1. प्रमुख भौगोलिक सिद्धांत एवं उनके प्रतिपादक
1. प्रमुख भौगोलिक सिद्धांत एवं उनके प्रतिपादक
प्रमुख भौगोलिक सिद्धांत एवं उनके प्रतिपादक
⇒ पृथ्वी की उत्पत्ति से सम्बन्धित सिद्धान्त
(1) गैसीय परिकलना/ वायव्य राशि परिकल्पना (Gaseous Hypothesis) @ काण्ट (1755)
(2) निहारिका परिकल्पना (Nebulas Hypothesis) @ लाप्लास (1796)
(3) ग्रहाणु परिकल्पना (Planetesimal Hypothesis) @ चेम्बरलेन (1904)
(4) ज्वारीय परिकल्पना (Tidal Hypothesis) @ जीन्स एवं जेफरीज
(5) युग्म-तारा परिकल्पना (Binary Star Hypothesis of Russell) @ रसैल
(6) सिफीड परिकल्पना (The Cepheid Hypothesis) @ ए. सी. बनर्जी
(7) नवतारा परिकल्पना (Nova Hypothesis) @ हायल एवं लिटिलटन
(8) फान वाइसकर की परिकल्पना (Fon Vaischcer’s Hypothesis) भी पृथ्वी की उत्पत्ति से सम्बंधित है।
(9) अंतर-तारक धूलि परिकल्पना (Inter-Steller Dust Hypothesis) @ ऑटोश्मिड (1943)
(10) विद्युत् चुम्बकीय परिकल्पना (Electro- Magnetic Hypothesis) @ डॉ. अल्फवेन (1942)
(11) बिग-बैंग सिद्धान्त @ ऐ. जार्ज लैमेण्टेर
(12) अद्वैतवादी विचारधारा @ कास्ते द बफन
(13) सतत सृष्टि सिद्धान्त @ थॉमस गोल्ड एवं हर्मन वाण्डी
(14) परिभ्रमण एवं ज्वारीय परिकल्पना @ रासजन
(15) बृहस्पति-सूर्य द्वैतारक परिकल्पना @ ई. एम. ड्रोबीशेवेस्की
⇒ महाद्वीप एवं महासागरीय नितल की उत्पत्ति से सम्बन्धी सिद्धान्त
(1) चतुष्फलक सिद्धान्त (Tetrahedral Theory) @ लोथियन ग्रीन (1857)
(2) लेपवर्थ एवं लव की परिकल्पना भी महाद्वीप एवं महासागरीय नितल की उत्पत्ति से सम्बन्धी है।
(3) महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धान्त (Continental Drift Theory) @ वैगनर (1912)
(4) स्थल सेतु परिकल्पना (Land Bridge Hypothesis) @ ग्रेगरी
(5) संवहन धारा की परिकल्पना @ होम्स
(6) महाद्वीपीय फिसलन की परिकल्पना (Hypothesis of Sliding Continents) @ डैली
(7) पेन्टागोनल डोडिकाहेड्रन सिद्धान्त @ इली डी. ब्यूमान्ट
(8) प्रत्यास्थ-पुनश्चलन सिद्धान्त (Elastic Rebound) @ एच. एफ. रीड
(9) प्लेट विवर्तनिकी (Plate Tectonic) सिद्धान्त @ हैरीहेस
⇒ पृथ्वी के सन्तुलन से सम्बन्धित सिद्धान्त
(1) सर जॉर्ज एयरी की संकल्पना
(2) प्राट की संकल्पना
(3) हेफोर्ड एवं बोबी की संकल्पना
(4) जोली की संकल्पना
(5) आर्थर होम्स की संकल्पना
⇒ भूसन्नति (Geosynclines) से सम्बन्धित सिद्धान्त
(1) हाल व डाना की संकल्पना
(2) हेग की संकल्पना
(3) ईवान्स की संकल्पना
(4) शुशर्ट की संकल्पना
(5) आर्थर होम्स की संकल्पना
⇒ पर्वत निर्माण से सम्बन्धित सिद्धान्त
(1) पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धान्त (Geosynclinal Orogen Theory) @ कोबर
(2) तापीय संकुचन सिद्धान्त (Thermal Contraction) @ जेफरीज
