UG Regular Semester-IV Examination 2025 QUESTION PAPER
UG Regular Semester-IV
Examination 2025

(Session: 2023-27)
(MJC-5: MAJOR CORE COURSE) GEOGRAPHY
Paper Code: 410808
(Human Geography)
Time: Three Hours] [Maximum Marks: 70
Note : Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer from all the sections as directed.
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दें।
Section-A / खंड -अ
(Objective Type Questions)
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
Choose the correct option from each question. [10×2=20]
प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(i) Who has defined Human Geography as the study of relationship between human societies and earth’s surface?
(a) Ratzel
(b) Ellen C. Semple
(c) Blache
(d) Al-Idrisi
मानव भूगोल को मानव समाज और पृथ्वी की सतह के बीच सम्बन्धों के अध्ययन के रूप में किसने परिभाषित किया है?
(a) रैटजेल
(b) एलेन सी. सेम्पल
(c) ब्लाश
(d) अल-इदरीसी
(ii) Who coined the term ‘neo-determinism’?
(a) Griffith Taylor
(b) Ratzel
(c) Blache
(d) Christaller
‘नव-नियतिवाद’ शब्द किसने गढ़ा?
(a) ग्रिफिथ टेलर
(b) रैटजेल
(c) ब्लाश
(d) क्रिस्टालर
Which one of the following is not an approach in Human Geography?
(a) Areal differentiation
(b) Spatial organisation
(c) Quantitative revolution
(d) Exploration and description
निम्नलिखित में से कौन-सा मानव भूगोल का दृष्टिकोण नहीं है?
(a) क्षेत्रीय विभेदीकरण
(b) स्थानिक संगठन
(c) मात्रात्मक क्रांति
(d) अन्वेषण और विवरण
(iv) Which subject is called mother discipline?
(a) Geography
(b) Economics
(c) History
(d) Political Science
किस विषय को मातृ विषय कहा जाता है?
(a) भूगोल
(b) अर्थशास्त्र
(c) इतिहास
(d) राजनीति विज्ञान
(v) What is the average density of the world population?
(a) 31
(b) 35
(c) 38
(d) 54
विश्व की जनसंख्या का औसत घनत्व कितना है?
(a) 31
(b) 35
(c) 38
(d) 54
(vi) Which one of the following is not anarea of the sparse population?
(a) The Atacama
(b) Equatorial Region
(c) South-EastAsia
(d) Polar Regions
निम्नलिखित में से कौन विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?
(a) अटाकामा
(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(c) दक्षिण-पूर्व एशिया
(d) ध्रुवीय प्रदेश
(vii) Which of the following is called as ‘Heart of the city’?
(a) Central Business District
(b) Zone of working men’s house
(c) The zone of better residence
(d) The commuter’s zone
निम्नलिखित में से किसे ‘शहर का हृदय’ कहा जाता है
(a) केन्द्रीय व्यापारिक क्षेत्र
(b) कामकाजी पुरुषों के घर का क्षेत्र
(c) बेहतर निवास का क्षेत्र
(d) आवागमन क्षेत्र
Which among the following is the largest tribe of India?
(a) Bhils
(b) Santhals
(c) Gonds
(d) Nagas
निम्नलिखित में से भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(a) भील
(b) संथाल
(c) गोंड
(d) नागा
(ix) Jarawa tribe is found here:
(a) Bihar
(b) Odisha
(c) Nagaland
(d) Andaman Islands
जरावा जनजाति कहाँ पायी जाती है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) नागालैंड
(d) अंडमान द्वीप
(x) The Central Place Theory was postulated by:
(a) C.D. Harris
(b) J. Gottman
(c) W. Christaller
(d) P. Geddes
केन्द्रीय स्थान सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया था?
(a) सी.डी. हैरिस गया
(b) जे. गॉटमैन
(c) डब्ल्यू. क्रिस्टालर
(d) पी.गेडे
Section-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any four questions of the following. Each question carries 5 marks. [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है।
2. Discuss the nature of Human Geography.
मानव भूगोल की प्रकृति का वर्णन कीजिए।
3. Describe the concept of Determinism.
निश्चयवाद की संकल्पना का वर्णन कीजिए।
4. Write two causes of uneven distribution of population in India.
भारत में जनसंख्या के असमान वितरण के दो कारणों को लिखिए।
5. Define Races. Name major tribal groups of Bihar.
प्रजाति को परिभाषित कीजिए। बिहार के प्रमुख प्रजाति समूहों के नाम लिखिए। Discuss the problems of urbanisation in India.
