11. Major Geographical Features (प्रमुख भौगोलिक स्थलाकृतियाँ)
11. Major Geographical Features
(प्रमुख भौगोलिक स्थलाकृतियाँ)
1. जलोढ़ पंख कहाँ निर्मित होते हैं?
(a) नदी के तट पर
(b) नदी के किनारों पर
(c) पहाड़ी के तलीय क्षेत्र पर
(d) झील के किनारों पर
2. एक संकरी, गहरी तथा तीव्र ढ़ाल युक्त किनारों वाली नदी घाटी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ब्लफ
(b) कैनियन
(c) रिफ्ट घाटी
(d) उपर्युक्त सभी
3. अपरदन के सामान्य चक्र में पुनर्योवन को दर्शाने वाली स्थलाकृति कौन- सी है?
(a) अधःकर्तित विसर्प
(b) गॉर्ज अथवा कैनियन
(c) बाढ़ का मैदान
(d) उपर्युक्त सभी
4. समप्राय मैदानों का निर्माण नदी की किस अवस्था में होता है?
(a) युवावस्था
(b) जीर्णावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित में से कौन नदी का निक्षेपात्मक स्थलरूप नहीं है?
(a) प्राकृतिक तटबंध (लेवीज)
(b) बाढ़ का मैदान
(c) नदी विसर्प या मियाण्डर
(d) जलोढ़ पंख एवं शंकु
6. चाप झील (Ox-bow Lake) तथा विसर्प (Meander) नदी घाटी के किस भाग के लक्षण हैं?
(a) ऊपरी मार्ग
(b) निचला मार्ग
(c) मध्य मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
7. नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बांधों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) अवरोध
(b) लेवीज या तटबंध
(c) बैराज
(d) वेदिका
8. नदी के उस मुहाने पर जहाँ से नदी समुद्र में गिरती है, त्रिकोण रूप में जलोढ़ मिट्टी का भण्डार कहलाता है-
(a) डेल्टा
(b) केप
(c) महाद्वीपीय छज्जा
(d) लेवीज
9. V-आकार की घाटी कौन बनाती है?
(a) हिमनद या हिमानी
(b) समुद्री लहर
(c) पवन
(d) नदी
10. छाड़न झील (Ox-bow Lake) है-
(a) समुद्रतट पर स्थित झील
(b) नदी डेल्टा की झील
(c) परित्यक्त नदी मोड़
(d) इनमें से कोई नहीं
11. नदी के निक्षेपण से बनी स्थलाकृति है-
(a) जलप्रपात
(b) नदी विसर्प (मियाण्डर)
(c) प्राकृतिक तटबंध
(d) सम्प्राय मैदान
12. नदी के अपरदन से बनी स्थलाकृति है-
(a) डेल्टा
(b) गॉर्ज
(c) प्राकृतिक तटबंध
(d) बाढ़ का मैदान
13. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलाकृति का निर्माण नदी की युवावस्था में होता है?
(a) डेल्टा
(b) गॉर्ज
(c) गोखुर
(d) मियाण्डर
14. अर्द्धचन्द्राकार मरूस्थलीय आकृति किस नाम से जानी जाती है?
(a) सीफ
(b) बरखान
(c) एरेट
(d) गारा
15. बहते हुए नदी जल द्वारा निर्मित आकृति विहीन मैदानों को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) पेडीप्लेन
(b) पेनीप्लेन
(c) एवंप्लेन
(d) पैनप्लेन
16. पवन के अपरदनात्मक कार्यों के परिणामस्वरूप तीन फलक या पार्श्वों वाले कठोर शैलों के टुकड़ों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ज्यूजेन
(b) यारडांग
(c) ड्राइकाण्टर
(d) इन्सेलबर्ग
17. रेगिस्तानी भागों में बरखानों की दो समानान्तर श्रेणियों के मध्य रेत मुक्त गलियारा, जिससे होकर कारवां मार्ग आगे बढ़ते हैं, निम्न में से क्या कहलाता है?
