PG Regular Semester-III Examination 2023 QUESTION PAPER
PG Regular Semester-III
Examination, 2023

(Session: 2022-24)
GEOGRAPHY
Paper Code: 920710
(Quantitative Techniques & Research Methodology)
Time: Three Hours] [Maximum Marks: 70
Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sectio as directed.
परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।
Section-A / खण्ड-अ
(Multiple Choice Questions)
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
Note: Choose the correct option from each question: [10×2-20]
प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (i) Cohort study is a type of:
(a) Case report
(b) Randomised control trial
(c) Cross-sectional study
(d) Longitudinal study
कोहॉर्ट स्टडी निम्नलिखित का एक प्रकार है:
(a) केस रिपोर्ट
(b) यादृच्छिक नियंत्रण परीक्षण
(c) क्रॉस-अनुभागीय अध्ययन
(d) अनुदैर्ध्य अध्ययन
(ii) Which of the following is a basis of the quality of a research journal?
(a) Impact factor
(b) h-index
(c) g-index
(d) i 10-index
निम्नलिखित में से किसी शोध पत्रिका की गुणवत्ता का आधार कौन है?
(a) प्रभाव गुण
(b) एच-इंडेक्स
(c) जी-इंडेक्स
(d) i 10-इंडेक्स
(iii) Correlation between two variables is best viewed in:
(a) Scatter Plot
(b) Bar Graph
(c) Pie diagram
(d) Histogram
दो परिवर्तनशीलों के बीच सहसम्बंध सबसे अच्छे तरीके से देखी जा सकती है :
(a) स्कैटर प्लॉट
(b) बार रेखांकन
(c) पाई आरेख
(d) हिस्टोग्राम
(iv) Which of the following is Non-probability type of sampling?
(a) Simple random
(b) Stratified
(c) Multi-stage
(d) Snowball
निम्न में कौन-सी अप्रायिकता / गैर-संभावना वाले नमूना संग्रह की विधि है?
(a) सरल यादृच्छिक
(b) स्तरित
(c) बहु-स्तरित
(d) स्नो बॉल
(v) Basic research is:
(a) Practical and descriptive
(b) Client-driven
(c) Expands current knowledge
(d) Advancement of technology
मौलिक शोध होता है:
(a) व्यावहारिक और वर्णनात्मक
(b) ग्राहक-प्रेरित
(c) वर्तमान ज्ञान का विस्तार करने वाला
(d) प्रौद्योगिकी में उन्नति लाने वाला
(vi) The depth of research can be estimated by:
(a) Title of research
(b) Objective of research
(c) Total expenditure of research
(d) Duration of research
शोध की गहराई का अनुमान लगाया जा सकता है
(a) शोध कार्य के शीर्षक द्वारा
(b) शोध के उद्देश्य द्वारा
(c) शोध के कुल खर्च द्वारा
(d) शोध की अवधि द्वारा
(vii) An independent variable is defined as:
(a) Change variable
(b) Confrounding variable
(c) Extraneous variable
(d) Outcome variable
एक स्वतंत्र चर को परिभाषित किया जाता है:
(a) परिवर्तनशील चर
(b) भ्रमित चर
(c) बाह्य चर
(d) परिणाम चर
(viii) The English word ‘Research’ derives origin from:
(a) Latin
(b) French
(c) German
(d) Italian
अंग्रेजी शब्द ‘रिसर्च’ (शोध) की व्युत्पति है:
(a) लैटिन
(b) फ्रेंच
(c) जर्मन
(d) इटालियन
(ix) The study design of collecting data at a particular point of time is called.:
(a) Cohort study
(b) Trend study
(e) Cross sectional study
(d) Longitudinal study
किसी विशेष समय बिन्दु पर आंकड़े संग्रहण करने वाला अध्ययन अभिकल्प कहलाता है :
(a) सहगण अध्ययन
(b) प्रवृत्ति अध्ययन
(c) प्रतिनिध्यात्मक अध्ययन
(d) अनुदैर्ध्य (दीर्घकालिक) अध्ययन
(x) Which of the following is an example of a secondary source of information?
(a) Experiment
(b) Survey
(c) Journal
(d) Questionnaire
निम्न में से कौन सूचना के द्वितीयक स्रोत का उदाहरण है?
