Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

Complete Geography MaterialGENERAL COMPETITIONSGEOGRAPHY OF INDIA(भारत का भूगोल)सामान्य भूगोल #

16. Major Industries of India (भारत के प्रमुख उद्योग)

16. Major Industries of India

(भारत के प्रमुख उद्योग)



1. भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योग में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है?

(a) उर्वरक उद्योग

(b) लौह-इस्पात उद्योग

(c) दवा व रसायन उद्योग

(d) रंग-रोगन उद्योग

Show Answer

2. आधुनिक लौह-इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ?

(a) कुल्टी

(b) बर्नपुर

(c) जमशेदपुर

(d) गोपालपुर

Show Answer

3. निजी क्षेत्र में भारत का प्रथम लौह-इस्पात कारखाना कहाँ पर स्थापित हुआ?

(a) भिलाई

(b) दुर्गापुर

(c) जमेशदपुर

(d) राउरकेला

Show Answer

4. दुर्गापुर लौह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?

(a) ब्रिटेन

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) रूस

Show Answer

5 . राउरकेला में लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?

(a) जर्मनी

(b) ब्रिटेन

(c) रूस

(d) जापान

Show Answer

6. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?

(a) ब्रिटेन

(b) जर्मनी

(c) रूस

(d) सं०रा०अ०

Show Answer

7. रूस की सहायता से स्थापित लौह-इस्पात संयंत्र है-

(a) बोकारो

(c) विशाखापतनम

(b) भिलाई

(d) इनमें से सभी

Show Answer

8. भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Show Answer

9. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1964 ई०

(b) 1869 ई०

(c) 1974 ई०

(d) 1984 ई०

Show Answer

10. कोयले की स्थानीय आपूर्ति उपलब्ध नहीं है?

(a) TISCO-जमशेदपुर को

(b) VISL-भद्रावती को

(c) HSL-दुर्गापुर को

(d) HSL-भिलाई को

Show Answer

11. वह कौन-सा रेलमार्ग है जिस पर सर्वाधिक इस्पात कारखाने स्थित हैं?

(a) दिल्ली-चेन्नई वाया भोपाल

(b) मुम्बई-हावड़ा वाया रायपुर

(c) मुम्बई-हावड़ा वाया जबलपुर

(d) दिल्ली-एर्नाकुलम वाया गुंटूर-रेनीगंटा

Show Answer

12. निम्नलिखित में कौन-सा विनिर्माण उद्योग सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?

(a) लौह-इस्पात उद्योग

(b) सूती वस्त्र उद्योग

(c) चीनी उद्योग

(d) सीमेण्ट उद्योग

Show Answer

13. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं?

(a) जूट उद्योग में

(b) लौह-इस्पात उद्योग में

(c) कपड़ा उद्योग में

(d) चीनी उद्योग में

Show Answer

14. विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?

(a) रूई तथा शक्कर उद्योग

(b) इजीनियरिंग तया सीमेण्ट उद्योग

(c) जूट तथा रूई उद्योग

(d) कागज तथा लोहा उद्योग

Show Answer

15. देश में आधुनिक तकनीक पर आधारित ऊनी कपड़े का प्रथम कारखाना कानपुर में लाल इमली के नाम से स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना कब हुई थी?

(a) 1776 ई०

(b) 1876 ई०

(c) 1926 ई०

(d) 1962 ई०

Show Answer

16. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(a) गुरुदासपुर

(b) अमृतसर

(c) जालन्धर

(d) लुधियाना

Show Answer

17. सुमेलित कीजिए-

सूची-I             सूची-II

A. पूर्व का बोस्टन 1.कोयम्बटूर

B. सूती वस्त्रों की राजधानी 2.अहमदाबाद

C. उत्तर भारत का मैनचेस्टर 3.कानपुर

D. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर 4.मुम्बई

कूट: A B C D

(a) 2 4 3 1

(b) 3 2 4 1

(c) 1 3 2 4

(d) 1 2 3 4

Show Answer

18. देश में रेशम उद्योग का सर्वाधिक स्थानीयकरण किस राज्य में हुआ है?