(a) हमादा
(b) बजादा
(c) रेग
(d) गासी
18. लोयस जमाव के अति वृहत क्षेत्र मिलते हैं
(a) पश्चिमी आस्ट्रेलिया में
(b) पैटागोनिया में
(c) उत्तरी चीन में
(d) उत्तरी अफ्रीका में
19. मरूस्थलीय क्षेत्रों से पवन द्वारा उड़ायी गयी रेत की बड़ी मात्रा के निक्षेपण से निर्मित स्थल रूप को क्या कहा जाता है जिसका नामकरण फ्रास के अलसस प्रान्त में स्थित एक ग्राम के नाम पर किया गया है?
(a) प्लाया
(b) सेलिनास
(c) बजाडा
(d) लोयस
20. मरूस्थलीय भागों में असामयिक वर्षा से बनी अल्पकालिक झीलों के सूख जाने पर सिल्ट एवं नामक के निक्षेपण से बनी समतल स्थलाकृति को क्या कहा जाता है?
(a) बालसन
(b) उत्खात स्थलाकृति
(c) पेडीमेण्ट
(d) प्लाया
21 . लोयस का निर्माण होता है-
(a) नदियों से
(b) हिमनद से
(c) पवन से
(d) भूमिगत जल से
22. चन्द्राकार बालू के टीलों को कहते हैं-
(a) बरखान
(b) ज्यूजेन
(c) यारडांग
(d) तटबंध
23. अपरदन के किस कारक द्वारा बरखान का निर्माण होता है?
(a) नदी
(b) हिमनद
(c) पवन
(d) भूमिगत जल
24. अपरदन के किस कारक द्वारा ज्यूगेन का निर्माण होता है?
(a) नदी
(b) पवन
(c) हिमनद
(d) भूमिगत जल
25. गारा (Gara) स्थलाकृति कहाँ मिलती है?
(a) मरुस्थलों में
(b) डेल्टाई भाग में
(c) हिमाच्छादित प्रदेश में
(d) यूरोप में
26. गारा या छत्रक शिला का निर्माण किस दूत (कारक) द्वारा होता है?
(a) नदी
(b) पवन
(c) हिमनद
(d) भूमिगत जल
27. सीफ का निर्माण किससे होता है?
(a) पवन से
(b) हिमनद से
(c) नदी से
(d) समुद्री लहर से
28. रेगिस्तानी क्षेत्रों में पर्वतों से घिरी बेसिन जिसमें चारों ओर से छोटी-छोटी नदियाँ गिरती है, निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) प्लाया
(b) बजाडा
(c) बालसन
(d) हम्मादा
29. अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में ‘धूल-दानव’ (Dust devil) के नाम से निम्न में से कौन जाना जाता है?
(a) बालूका स्तूप का खिसकाव
(b) धूलयुक्त तीव्र हवा
(c) आसमान से होने वाली धूल भरी वर्षा
(d) सायं काल चलने वाली तीव्र आंधियाँ
30. ड्रमलिन क्या है?
(a) एक संकरी घाटी
(b) अंडाकार पर्वत
(c) एक पिरामिडीय चोटी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
31. ‘अण्डों की टोकरी’ स्थलाकृति निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) केम
(b) एस्कर
(c) ड्रमलिन
(d) सर्क
32. भेड़ पीठ शैल या रॉशमुटोने का निर्माण निम्न में से किस प्रक्रम द्वारा किया जाता है?
(a) नदी
(b) हिमनद
(c) भूमिगत जल
(d) पवन
33. भेड़ पीठ शैल या रॉशमुटोने का निर्माण हिमानी की किस क्रिया द्वारा होता है?
(a) अपरदन
(b) निक्षेपण
(c) परिवहन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
34. U- आकार की घाटी कहाँ पायी जाती है?
(a) हिमानी क्षेत्र में
(b) चूना पत्थर क्षेत्र में
(c) परिपक्व नदी में
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
35. हिमोढ (Moraines) किसके द्वारा निक्षेपित किये जाते हैं?
(a) बहता पानी
(b) पवन
(c) जल तरंग क्रिया
(d) हिमनद द्वारा
36. हिमखण्ड ग्लेशियर के पिण्ड होते हैं जिनका भाग-
(a) समुद्र तल से ऊपर होता है।
(b) समुद्र तल से नीचे होता है।
(c) समुद्र तल के बराबर होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
37. लटकती घाटियाँ कहाँ पायी जाती है?