भारत में नगरीकरण की समस्याओं की समीक्षा कीजिए।
What are the major types of settlements?
अधिवासों के प्रमुख प्रकार क्या है?
Section-C / खण्ड-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note : Answer any three questions of the following. Each question carries 10 marks. [3×10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का है।
8. What do you mean by Human Geography? Describe the branches of Human Geography.
मानव भूगोल से आपका क्या अभिप्राय है? इसकी मुख्य शाखाओं का वर्णन कीजिए।
9. Discuss the concept and main features of Malthusian theory of population.
माल्थस के जनसंख्या सिद्धान्त की अवधारणाओं तथा प्रमुख तत्वों की विवेचना कीजिए।
10. Describe characteristics and types of rural settlements.
ग्रामीण बस्तियों की विशेषताओं एवं प्रकारों का वर्णन कीजिए।
11. Give an account of the habitat, economy and social conditions of Santhals.
संथालों के निवास-स्थल, अर्थव्यवस्था तथा सामाजिक दशाओं का एक विवरण दीजिए।
12. Discuss in detail about the trends and pattern of urbanization in India.
भारत में शहरीकरण की प्रवृत्तियों और स्वरूप के बारे में विस्तार से चर्चा कीजिए।
UG (Regular) (Semester-IV) Examination, 2025
(Session: 2023-27)
(MJC-6: MAJOR CORE COURSE)
GEOGRAPHY
Paper Code: 410809
(Geography of India and Bihar)
Time: Three Hours] [Maximum Marks : 70
Note : Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer from all the parts as directed.
परीक्षार्थी यथासंभव उत्तर अपने शब्दों में ही दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Section-A / खंड -अ
(Objective Type Questions)
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
Choose the correct option from each question. [10×2=20]
प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(i) ‘Durand Line’ demarcated the Indian boundary with which of the following countries?
(a) Afghanistan
(b) Nepal
(c) Myanmar (Burma)
(d) Tibet
‘डूरंड रेखा’ निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारतीय सीमा निर्धारित करती है?
(a) अफगानिस्तान
(b) नेपाल
(c) म्यांमार (बर्मा)
(d) तिब्बत
(ii) Which one of the following forms the real watershed of the peninsula?
(a) Anaimudi
(b) Pushpagiri
(c) Perumal Peak
(d) Western Ghats
निम्नलिखित में से कौन प्रायद्वीप का वास्तविक जलविभाजक बनाता है?
(a) अनाइमुडी
(b) पुष्पागिरी
(c) पेरुमल शिखर
(d) पश्चिमी घाट
(iii) EL-NINO is also called as:
(a) Hail
(b) Southern Oscillation
(c) Tornado
(d) Jet Stream
अल-नीनो को ऐसा भी कहा जाता है:
(a) ओला
(b) दक्षिणी दोलन
(c) बवंडर
(d) जेट धारा
(iv) Laterite soil is rich in:
(a) Phosphorus
(b) Calcium Cabonate
(c) Potassium
(d) Iron Oxide
लैटेराइट मिट्टी में समृद्धता होती है:
(a) फास्फोरस
(b) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) पोटैशियम
(d) आयरन ऑक्साइड
(v) The percentage of forest cover in India is
(a) 8.5%
(b) 10.5%
(c) 19.51%
(d) 21.70%
भारत में वन क्षेत्र का प्रतिशत है:
(a) 8.5%
(b) 10.5%
(c) 19.51%
(d) 21.70%
Under which Five Year Plan the major steel plants in India were established?
(a) First
(b) Second
(c) Fourth
(d) Fifth
भारत में किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत प्रमुख इस्पात संयंत्रों को स्थापित किया गया था?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) चतुर्थ
(d) पाँचवीं
(vii) India’s first Cotton Textile Industry was established in ——— 1854.
(a) Mumbai
(b) Ahmedabad
(c) Kolkata
(d) Coimbatore
भारत में प्रथम सूती वस्त्र उद्योग 1854 में स्थापित हुआ था।
(a) मुम्बई
(b) अहमदाबाद
(c) कोलकाता
(d) कोयम्बटूर
(viii) Which of the following State has the highest deposits of Tertiary coal in India?
(a) Jammu and Kashmir
(b) Gujarat
(c) Maharashtra
(d) Odisha
भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में तृतीयक कोयले का सर्वाधिक भंडार है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीसा
(ix) Which is the most populous district in Bihar?