(a) मणिपुर

(b) कर्नाटक

(c) केरल

(d) जम्मू-कश्मीर

Show Answer

19. भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य है-

(a) आ० प्र०

(b) राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Show Answer

20. निम्न में से कौन वन आधारित उद्योग नहीं है?

(a) सीमेण्ट उद्योग

(b) लाह उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) खेल सामग्री उद्योग

Show Answer

21. कटनी में स्थित है-

(a) सीमेण्ट कारखाना

(b) उर्वरक कारखाना

(c) स्कूटर कारखाना

(d) साइकिल कारखाना

Show Answer

22. निम्नलिखित में कौन सीमेण्ट कारखाना हरियाणा राज्य में स्थित है?

(a) डालमियानगर

(b) डालमियापुरम

(c) डालमियादाद्री

(d) मछरेला

Show Answer

23. सीमेण्ट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है?

(a) कोयला तथा जिप्सम

(c) चूना-पत्यर तथा जिप्सम

(b) कोयला तथा तौह अयस्क

(d) चूना पत्थर तथा मैगनीज

Show Answer

24. सीमेण्ट उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Show Answer

25. भारत में प्रथम सीमेण्ट संयंत्र 1004 ई० में कहाँ स्थापित किया गया था।

(b) रानीपेट

(c) झींकपानी

(d) पोर्टोनोवा

Show Answer

26. भारत में प्रथम उर्वरक संयंत्र 1906 ई० में कहाँ स्थापित किया गया था

(a) चेन्नई

(b) सिन्दरी

(c) रानीपेट

(d) पोरबन्दर

Show Answer

27. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वप्रथम उर्वरक संयंत्र स्थापित किया गया था-

(a) नांगल में

(b) ट्राम्बे में

(c) सिन्दरी में

(d) आल्वाये में

Show Answer

28. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1870 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया?

(a) ट्रांकुवार

(b) बालीगंज

(c) लखनऊ

(d) सीरामपुर

Show Answer

29. भारत में अधिकांश कागज कारखानें पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित होने का कारण है-

(a) कच्चे माल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति

(b) कोलकाता की विशाल जनसंख्या द्वारा देश के सबसे बड़े कागज बाजार की उपलब्धता

(c) रानीगंज एवं झरिया से शक्ति के साधन के रूप में कोयले की प्राप्ति

(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

30. नेपानगर में स्थित सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है-

(a) मशीनी औजार

(b) सीमेण्ट उद्योग

(c) चीनी उद्योग

(d) अखबारी कागज

Show Answer

31. भारी मशीन प्लाण्ट कहाँ स्थित है?

(a) बरौनी

(b) धनबाद

(c) जमशेदपुर

(d) राँची

Show Answer

32. बरौनी निम्न में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(a) तेलशोधन उद्योग

(b) चमड़ा उद्योग

(c) लौह-इस्पात उद्योग

(d) कागज उद्योग

Show Answer

33. डीजल लोकोमोटिव कारखाना कहाँ स्थित है?

(a) चित्तरंजन

(b) पेरम्बूर

(c) वाराणसी

(d) कपूरथला

Show Answer

34. कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है?

(a) कोयला खान

(b) चमड़ा उद्योग

(c) चीनी उद्योग

(d) लौह-इस्पात उद्योग

Show Answer

35. महाराष्ट्र स्थित पिम्परी किसलिए प्रसिद्ध है?

(a) घड़ी निर्माण के लिए

(b) कागज उद्योग के लिए

(c) सीमेण्ट उद्योग के लिए

(d) एण्टीबायोटिक उद्योग के लिए

Show Answer

36. देश की प्रमुख मोटर निर्माता कम्पनी मारूति उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है?

(a) चेन्नई

(b) गुड़गाँव

(c) कोलकाता

(d) पुणे

Show Answer

37. देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है?

(a) जमशेदपुर

(b) गुडगाँव

(c) पुणे

(d) चेन्नई

Show Answer

38 . भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग है-

(a) गुड़ एवं खांडसारी

(b) बर्तन निर्माण

(c) हथकरघा उद्योग

(d) चमड़ा उद्योग

Show Answer

39. भारत के किस नगर को ‘इलेक्ट्रानिक उद्योग की राजधानी’ कहा जाता है?

