विश्व मानचित्र पर एक ही समदिकपाती रेखा पर स्थित दो स्थानों पर समान होगा-
(a) भू-प्रदूषण
(b) भूकम्पीय क्रिया
(c) मेघाच्छादन
(d) चुम्बकीय विचलन
11. एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोसीस्मल
(b) आइसोकाइम
(c) आइसोब्राण्ट
(d) आइसोक्लाइन
12. समुद्र के अन्दर समान गहराई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा कहलाती है-
(a) आइसोबार
(b) आइसोबाथ
(c) आइसोथर्म
(d) आइसोक्रोन
13. सूर्यातप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोहेल
(b) आइसोनिफ
(c) आइसोक्रोन
(d) आइसोहाइप
14. समान हिमपात वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएँ क्या कहलाती है?
(a) आइसोनेफ
(b) आइसोहाइट
(c) आइसोनिफ
(d) आइसोब्राण्ट
15. किसी प्रदेश में समान भाषा वाले स्थानों को वर्गीकृत करने वाली सीमा रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोपाइक्निक
(b) आइसोफाइट
(c) आइसोडाइन
(d) आइसोग्लॉस
16. भूकम्पीय तीव्रता की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
(a) आइसोगोनल
(b) होमोसिस्मल
(c) आइसोसिस्मल
(d) आइसोकायनेटिक
17. भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोसिस्मल
(b) होमोसिस्मल
(c) आइसोब्राण्ट
(d) आइसोगोनल
18. महासागरों व सागरों की लवणीयता को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाएँ क्या कहलाती है?
(a) आइसोथर्म
(b) आइसोबार
(c) आइसोहेलाइन
(d) आइसोहाइट
19. आइसोबाथ रेखाएँ प्रदर्शित करती है-
(a) समान वर्षा वाले क्षेत्र
(b) समान बादल वाले क्षेत्र
(c) समान वायुदाब वाले क्षेत्र
(d) समुद्र तल के समान गहराई वाले क्षेत्र
20. मानचित्र में वे रेखाएँ जहाँ दाब सम हो, कहलाती है-
(a) देशान्तर रेखाएँ
(b) अक्षांश रेखाएँ
(c) समदाब रेखाएँ
(d) समस्थानिक
21. मानचित्र पर आइसोहाइप्स रेखाओं द्वारा निम्न में से किसका प्रदर्शन किया जाता है?
(a) समान वर्षा की मात्रा
(b) पवन की समान गति वाले स्थान
(c) मेघाच्छादन के समान क्षेत्र
(d) समुद्रतल से समान ऊँचाई