(3) महाद्वीपीय विसर्पण सिद्धान्त / खिसकते महाद्वीप का सिद्धांत @ डैली
(4) रेडियोऐक्टिवता सिद्धान्त या तापीय चक्र सिद्धान्त (Radioactivity Theory) @ जॉली
(5) संवहन तरंग सिद्धान्त (Convection Current Theory) @ होम्स
(6) विचलित चुम्बकत्व की परिकल्पना @ ब्लैकिट
⇒ भू-आकृतियों से सम्बन्धित सिद्धान्त
(1) भौगोलिक चक्र की संकल्पना @ डेविस (1899)
(2) शुष्क अपरदन चक्र की संकल्पना @ डेविस (1905)
(3) कार्स्ट अपरदन चक्र की संकल्पना @ सैण्डर्स (1918)
(4) अपरदन चक्र संकल्पना @ वाल्टर पेंक
(5) परिहिमानी अपरदन चक्र संकल्पना @ पेल्टियर (1950)
(6) पैनप्लेनेशन की संकल्पना @ क्रिकमे
(7) अपघर्षण सिद्धान्त @ मैलट
(8) द्विचक्र सिद्धान्त @ डेविस
(9) भौमजल स्तर सिद्धान्त @ स्विनटर्न
(10) स्थैतिक जल मण्डल सिद्धान्त @ गार्डनर
(11) पेडीप्लेनेशन चक्र की संकल्पना @ एल. सी. किंग
(12) ढाल प्रतिस्थापन की परिकल्पना @ वाल्टर पैक
(13) पहाड़ी ढाल चक्र (Hill Slope Cycle) सिद्धान्त @ एल. सी. किंग
(14) प्रगामी सरिता अपहरण (Progressive Piracy Theory) का सिद्धान्त @ एच. डी. भाम्पसन
(15) चादरी बाढ़ (Sheet Flood) सिद्धान्त @ डब्ल्यू. जे. मेगी
(16) सवाना अपरदन चक्र @ पफ तथा टामस
(17) हिमनदीय अपरदन का सिद्धान्त @ दी मार्तोनी
(18) वर्गश्रुण्ड (Bergschrund) सिद्धान्त @ जॉनसन
(19) खण्डकालिक अपरदन (Episodic Erosion) सिद्धान्त @ एस. ए. शूम
(20) अधः अपक्षय (Deep Weathering) सिद्धान्त @ डी. एल. लिण्टन
(21) सरिता संख्या का सिद्धान्त (Law of Stream Numbers) @ हार्टन
⇒ ज्वार-भाटा उत्पत्ति से सम्बन्धी सिद्धान्त
(1) स्थैतिक तरंग सिद्धान्त @ हैरिस
(2) नहर सिद्धान्त @ एयरी
(3) प्रगामी तरंग सिद्धान्त @ विलियम हेवेल
(4) संतुलन का सिद्धांत (Equilibrium Theory) @ न्यूटन
(5) गतिक सिद्धांत (Dynamical Theory) @ लाप्लास
⇒ प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धी सिद्धान्त
(1) अवतलन सिद्धान्त @ डार्विन (1837)
(2) स्थिर-स्थल सिद्धान्त @ मर्रे
(3) हिमानी नियंत्रण सिद्धान्त @ डैली
(4) लवणीय उच्छवसन (Saline Exhalation) सिद्धान्त @ हेले
⇒ वर्षण से सम्बंधित सिद्धान्त
1. हिम कण सिद्धांत (Ice-Crystal Theory) @ बर्जरान
2. संलयन सिद्धांत @ ई. जी. बोवेन
⇒ प्रवास भूगोल से सम्बंधित सिद्धान्त
(1) प्रवास कटिबन्ध सिद्धान्त @ टेलर
⇒ नगरीय भूगोल से सम्बंधित सिद्धान्त
(1) संकेन्द्रीय वलय (Concentric Zone) सिद्धान्त @ बर्गेस
(2) बहु-नाभिक सिद्धान्त (Multiple Nuclei) @ हैरिस एवं उलमैन
(3) खण्ड (Sector) सिद्धान्त @ होमर हायट
(4) संयुक्त वृद्धि (Fused Growth) सिद्धान्त @ गैरीसन
(5) कोटि-आकार नियम (Rank Size Rule) के प्रथम विचारक @ आयरबैक
(6) कोटि-आकार नियम पर महत्त्वपूर्ण कार्य @ जिफ
(7) प्राथमिक नगर का नियम (The Law of Primate City) -@ मार्क जेफरसन