(a) Begusarai
(b) Darbhanga
(c) Patna
(d) Gaya
बिहार का सबसे अधिक आबादी वाला जिला कौन-सा है?
(a) बेगूसराय
(b) दरभंगा
(c) पटना
(d) गया
(x) Which mountain range forms the northern border of Bihar?
(a) Aravalli Range
(b) Eastern Ghats
(c) Himalayas
(d) Vindhyan Range
कौन-सी पर्वत श्रृंखला बिहार की उत्तरी सीमा बनाती है?
(a) अरावली श्रेणी
(b) पूर्वी घाट
(c) हिमालय
(d) विन्ध्य श्रेणी
PART-B / भाग-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note : Answer any four questions of the following. Each question carries 5 marks. [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है।
2. What are the five physiographic divisions of India?
भारत के पाँच भौतिक विभाग क्या हैं?
3. What are the major soil types found in India?
भारत में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी के प्रकार क्या है?
4. State any two characteristics of Indian Monsoon.
भारतीय मानसून की किन्हीं दो विशेषताओं का वर्णन कीजिये।
5. Explain the problems faced by the Sugar Industry in India.
भारत में चीनी उद्योग के सामने आने वाली समस्याओं की व्याख्या कीजिये।
6. Give a brief summary of the rivers of South Bihar.
दक्षिण बिहार की नदियों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
7. What are the main causes of floods in Bihar?
बिहार में बाढ़ के मुख्य कारण क्या हैं?
PART-C/ भाग-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note : Answer any three questions of the following. Each question carries 10 marks. [3×10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का है।
8. Devide India into physiographic divisions. Discuss any one in detail.
भारत को भौतिक विभागों में विभाजित कीजिये। किसी एक का विस्तार से वर्णन कीजिये।
9. What is natural vegetation? influencing What are the factors in vegelation? What are the types of vegetation in India?
प्राकृतिक वनस्पति क्या है? वनस्पति को प्रभावित करने वाले कारक क्या है? भारत में वनस्पति के प्रकार क्या है?
10. Write a reasoned account of trends of production and distribution of Iron and Steel Industry in India.
भारत में लौह एवं इस्पात उद्योग के उत्पादन तथा वितरण का युक्तियुक्त विवरण प्रस्तुत कीजिये।
11. Discuss the Cotton Textile Industry in India.
भारत में सूती वस्त्र उद्योग की समीक्षा कीजिये।
12. Explain the distributional pattern of population in Bihar.
बिहार में आबादी के वितरण प्रारूप का वर्णन कीजिये।
UG (Regular) (Semester-IV) Examination, 2025
(Session: 2023-27)
(MJC-7: MAJOR CORE COURSE)
GEOGRAPHY
Paper Code: 410810
(Statistical Methods in Geography)
Time: Three Hours] [Maximum Marks : 70
Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer from all the parts as directed.
अभ्यर्थी यथासंभव उत्तर अपने शब्दों में ही दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से उत्तर दीजिए।
PART-A / भाग-अ
(Objective Type Questions)
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
Note: Choose the correct option from the following questions. Each question carries 2 marks. [10×2=20]
1. निम्नलिखित प्रश्नों में से सही विकल्प का चयन कीजिए। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है।
(i) Which of the following values is used as a summary measure for a sample, such as a sample mean?
(a) Population parameter
(b) Sample parameter
(c) Sample statistic
(d) Population mean
निम्नलिखित में से किस मूल्य को एक प्रतिदर्श के लिए सारांश माप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि एक प्रतिदर्श माध्य?
(a) जनसंख्या प्राचल
(b) प्रतिदर्श प्राचल
(c) प्रतिदर्श सांख्यिकी
(d) जनसंख्या माध्य
(ii) The mean of the data : 4, 10, 5, 9, 12, is:
(a) 8
(b) 10
(c) 9
(d) 15
4, 10, 5, 9, 12 आँकड़ों का माध्य है:
(a) 8
(b) 10
(c) 9
(d) 15
(iii) The median of the data 13, 15, 16, 17, 19, 20 is:
(a) 30/2
(b) 31/2
(c) 33/2
(d) 35
13, 15, 16, 17, 19, 20 आँकड़ों की माध्यिका है
(a) 30/2
(b) 31/2
(c) 33/2
(d) 35/2
(iv) Construction of a cumulative frequency table is useful in determining the—-
(a) Mean
(b) Median
(c) Mode
(d) All the above three measures
संचयी बारंबारता सारणी का निर्माण…….. के निर्धारण में उपयोगी है।
(a) माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) उपरोक्त सभी
(v) The sum of deviations of a set of observations from their mean is always:
(a) Zero
(b) Negative
(c) Positive
(d) Undefined
प्रेक्षणों के एक समूह के उनके माध्य से विचलनों का योग सदैव होता है
(a) शून्य
(b) नकारात्मक
(c) सकारात्मक
(d) अपरिभाषित
(vi) Which of the following is not a measure of central tendency?