(a) चेन्नई

(b) बेंगलूरु 

(c) कानपुर

(d) कोयम्बटूर

Show Answer

40. निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएँ कार्यरत है?

(a) चाय उद्योग

(b) जूट उद्योग

(c) वस्त्र उद्योग

(d) रबड़ उद्योग

Show Answer

41. निम्न में से कौन-सा तेलशोधनशाला खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित की गई है?

(a) विशाखापत्तनम

(b) नूनमाटी

(c) बरौनी

(d) मथुरा

Show Answer

42. बरौनी तेल शोधन कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?

(a) जर्मनी

(b) इंग्लैंड

(c) फ्रांस

(d) पूर्व सोवियत संघ

Show Answer

43. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (उद्योग)    सूची-II (स्थान)

A. कांच उद्योग 1. मुरादाबाद

B. पीतल उद्योग 2. मरकपुर

C. स्लेट उद्योग 3. फिरोजाबाद

D. हस्त निर्मित कालीन उद्योग 4. मिर्जापुर

कूट: A B C D

(a) 3 1 2 4

(b) 1 3 4 2

(c) 3 1 4 2

(d) 1 3 2 4

Show Answer

44. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थान)   सूची-II (उद्योग)

A. जामनगर 1. ऐलुमिनियम

B. हास्पेट 2. ऊनी वस्त्र

C. कोरबा 3. उर्वरक

D. हल्दिया 4. लोहा एवं इस्पात

कूट: A B C D

(a) 4 3 1 2

(b) 2 4 1 3

(c) 4 3 2 1

(d) 2 1 4 3

Show Answer

45. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान कागज उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं?

1. यमुना नगर  2. गुवाहाटी  3. शाहाबाद  4. बल्लारपुर

    उपर्युक्त दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 2 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) 2, 3 और 4

Show Answer

46. नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है? 

(a) सीमेण्ट

(c) हथकरघा

(b) उर्वरक

(d) अखबारी कागज

Show Answer

47. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (उद्योग)  सूची-II (उत्पादन केन्द्र)

A. जूट का सामान 1.भदोही

B. रेशमी वस्त्र 2.लुधियाना

C. ऊनी वस्त्र 3.बंगलौर

D. ऊनी कालीन 4.टीटागढ़
कूट: A B C D

(a) 3 4 2 1

(b) 4 3 2 1

(c) 1 3 4 2

(d) 4 1 3 2

Show Answer

48. निम्नलिखित में से किस राज्य में पेट्रो रसायन उद्योग के लिए आदर्श दशायें पायी जाती है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) तमिलनाडु

(d) उ० प्र०

Show Answer

49. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (केन्द्र)    सूची-II (उद्योग)

A. आंवला 1. पॉली फाइबर

B. मोदी नगर 2. उर्वरक

C. बाराबंकी 3. रबड़

D. कानपुर  4. विस्फोटक

कूट: A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 2 3 1 4

(c) 3 2 4 1

(d) 4 3 2 1

Show Answer

50. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थान)       सूची-II (उद्योग)

A. विशाखापतनम 1. मोटर गाड़ियों

B. मुरी 2. पोत निर्माण

C. गुडगांव 3. उर्वरक

D. पनकी 4. ऐलुमिनियम

कूट: A B C D

(a) 2 3 4 1

(b) 1 2 3 4

(c) 2 4 3 1

(d) 2 4 1 3

Show Answer

51. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची-I (उद्योग)     सूची-II (स्थान)

A. भारी इंजीनियरिंग उद्योग  1.सिन्दरी

B. मशीन औजार उद्योग 2. रेणुकूट

C. ऐलुमिनियम उद्योग 3. राँची

D. उर्वरक उद्योग 4. पिंजौर

कूट: A B C D

(a) 3 4 2 1

(b) 4 3 1 2

(c) 4 3 2 1

(d) 1 2 3 4

Show Answer

52. भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है?