(a) प्रयोग
(b) सर्वेक्षण
(c) पत्रिका
(d) प्रश्नावली
Section-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
2. Procedure of Interview
साक्षात्कार की प्रक्रिया
3. Types of random sampling.
यादृच्छिक प्रतिदर्श चयन के प्रकार
4. Population potential Model.
जनसंख्या विभव प्रतिमान
5. Procedure of Hypothesis testing
परिकल्पना परीक्षण की प्रक्रिया
6. Research methodology.
शोध प्रविधि
7. Significance of analysis of variance
प्रसरण विश्लेषण का महत्व
Section-C / खण्ड-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any three questions of the following: [3×10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
8. How will you decide the size of sample?
प्रतिचयन का आकार आप किस प्रकार निर्धारित करेंगे?
9. Calculate correlation co-efficient by karl Pearson’s method from the following data:
निम्नलिखित आँकड़े से कार्ल पियर्सन की विधि द्वारा सहसम्बन्ध गुणांक की गणना कीजिये:
X- 80, 61, 23, 94, 87, 37, 64, 22
Y- 30, 29, 33, 21, 61, 56, 86, 69
10. What is Sampling? What are its objectives? Describe any two methods of sampling.
प्रतिचयन क्या है? इसके कौन-कौन से उद्देश्य हैं? प्रतिचयन की किन्हीं दो विधियों का वर्णन कीजिए।
11. Discuss the merits and limitations of the application of quantitative techniques in geography.
भूगोल में मात्रात्मक तकनीकों के अनुप्रयोग के गुणों एवं सीमाओं की विवेचना कीजिये।
12. Define the research problem. Describe the methods and process of research problem formulation.
शोध समस्या को परिभाषित कीजिए। शोध समस्या के निरूपण की विधियों एवं प्रक्रियाओं का वर्णन कीजिए।
PG (Regular) (Sem.-III)
Examination, 2023
(Session: 2022-24)
GEOGRAPHY
Paper Code: 920711
(Remote Sensing and Geographical Information System)
Time: Three Hours] [Maximum Marks: 70
Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sections as directed.
परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।
Section-A / खण्ड-अ
(Multiple Choice Questions)
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
Note: Choose the correct option from each question : [10×2=20]
प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (i) Which one of the following software is not a GIS software?
(a) Auto CAD
(b) Map Info
(c) ERDAS
(d) Arc view
निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर जीआईएस सॉफ्टवेयर नहीं है?
(a) ऑटोकैड
(b) मैप इन्फो
(c) एरडास
(d) आर्क व्यू
(ii) The GPS space segment consists of Navigation Satellite Timing and Ranging whose number is:
(a) 8
(b) 12
(c) 16
(d) 24
जीपीएस स्पेस सेगमेंट में नेविगेशन सैटेलाइट टाइमिंग और रैंजिंग शामिल हैं जिसकी संख्या है:
(a) 8
(b) 12
(c) 16
(d) 24
(iii) The National Aeronautics and Space Administration (NASA) is situated in?
(a) Russia
(b) Germany
(c) Israel
(d) U.S.A.
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) स्थित है?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) इजरायल
(d) यू.एस.ए.
(iv) The changes in the reflectivity/emissivity with time is called:
(a) Spectral resolution
(b) Spatial resolution
(c) Radiometric resolution.
(d) None of the above
समय के साथ परावर्तन/ उत्सर्जकता में होने वाले परिवर्तन को कहते हैं:
(a) स्पेक्ट्रल विभेदन
(b) स्थानिक विभेदन
(c) रेडिओमेट्रिक विभेदन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(v) The normal altitutde of GPS satellite is about?
(a) 16,200 kms
(b) 20,200 kms
(c) 24,400 kms
(d) None of the above
जीपीएस उपग्रह की सामान्य ऊँचाई लगभग होती है:
(a) 16,200 किमी.
(b) 20,200 किमी.
(c) 24,400 किमी.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(vi) The infrared portion of EMR lies between:
(a) 0.4-0.7 µm
(b) 0.5 mm-1 µm
(c) 0.7-1.3 µm
(d) 0.7-14 µm
EMR का इन्फ्रारेड भाग बीच में स्थित है:
(a) 0.4 – 0.7 माइक्रोमीटर
(b) 0.5 मिलीमीटर 1 माइक्रोमीटर
(c) 0.7-1.3 माइक्रोमीटर
(d) 0.7-14 माइक्रोमीटर
(vii) Which wave is used in Remote sensing process?
(a) Gamma rays
(b) Electro-magnetic waves
(c) Electric waves
(d) None of these
सुदूर संवेदन प्रक्रिया में किस तरंग का प्रयोग होता है?
