Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

QUESTION BANK FOR PG

PG Regular Semester-III Examination 2024 QUESTION PAPER

PG Regular Semester-III

Examination, 2024



(Session: 2023-25)

GEOGRAPHY

Paper Code: 920710

(Quantitative Techniques & Research Methodology)

Time: Three Hours]  [Maximum Marks: 70

Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sectio as directed.

परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।

Section-A / खण्ड-अ

(Multiple Choice Questions)

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

Note: Choose the correct option from each question: [10×2-20]

प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए:

1. (i) Which of the following is an essential criterion of a scientific study?

(a) Belief

(b) Value

(c) Objectivity

(d) Subjectivity

निम्नलिखित में से कौन-सा वैज्ञानिक अध्ययन का आवयश्यक मानदंड है?

(a) विश्वास

(b) मूल्य

(c) वस्तुनिष्ठता

(d) व्यक्तिपरकता

(ii) Which of the following types of research is also known as ex-post facto research?

(a) Descriptive

(b) Exploratory

(c) Correlational

(d) Explanatory

निम्नलिखित में से किस प्रकार के शोध को कार्योत्तर शोध के रूप में भी जाना जाता है?

(a) वर्णनात्मक

(b) अन्वेषणात्मक

(c) सहसम्बन्धात्मक

(d) व्याख्यात्मक

(iii) Random sampling is helpful as it is:

(a) Reasonably accurate

(b) Free from personal biases

(c) An economical method of data collection

(d) All of the above

यादृच्छिक नमूनाकरण सहायक है, क्योंकि यह:

(a) यथोचित सटीक होता है

(b) व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों से मुक्त होता है

(c) आँकड़ा संग्रह की एक किफायती विधि है

(d) उपरोक्त सभी

(iv) Which of the following is a secondary source of collecting data?

(a) Schedule

(b) Census

(c) Questionnaire

(d) Interview

निम्नलिखित में से कौन-सा आँकड़ा एकत्र करने का. द्वितीयक स्रोत है?

(a) अनुसूची

(b) जनगणना

(c) प्रश्नावली

(d) साक्षात्कार
(v) A t-test is a significance test that assesses:

(a) The means of two independent groups

(b) The medians of two independent groups

(c) The modes of two independent groups

(d) The standard deviation of two independent groups

1-टेस्ट एक महत्त्व परीक्षण है, जो आकलन करता है:

(a) दो स्वतंत्र समूहों के माध्य का

(b) दो स्वतंत्र समूहों की माध्यिका का

(c) दो स्वतंत्र समूहों के बहुलक का

(d) दो स्वतंत्र समूहों के मानंक विचलन का

(vi) Hypothesis, that is alternative to null hypothesis is represented as:

(a) H0

(b) H1

(c) Halt

(d) None of the above

परिकल्पना, जो शून्य परिकल्पना का विकल्प है, को इस रूप में दर्शाया जाता है:

(a) H0

(b) H1

(c) Halt

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(vii) If the value of two variables move in the opposite direction:

(a) The correlation is said to be non-linear

(b) The correlation is said to be linear

(c) The correlation is said to be negative

(d) The correlation is said to be positive

यदि दो चरों के मान एक दूसरे से विपरीत दिशा में चलते है, तो :

(a) सहसम्बन्ध को गैर-रैखिक कहा जाता है

(b) सहसंम्बन्ध को रैखिक कहा जाता है
(c) सहसम्बन्ध को ऋणात्मक कहा जाता है

(d) सहसम्बन्ध को धनात्मक कहा जाता है

(viii) ANOVA is a statistical method for comparing the —— of several population groups.

(3) Means

(b) Variances

(c) Standard Deviations

(d) Mode

ANOVA कई जनसंख्या समूहों के ……. की तुलना करने के लिए एक सांख्यिकीय पद्धति है। 

(a) माध्य

(b) विचरण

(c) मानक विचलन

(d) बहुलक

(ix) The Gravity Potential Model in Geography has been inspired from which discipline?
(a) Zoology

(b) Physics

(c) Botany

(d) Chemistry

भूगोल में गुरुत्वाकर्षण क्षमता मॉडल किस अनुशासन से प्रेरित है?

(a) प्राणि विज्ञान

(b) भौतिकी

(c) वनस्पति विज्ञान

(d) रसायन विज्ञान

(x) Who has given the Concentric Zone Model of urban growth in Geography?

(a) Burgess

(b) Hoyt

(c) Ullman

(d) Taylor

भूगोल में नगरीय विकास का संकेन्द्रीय वलय मॉडल किसने दिया है?

(a) बर्गेस

(b) होयट

(c) उलमैन

(d) टेलर

Section-B / खण्ड-ब

(Short Answer Type Questions)

(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any four questions of the following. [4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

2. Discuss the merits of quantitative methods in Geography.

भूगोल में मात्रात्मक विधियों के गुणों पर चर्चा कीजिए।

3. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(i) Stratified sampling

स्तरीकृत नमूनाकरण

(ii) Systematic sampling

व्यवस्थित नमूनाकरण

4. What is Chi-square test?

काई-स्क्वायर परीक्षण क्या है?

5. Discuss the importance and application of multivariate analysis.

बहुचर विश्लेषण के महत्त्व और अनुप्रयोग की चर्चा कीजिए।

6. What is the importance of models in Geography?

भूगोल मॉडलों का क्या महत्त्व है?