(8) केन्द्रीय स्थान सिद्धांत (Central Place Theory) @ क्रिस्टालर
(9) अमलैंड (Umland) शब्द का प्रथम प्रयोग @ आन्द्रे एलिक्स
(10) उपवन नगर (Garden City) का विचार @ ईबेनजर होवर्ड
⇒ कृषि एवं उद्योगों के स्थानीयकरण का सिद्धान्त
(1) कृषि वलय सिद्धान्त / फसल सघनता का सिद्धांत / तुलनात्मक लाभ सिद्धांत @ वॉन थ्यूनेन
(2) उद्योग स्थापना-अवस्थिति सिद्धान्त / औद्योगिक स्थानीयकरण का सिद्धांत / न्यूनतम परिवहन लागत सिद्धांत @ अल्फेड वेबर
(3) अल्प-व्यय अवस्थिति सिद्धान्त @ लौन्हार्ट
(4) बाजार प्रतिस्पर्धा (Market Competition) सिद्धान्त @ फेटर एवं होटेलिंग
(5) न्यूनतम लागत सिद्धांत @ हूबर
(6) अधिकतम लाभ का सिद्धांत @ स्मिथ
⇒ अन्य प्रमुख सिद्धान्त एवं तथ्य
(1) हृदय-स्थल विचारधारा @ एच. जे. मैकिण्डर
(2) रिमलैण्ड विचारधारा @ एन. जे. स्पाइकमैन
(3) भूकूटनीति (Geo-Strategic) संकल्पना @ एस. बी. कोहेन
(4) भू-राजनीतिक (Geopolitic) विचारधारा @ कार्ल हाउशोफर
(5) राज्य का जैविक सिद्धान्त @ कार्ल हाउशोफर
(6) आदर्श या अनुकूलतम (Optimum) जनसंख्या सिद्धान्त @ कार साण्डर्स
(7) खण्ड एवं स्तर (Zone and Strata) सिद्धान्त @ ग्रिफिथ टेलर
(8) आकारिकी कटिबन्ध (Morphological Zone) सिद्धान्त @ आर. ई. डिकिन्सन
(9) समावेशी पदानुक्रम (Nested Hierarchy) सिद्धान्त @ ए. के. फिलब्रिक
(10) क्रोड़ एवं परिधि (Core and Periphery) सिद्धान्त @ फ्रीडमैन
(11) ध्रुवीय वाताग्र (Polar Front) सिद्धान्त @ बर्कनीज
(12) अग्रिम प्रदेश (Pioneer Fringe) की संकल्पना @ आयशा बोमेन
(13) गतिक (Dynamic) सिद्धान्त @ नेपियर शा तथा लिम्फर्ट
(14) विसरण का नियम (Law of Difusion) @ टी. ग्राहम
(15) ग्रह गति (Planetary Motion) का सिद्धान्त @ केपलर
(16) संसाधनों का संक्रियात्मक सिद्धान्त (Operational or Functional Theory of Resources) @ जिम्मरमैन
(17) भूकम्प की उत्पत्ति से संबंधित प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धांत (Elastic Rebound Theory) @ एच. एफ. रीड
(18) प्लेट (Plate) शब्द का प्रथम प्रयोग- विलसन
(19) भू-संतुलन (Isostasy) शब्द का प्रथम प्रयोग @ डटन
(20) समान घनत्व परंतु गहराई में विभिन्नता (Uniform Density but Varying Thickness) @ एयरी
(21) बड़ा स्तंभ कम घनत्व, छोटा स्तंभ अधिक घनत्व (Bigger the column lesser the density, Smaller the column greater the density) @ प्राट
(22) पेनीप्लेन संकल्पना (Peneplain concept) @ डेविस
(23) पेनप्लेन संकल्पना (Panplain concept) @ क्रिर्कमे
(24) पेडीप्लेन संकल्पना (Pediplain concept) @ किंग
(25) प्राइमारम्फ (Primarrumf) संकल्पना @ पेंक
(26) प्लिस्टोसीन हिमयुग का सर्वप्रथम प्रमाण @ लुई अगासीज
(27) आधार तल (Base Level of Erosion) की संकल्पना @ पॉवेल