(a) गामा किरणें
(b) इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक तरंगें
(c) इलेक्ट्रिक तरंगें
(d) इनमें से कोई नहीं
(viii) The altitude of sunsynchronous satellite is:
(a) 400-600 km
(b) 600-800 km
(c) 800-1000 km
(d) 1000-1200 km
सूर्य समकालिक कक्ष की ऊंचाई है:
(a) 400-600 km
(b) 600-800 km
(c) 800-1000 km
(d) 1000-1200 km
(ix) The ability of a sensor to identify the smallest size detail of a pattern on an image
(a) Spatial resolution
(b) Spectral resolution
(c) Temporal resolution
(d) None of the above
किसी भी वस्तु की सबसे छोटी इकाई को छायाचित्र पर पता लगाने वाली संवेदन (sensor) की क्षमता होती है।
(a) स्थानिक विभेदन
(b) स्पेक्ट्रल विभेदन
(c) टेम्पोरल विभेदन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(x) RS-IC LISS-III data has a spatial resolution
(a) 72 meters
(b) 60 meters
(c) 23.5 meters
(d) 5.8 meters
आई.आर.एस.-1 सी.एल.आई.एस.एस.-III आंकड़े का स्थानिक विभेदन है:
(a) 72 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 23.5 मीदर
(d) 5.8 मीटर
Section-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
2. What do you understand by Digital cartography?
डिजिटल कार्टोग्राफी से आप क्या समझते हैं?
3. What is Remote Sensing? Briefly explain remote sensing process.
रिमोट सेंसिंग क्या है? संक्षेप में रिमोट सेंसिंग प्रक्रिया की व्याख्या करें।
4. Describe electromagnetic radiation and its role in remote sensing.
5. विद्युत चुम्बकीय विकिरण एवं सुदूर संवेदन में इसकी भूमिका का वर्णन कीजिए।
Differentiate between GIS data and Remote sensing data.
जी.आई.एस. आंकड़ा और रिमोट सेंसिग आंकड़ा के बीच तुलना कीजिए।
6. What are the different types of Remote Sensing? Explain with examples.
7. सुदूर संवेदन के विभिन्न प्रकार क्या हैं? उदाहरण के साथ व्याख्या कीजिए।
What are the different types of resolution? Explain.
विभेदन के विभिन्न प्रकार क्या है? व्याख्या कीजिए।
Section-C / खण्ड-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any three questions of the following: [3×10-30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए
8. Define GIS. Describe the Key element of GIS.
जीआईएस को परिभाषित कीजिए। जीआईएस के प्रमुख तत्वों का वर्णन कीजिए।
9. Explain in detail the different remote sensing platforms.
विभिन्न रिमोट सेंसिंग प्लेटफार्मों के बारे में विस्तार से व्याख्या कीजिए।
10. Explain the remote sensing and GIS application in land information system.
भूमि सूचना प्रणाली में सुदूर संवेदन और जी.आई.एस. अनुप्रयोगों की व्याख्या कीजिए।
11. Define GPS. Explain its application in GIS.
जी.पी.एस. को परिभाषित कीजिए। इसका जी.आई.एस. में प्रयोग की व्याख्या कीजिए।
12. What is the significance of remote sensing in geography? Throw light.
भूगोल में सुदूर संवेदन का क्या महत्व है? प्रकाश डालिए।
PG (Regular) (Sem.-III)
Examination, 2023
(Session: 2022-24)
GEOGRAPHY
Paper Code: 920712
(Human and Social Geography)
Time: Three Hours] [Maximum Marks: 70
Note : Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the margin indicate full marks. Answer from all sections as directed.
परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।
Section-A / खण्ड-अ
(Multiple Choice Questions)
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
Note Choose the correct option from each question: [10-2-20]
अत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(i) Which of the following regions is not included in dense populated region of the world?
(a) South-east Asia
(b) North west Europe
(c) North east N. America
(d) South west Africa
निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों को सबसे अधिक सनी जनसंख्या वाले क्षेत्रों में सम्मिलित नहीं करते है
(a) द. पूर्वी एशिया
(b). उत्तरी पश्चिमी यूरोप
(c) उ. पूर्वी उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी पश्चिमी अफ्रीका
(ii) Village settled around a lake will come under which pattern?
(a) Radial
(b) Star
(c) Rectangular
(d) Circular
झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा ?
(a) अरीय
(b) तारा
(c) आयताकार
(d) वृत्ताकार
(iii) In which five year plan, the Panchayati Raj Institution was introduced in India for the first time?
(a) First
(b) Second
(c) Third
(d) Fourth
भारत में पहली बार किस पंचवर्षीय योजना में पंचायती राज संस्था की शुरुआत की गई थी?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(iv) Which of the following is a social-cultural determinant of population change?