(a) बरौनी

(b) कोयली

(c) मुम्बई

(d) जामनगर

Show Answer

53. भारत में तेलशोधक कारखाने बहुधा वृहद् बंदरगाहों के समीप संस्थापित हैं, क्योंकि-

(a) तेल क्षेत्र अधिकतर तट के समीप स्थित हैं।

(b) आयातित कच्चे माल पर निर्भरता है।

(c) शोधित उत्पाद बाजार से सरलता से जुड़े हैं।

(d) तकनीकी क्षमता सुलभ है।

Show Answer

54. जॉर्ज आकलैंड ने सर्वप्रथम भारत में 1855 ई० में किस स्थान पर जूट मिल की स्थापना की थी?

(a) रिसरा में

(b) बजबज में

(c) टीटागढ़ में

(d) शिवपुर में

Show Answer

55. देश के विभाजन के फलस्वरूप जूट उद्योग का ह्रास हुआ, क्योंकि

(a) अनेक जूट मिलें बांग्लादेश में चली गयी थी।

(b) भारत में पूँजी का अभाव था।

(c) अंग्रेजों की दोषपूर्ण नीति का प्रभाव पड़ा था।

(d) कुशल श्रम तथा जूट उत्पादन क्षेत्र का अधिकांश भाग वर्तमान बांग्लादेश में चला गया था।

Show Answer

56. इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण किया जाता है-

(a) जमशेदपुर में

(b) वाराणसी में

(c) चित्तरंजन में

(d) गोरखपुर में

Show Answer

57. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई- 

(a) मरहौरा में

(b) बेतिया में

(c) मोतिहारी में

(d) पटना में

Show Answer

58. कपास उद्योग जिन कच्चे माल पर आश्रित हैं, वे हैं-

(a) भार ह्रास मूलक

(b) भार वृद्धि मूलक

(c) भार सम मूलक

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

59. बिहार में तेलशोधक कारखाना है-

(a) सिंहभूम में

(b) रूद्रसागर में

(c) बरौनी में

(d) राँची में

Show Answer

60. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?

(a) ऐलुमिनियम उद्योग

(b) ताँबा उद्योग

(c) इस्पात उद्योग

(d) रसायन उद्योग

Show Answer

61. बिहार में सूची-I (उद्योगों) को सूची-II (नगरी) से सह-सम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (उद्योग)    सूची-II (नगर)

A. कागज एवं लुग्दी  1. डालमियानगर

B. सिगरेट  2. दिलवारपुर

C. प्लाइवुड 3. हाजीपुर

D. जूट 4. पूर्णियाँ

कूट: A C D

(a) 3 4 1 2

(b) 1 2 3 4

(c) 2 1 4 3

(d) 4 3 2 1

Show Answer

62. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये के कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (कुटीर उद्योग उत्पाद) सूची-II (उत्पादन केन्द्र)

A. सिल्क साड़ियाँ 1. मुरादाबाद

B. चिकन 2. गोरखपुर

C. टेराकोटा 3. वाराणसी

D. पीतल 4. लखनऊ

कूट: A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 3 4 2 1

(c) 4 3 1 2

(d) 2 1 4 3

Show Answer

63. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?

(a) सूरत

(b) मुंबई

(c) अहमदाबाद

(d) कोयम्बटूर

Show Answer

64. प्रथम तेल परिष्करण संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया?

(a) बरौनी में

(b) डिग्बोई में

(c) विशाखापतनम में

(d) मुम्बई में

Show Answer

65. सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना पाया जाता है-

(a) पोरबन्दर

(b) जामनगर

(c) अहमदाबाद

(d) सूरत

Show Answer

66. भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया-

(a) भिलाई

(b) कोलकाता

(c) जमशेदपुर

(d) बोकारो

Show Answer

67. पिम्परी सम्बन्धित है- 

(a) इस्पात उद्योग

(c) खाद उद्योग

(b) कागज उद्योग

(d) पेन्सिलीन उद्योग

Show Answer

68. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I       सूची-II

A. नेपानगर 1. तेलशोधन

B. झरिया 2. अखबारी कागज

C. मथुरा 3. परमाणु ऊर्जा संयंत्र

D. कलपक्कम 4. कोयला उत्खनन

कूट: A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 2 4 1 3

(c) 4 2 3 1

(d) 2 3 4 1

Show Answer

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home