(a) नदी घाटी क्षेत्र में
(b) कार्स्ट क्षेत्र में
(c) मरुस्थलीय क्षेत्र में
(d) हिमानी क्षेत्र में
38. ड्रमलिन (Drumlin) के बारे में क्या सत्य है?
(a) कार्स्ट प्रदेश में मिलने वाला गर्त
(b) हिमानी क्षेत्रों की उलटी नाव के आकार की स्थलाकृति
(c) पवन द्वारा निर्मित निक्षेपजन्य स्थलाकृति
(d) सागरीय स्थलाकृति
39. एरीट है-
(a) चूना प्रदेश में पातालीय स्तम्भ
(b) हिमानी प्रदेश में कंघीनुमा तेज किनारे वाली नग्न चट्टानों की दीवार
(c) सोई हुई भेड़ की तरह चट्टान
(d) हिमनद के साथ चलने वाले शिलाखण्ड
40. हिमनद निर्मित घाटी अँग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है?
(a) V
(b) U
(c) O
(d) C
41. हिमनदों द्वारा जमा किये गए अवसाद जब गोलाकार पहाड़ियों का रूप धारण कर लेते हैं तब उसे कहा जाता है-
(a) ब्यूट
(b) वलित पर्वत
(c) ड्रमलिन
(d) भ्रंशोत्य पर्वत
42. टोम्बोलो स्थलाकृति का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है?
(a) नदी
(b) हिमानी
(c) पवन
(d) सागरीय तरंगें
43. स्टैक स्थलाकृति का निर्माण निम्नलिखित में से किस प्रक्रम द्वारा होता है?
(a) बहता हुआ जल (नदी)
(b) सागरीय लहरें
(c) पवन
(d) भूमिगत जल
44. पिंगो स्थलाकृति निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती है?
(a) मरुस्थलीय
(b) परिहिमानी
(c) समुद्र तटीय
(d) अगाधसागरीय
45. फियोर्ड किस प्रक्रम से निर्मित होता है?
(a) नदी से
(b) समुद्री तरंग से
(c) हवा से
(d) ग्लेशियरों से
46. कार्स्ट प्रदेश निम्नलिखित में से कस देश में स्थित है?
(a) सं० रा० अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) यूगोस्लाविया
47. लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है?
(a) रेगिस्तान
(b) पर्वतीय
(c) मैदानी
(d) कार्स्ट
48. चूना प्रदेश (कार्स्ट प्रदेश) में पाये जाने वाले कीप के आकार के गर्त को क्या कहते हैं?
(a) विलय रंध्र
(b) घोल रंध्र
(c) कन्दराएँ
(d) बेसिन
49. कार्स्ट क्षेत्र में कन्दरा को विलयन छिद्र से सीधे मिलाने वाली लम्बवत या कुछ झुकी हुई नली को क्या कहा जाता है?
(a) लैपीज
(b) घोल रंध्र
(c) पोल्जे
(d) पोनोर
50. कार्स्ट प्रदेशों में डोलाइन की ऊपरी सतह के ध्वस्त हो जाने एवं ऊपरी भाग के खुल जाने से निर्मित छिद्र को क्या कहा जाता है?
(a) युवाला
(b) पोल्जे
(c) पोनोर
(d) कार्स्ट खिड़की
51. कार्स्ट प्रदेशों में कन्दरा की ऊपरी छत से जल के रिसकर नीचे गिरने पर उसके साथ घुले हुए पदार्थों के अधिक ताप एवं वाष्पीकरण तथा CO₂ गैस के मुक्त होने के कारण छत से लटकने वाले स्तम्भ को किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्टैक
(b) स्टैलेग्माइट
(c) स्टैलेक्टाइट
(d) कन्दरा स्तम्भ
52. घोल रंध्रों (Sink-Holes) के विस्तृत स्वरूप को किस नाम से जाना जाता है?