(a) Occupation structure
(b) Fertility and Mortality
(c) Migration
(d) Sex Ratio
निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या परिवर्तन का सामाजिक सांस्कृतिक निर्धारक है ?
(a) व्यावसायिक संरचना
(b) प्रजननता और मृत्यनता
(c) प्रवास
(d) लिंगानुपात
(v) Who was the founder of human geography?
(a) Ratzel
(b) Ellen Semple
(c) Blache
(d) Carl Sauer
मानव भूगोल का जन्मदाता कौन था?
(a) रेटजेल
(b) एलेन सेम्पल
(c) ब्लाश
(d) कार्ल सावर
(vi) The biggest religion of the world is:
(a) Hindu
(b) Islam
(c) Christian
(d) Jew
विश्व का सबसे बड़ा धर्म है।
(a) हिन्दू
(b) इस्लाम
(c) ईसाई
(d) यहूदी
(vii) Average population size of villages are largest in:
(a) Uttar Pradesh
(b) Kerala
(c) West Bengal
(d) Bihar
गाँवों का औसत जनसंख्या आकार सबसे अधिक है:
(a) उत्तर प्रदेश का
(b) केरल का
(c) पश्चिम बंगाल का
(d) बिहार का
(viii) National Population Commission was formed in India:
(a) In 1952
(b) In 1991
(c) In 2001
(d) In 2004
भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का गठन हुआ था :
(a) 1952 में
(b) 1991 में
(c) 2001 में
(d) 2004 में
(ix) ‘Man is a Geographical agent and not the least’ statement is of
(a) Febre
(b) Carl O Sauer
(c) Jean Brunhes
(d) Bowman
‘मनुष्य एक भौगोलिक अभिकर्ता है, तुच्छ और लघूत्तम नहीं’ कथन है :
(a) फेब्रे का
(b) कार्ल ओ. सावर का
(c) जीन ब्रुन्श का
(d) बोमेन का
(x) Asian-Agglomeration is located between:
(a) Latitude 10°N-40°N
(b) Latitude 45°N-50°N
(c) Latitude 0°N-30°N
(d) Latitude 6°N -25°N
एशियाई-जनसमूह……… के बीच स्थित है।
(a) अक्षांश 10°N – 40°N
(b) अक्षांश 45°N 50°N
(c) अक्षांश 0°N – 30°N
(d) अक्षांश 6°N – 25°N
Section-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
2. Discuss the recent changes in rural social life in India.
भारत में ग्रामीण सामाजिक जीवन में अभिनव परिवर्तन की विवेचना कीजिए।
3. Discuss the meaning and scope of social Geography.
सामाजिक भूगोल के अर्थ एवं विषय क्षेत्र की विवेचना कीजिए।
4. Discuss types of rural settlements.
ग्रामीण अधिवासों के प्रकारों की विवेचना कीजिए।
5. Define Human Geography. Give a detailed account of subject-matter of Human Geography.
मानव भूगोल को परिभाषित कीजिए। मानव भूगोल के विषय-क्षेत्र का विस्तृत वर्णन कीजिए।
6. Define ‘race’ and discuss the main characteristics and classification of races.
‘प्रजाति’ को परिभाषित करते हुए प्रजातियों का वर्गीकरण और उनकी मुख्य विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
7. Critical Human Geography.
आलोचनात्मक मानव भूगोल।
Section-C/ खण्ड-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any three questions of the following: [3×10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
8. What do you understand about social well-being? Describe the indicators of well-being in detail.
सामाजिक कल्याण से आप क्या समझते हैं? कल्याण के संकेतकों का विस्तार से वर्णन कीजिए।
9. Discuss the meaning and scope of human geography.
मानव भूगोल के अर्थ एवं विषय क्षेत्र की विवेचना कीजिए।
10. Briefly describe the essential facts of Human Geography as given by Huntington.
हंटिंग्टन द्वारा दिए गए मानव भूगोल के आवश्यक तथ्यों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
11. What is urbanization? Discuss briefly the causes of the growth of urbanization in the world.
नगरीकरण क्या है? विश्व में नगरीकरण की वृद्धि के कारणों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए।
12. Discuss the factors affecting the distribution and density of population in India.
भारत में जनसंख्या के वितरण एवं घनत्व को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए।
PG (Regular) (Sem.-III)
Examination, 2023
(Session: 2022-24)
GEOGRAPHY
Paper Code: 920713
(Land Use and Agriculture Geography)
Time: Three Hours] [Maximum Marks: 70
Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sections as directed.
परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।
Section-A / खण्ड-अ
(Multiple Choice Questions)
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
Note: Choose the correct option from each question: [10×2-20]
प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए :
1. (i) How many agro-climatic zones are there in India?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
भारत में कितने कृषि-जलवायु क्षेत्र हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
(ii) The concept of crop combination region is given by:
(a) J.C. Weaver
(b) L.D: Stamp
(c) Whittlessey
(d) J.E. Spencer
शस्य संयोजन प्रदेश की अवधारणा दी:
(a) जे.सी. वीवर ने
(b) एल.डी. स्टाम्प ने
(c) व्हीटलेसे ने
(d) जे.ई. स्पेंसर ने
(iii) New Agriculture policy of India was announced in:
(a) 2000
(b) 2010
(c) 2015
(d) 2020
नई भारतीय कृषि नीति की घोषणा की गई थी:
(a) 2000 में
(b) 2010 में
(c) 2015 में
(d) 2020 में
(iv) Operation Flood is associated with:
(a) Green Revolution
(b) White Revolution
(c) Black Revolution
(d) Pink Revolution
आपरेशन फ्लड सम्बन्धित है:
(a) हरित क्रान्ति से
(b) श्वेत क्रान्ति से
(c) काली क्रान्ति से
(d) गुलाबी क्रान्ति से
(v) Von Thunen theory was propounded in:
(a) 1930
(b) 1918
(c) 1826
(d) 1956
वॉन थ्यूनेन सिद्धान्त प्रतिपादित हुआ था:
(a) 1930 में
(b) 1918 में
(c) 1826 में
(d) 1956 में
(vi) Who propounded the theory of Agricultural Location?
(a) Philbrick
(b) Walter christaller
(c) Von thunen
(d) Alfred weber
कृषि अवस्थिति का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) फिलब्रिक
(b) वाल्टर क्रिस्टालर
(c) वॉन थ्यूनेन
(d) अल्फ्रेड वेबर
(vii) Which of the following organization is developed for the improvement in Indian agriculture?
(a) Indian Council of Agricultural Research
(b) Indian Meteorological Department
(c) Survey of India
(d) None of the above
किस संस्थान को भारतीय कृषि में सुधार करने के लिए विकसित किया गया है?
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(b) भारतीय मौसम विभाग
(c) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(viii) How many land capability classes are identified by the All India Soil and Land-use Survey Organization?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
भारतीय मृदा एवं भू-उपयोग सर्वेक्षण संगठन द्वारा भूमि की क्षमता का वर्गीकरण कितने प्रकार में किया गया है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
(ix) Pink revolution is associated with:
(a) Cereal production
(b) Milk production
(c) Meat production
(d) None of these
गुलाबी क्रान्ति सम्बन्धित है:
(a) खाद्यान्न उत्पादन
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) माँस उत्पादन
(d) इनमें से कोई नहीं
(x) How many agro-climatic regions are there in world?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 15
विश्व में कितने कृषि जलवायु क्षेत्र हैं?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 15
Section-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
2. Influence of physical factors on agriculture patterns.
कृषि प्रतिरूपों पर भौतिक कारकों का प्रभाव।
3. Measurement of agricultural productivity.
कृषि उत्पादकता का मापन।
4. Jonasson’s model of Land use.
जोनासन का भूमि उपयोग प्रतिमान।
5. Land use planning in India.
भारत में भूमि उपयोग नियोजन।
6. Green Revolution in India.
भारत में हरित क्रान्ति।
7. History of land use survey.
भूमि उपयोग सर्वेक्षण का इतिहास।
Section-C / खण्ड-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any three questions of the following: [3×10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
8. Analyse the bases and schemes of classification of land use in India.
भारत में भूमि उपयोग के वर्गीकरण के आधारों एवं योजनाओं का विश्लेषण कीजिये।
9. Explain the fundamental concepts of agriculture geography,
कृषि भूगोल की मौलिक संकल्पनाओं की व्याख्या कीजिये।
10. Focus on different agricultural problems and policies of India.
भारत की कृषि समस्या तथा नीति पर प्रकाश डालिए।
11. Discuss the meaning and scope of Agricultural Geography.
कृषि भूगोल की परिभाषा एवं विषय क्षेत्र की विवेचना कीजिए।
12. What are the different methods used for the demarcation of crop combination regions?
शस्य संयोजन प्रदेश को वर्गीकृत करने के लिए किन विभिन्न तरीकों का प्रयोग किया जाता है?