(a) Mean
(b) Median
(c) Mode
(d) Standard deviation
निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय प्रवृत्ति का माप नहीं है?
(a) माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) मानक विचलन
(vii) The number of a student in class is 100. This is an example of
(a) Discrete data
(b) Categorised data
(c) Continuous data
(d) Qualitative data
कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 100 है। यह का उदाहरण है।
(a) असतत् आँकड़ा
(b) श्रेणीबद्ध आँकड़ा
(c) सतत् आँकड़ा
(d) गुणात्मक आँकड़ा
(viii) A survey in which information is collected from each and every individual of the population is known as:
(a) Sample survey
(b) Pilot survey
(c) Biased survey
(d) Census survey
एक सर्वेक्षण, जिसमें जनसंख्या के हरेक एवं प्रत्येक व्यक्ति से जानकारी एकत्रित की जाती है को जाना जाता है:
(a) नमूना सर्वेक्षण के रूप में
(b) पायलट सर्वेक्षण के रूप में
(c) पक्षपातपूर्ण सर्वेक्षण के रूप में
(d) जनगणना सर्वेक्षण के रूप में
(ix) The data which have already been collected by some one are:
(a) Secondary data
(b) Raw data
(c) Primary data
(d) Fictious data
वह आँकड़ा जो पहले से ही किसी के द्वारा एकत्रित किया है, वह है:
(a) द्वितीयक आँकड़ा
(b) कच्चा आँकड़ा
(c) प्राथमिक आँकड़ा
(d) काल्पनिक आँकड़ा
(x) The questionnaire survey method is used to collect:
(a) None of these
(b) Secondary data
(c) Primary data
(d) Qualitative variable
प्रश्नावली सर्वेक्षण पद्धति का उपयोग ………. एकत्र करने के लिए किया जाता है।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) द्वितीयक आँकड़ा
(c) प्राथमिक आँकड़ा
(d) गुणात्मक
PART-B / भाग-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any four questions of the following. Each question carries 5 marks. [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है।
2. List down three sources of primary data.
प्राथमिक आँकड़ों के तीन स्रोतों की सूची बनाइए।
3. Give five methods of collecting statistical data.
सांख्यिकीय आँकड़ों को एकत्रित करने की पाँच विधियाँ बताइए।
4. Discuss each:
प्रत्येक का वर्णन कीजिये:
(i) statistics
सांख्यिकीय
(ii) Mode
बहुलक
(iii) Median
माध्यिका
5. What is Co-efficient of Variation?
विचरण गुणांक क्या हैं?
6. Discuss the different types of levels of data measurement.
आँकड़ा मापन के स्तरों के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिये।
7. What is Correlation?
सहसम्बन्ध क्या है?
PART-C/ भाग-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note : Answer any three questions of the following. Each question carries 10 marks. [3×10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का है।
8. Calculate ‘Median’ of the following data:
निम्नलिखित आँकड़ों की मदद से ‘माध्यिका’ की गणना कीजिये:
| Rainfall (cms.)
वर्षा (से.मी.) |
60-70 | 50-60 | 40-50 | 30-40 | 20-30 |
| No. of Stations
स्टेशनों की संख्या |
40 | 50 | 60 | 30 | 10 |
9. What are measures of dispersion? Discuss the utility of these measures in geographical studies.
विचलन के मापक क्या हैं? भौगोलिक अध्ययनों में इन मापकों की उपयोगिता का वर्णन कीजिये।
10. Write a detailed note on Karl Pearson’s coefficient of correlation.
कार्ल पियर्सन के सहम्बन्ध गुणांक के बारे में विस्तार से टिप्पणी लिखिए।
11. Discuss different types of sampling.
प्रतिचयन के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिये।
12. Write notes on the following:
निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिये
(i) Significance of statistical methods in Geography
भूगोल में सांख्यिकीय विधियों का महत्त्व
(ii) Scale of measurement