(a) डोलाइन
(b) युवाला
(c) कन्दरा स्तम्भ
(d) पोल्जे
53. निम्नलिखित में से कौन कार्स्ट स्थलाकृति के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) अंधी घाटी
(b) युवाला
(c) पोल्जे
(d) कैटल हाल
54. निम्नलिखित में से कौन कार्स्ट स्थलाकृतियों से संबंधित नहीं है?
(a) लैपीज
(b) स्टैलेक्टाइट
(c) एस्कर
(d) डोलाइन
55. निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है?
(a) युवाला
(b) डोलाइन
(c) लैपीज
(d) स्टैलेग्माइट
56. युवाला कहाँ मिलते हैं?
(a) शुष्क प्रदेशों में
(b) नदी मार्ग में
(c) चूना पत्थर प्रदेश में
(d) सर्वत्र
57. स्टैलेक्टाइट तथा स्टैलेग्माइट के एक दूसरे से मिल जाने से जो स्थलाकृति बनती है उसे क्या कहते हैं?
(a) कन्दरा स्तम्भ
(b) पोल्जे
(c) पोनोर
(d) डोलाइन
58. अंधी घाटियाँ (Blind Valleys) कहीं मिलती है?
(a) घोर घने पर्वतीय वन में
(b) चूना प्रदेश में
(c) हिम प्रदेश में
(d) मरुस्थलीय प्रदेश में
59. किस दूत के द्वारा स्टेलेग्टाइट, स्टैलेग्माइट कंदरा-स्तम्भ आदि स्थलाकृतियों का निर्माण होता है?
(a) हिमनद
(b) नदी
(c) पवन
(d) भूमिगत जल
60. चूने के पाषाणीय लटकते स्तम्भ को क्या कहते हैं?
(a) आश्चुताश्म
(b) कन्दरा स्तम्भ
(c) निश्चुताश्म
(d) नूनाटक
61. निम्नलिखित में से किसको ‘आकाशी स्तम्भ’ कहा जाता है?
(a) स्टैलेग्टाइट
(c) कन्दरा स्तम्भ
(b) स्टैलैग्माइट
(d) नूनाटक
62. अँग्रेजी का ‘गीजर’ (Geyser) शब्द आइसलैंड के किस शब्द से निकला है?
(a) गेसिर
(b) गसर
(c) गासूर
(d) गेसोर
63. ‘गेसिर’ किस द्वीप का महान गीजर है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) मेडागास्कर
(c) आइसलैंड
(d) होकाइडो
64. ‘येलोस्टोन पार्क’ जहाँ लगभग 100 गीजर और 4000 गर्म जल के झरने हैं, निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आइसलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) सं० रा० अ०
65. ‘ओल्ड फेथफुल’ गीजर जो प्रत्येक 65 मिनट के अन्तराल पर फूटता है, किस देश में स्थित है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आस्ट्रेलिया
(c) आइसलैंड
(d) सं० रा० अ०
66. उस गर्म पानी के झरने को क्या कहते हैं जिससे गर्म पानी भापीय दबाव के कारण धरातल पर वेग से निकलता है?
(a) झरना
(b) पाताल कुआँ
(c) गीजर
(d) जलप्रपात
67. निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है?
(a) तपनी
(b) मणिकर्ण
(c) यमुनोत्री
(d) सीताकुण्ड
68. उस विशिष्ट कुएँ को क्या कहते हैं जिससे भूमिगत जल अपने दबाब के कारण स्वतः धरातल पर निकलने लगता है?
(a) कुआँ
(b) उत्स्रुत कूप
(c) झरना
(d) गीजर
69. आर्टजियन वेल (उत्स्रुत कूप) अर्टवायज प्रदेश के नाम पर आधारित है। यह प्रदेश किस देश में स्थित है?
(a) आइसलैंड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) आस्ट्रेलिया
70. ग्रेट आर्टजियन बेसिन निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) फ्रांस
(b) आइसलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अर्जेण्टीना
71. संसार का सबसे बड़ा पाताली जल का बेसिन है-
(a) उत्तर भारत के मैदान में
(b) यू० एस० ए० के वृहत मैदान में
(c) उत्तरी सहारा में
(d) आस्ट्रेलिया के वृहत बेसिन में