 

Section-C / खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions of the following: [3×10=30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

7. Differentiate between the following:

निम्नलिखित के बीच अंतर कीजिए:

(i) Theoretical research and Applied research

सैद्धान्तिक शोष और अनप्रयुक्त शोध

(ii) Correlational research and Explanatory research

सहसम्बन्धात्मक शोध और व्याख्यात्मक शोध

8. What is Observation? Discuss its different types. What are the advantages and limitations of observation as a method of data collection?

पर्यवेक्षण क्या है? इसके विभिन्न प्रकारों की चर्चा कीजिए। आँकड़ा संग्रह की एक विधि के रूप में पर्यवेक्षण के क्या फायदे और सीमाएँ. हैं?

9. What is a Hypothesis? Define its different types. What is the procedure for hypothesis testing?

परिकल्पना क्या है? इसके विभिन्न प्रकारों को परिभाषित कीजिए। परिकल्पना परीक्षण की प्रक्रिया क्या है?
10. What is Simple Linear Regression Analysis? Conduct the simple linear regression analysis for the given data:

सरल रेखीय प्रतिगमन विश्लेषण क्या है? दिये गये आँकड़ों के लिए सरल रेखीय प्रतिगमन विश्लेषण का संचालन कीजिए :

Bihar: Urban Population & Literacy Rate (2011)

बिहार : नगरीय जनसंख्या और साक्षरता दर (2011)

PG Regular Semester-III Examination 202411. Discuss the Gravity Potential Model.

गुरुत्वाकर्षण क्षमता मॉडल की चर्चा कीजिए।



PG (Regular) (Sem.-III)

Examination, 2024

(Session: 2023-25)

GEOGRAPHY

Paper Code: 920711

(Remote Sensing and Geographical Information System)

Time: Three Hours]   [Maximum Marks: 70

Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sections as directed.

परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।

Section-A / खण्ड-अ

(Multiple Choice Questions)

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

Note: Choose the correct option from each question : [10×2=20]

प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए:

1. (i) The Quickbird satellite was launched in:

(a) 1952

(b) 1962

(c) 1991

(d) 2001

क्विक बर्ड उपग्रह प्रक्षिप्त किया गया था:

(a) 1952 में

(b) 1962 में

(c) 1991 में

(d) 2001 में

(ii) Balloon photography was first used by:

(a) Lucidalt

(b) Archibald

(c) Murphy

(d) None of the above

बैलून फोटोग्राफी का पहला उपयोग किया गया:

(a) ल्यूसिडाल्ट के द्वारा

(b) आर्चिवॉल्ड के द्वारा

(c) मर्फी के द्वारा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(iii) The eyes of human being act as a sensor:

(a) True
(b) False

(c) Partially true

(d) Partially false

मानव की आँखों एक संवेदक के रूप में कार्य करती हैं?

(a) सत्य

(b) असत्य

(c) आंशिक रूप से सत्य

(d) आंशिक रूप से असत्य

(iv) The Earth Resources Technology Satellite (ERTS) programme was initiated in:

(a) 1967

(b) 1962

(c) 1991

(d) 2001

अर्थ रिसोर्सेज टेक्नोलॉजी सैटेलाइट्स (ई.आर.टी.एस.) कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ था:

(a) 1967 में

(b) 1962 में

(c) 1991 में

(d) 2001 में

(v) The height of Sun Synchronous Satellite is:

(a) 500 kms

(b) 1200 kms

(c) 700-900 kms

(d) 1500 kms

सन सिंक्रोनस उपग्रह की ऊँचाई है:

(a) 500 किमी.

(b) 1200 किमी.
c) 700-900 किमी.

(d) 1500 किमी.

(vi) The spectral range of multispectral scanner is:

(a) 0.1µm

(b) 0.3-14.0 µm

(c) 15-17 µm

(d) 18-20 µm

मल्टीस्पेक्ट्रल स्कैनर की स्पेक्ट्रल सीमा है:

(a) 0.1 µm

(b) 0.3-14.0 µm

(c) 15-17 µm

(d) 18-20 µm

(vii) The scientific concept behind Geographical Information System (GIS) is:

(a) Geographical Information Science

(b) Geographic Information Science

(c) Both true

(d) Both false

भौगोलीय सूचना प्रणाली (जी.आई.एस.) के पीछे वैज्ञानिक सिद्धान्त है:

(a) भौगोलीय सूचना विज्ञान

(b) भूगोलीय सूचना विज्ञान

(c) दोनों सत्प

(d) दोनों असत्य

(viii) Raster data structure is an image divided into:

(a) Rows and columns

(b) Thematic data and image data

(c) A matrix of cells
(d) Grid

रास्टर डेटा संरचना एक प्रतिरूप है, जो विभाजित है:

(a) पंक्तियों और स्तम्भों में

(b) थीमेटिक डेटा और इमेज डेटा में

(c) कोशिकाओं के एक मैट्रिक्स में

(d) ग्रिड में

(ix) The objective of photo interpretation is :

(a) Identification of object

(b) Recognition of object

(c) Judging object

(d) All of the above

फोटो व्याख्या का उद्देश्य है:

(a) वस्तु की पहचान

(b) वस्तु की मान्यता
(c) वस्तु का न्याय

(d) उपरोक्त सभी

(x) The change in the reflectivity with time is called:

(a) Temporal Variation

(b) Spatial Variation

(c) Spectral Variation

(d) None of the above

समय के साथ प्रतिबिम्बिता में परिवर्तन को क्या कहा जाता है:

(a) कालिक परिवर्तन

(b) स्थानिक परिवर्तन

(c) स्पेक्ट्रल परिवर्तन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Section-B / खण्ड-ब

(Short Answer Type Questions)

(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

2. Explain salient features of Sensors.

सेंसर्स की मुख्य विशेषताएँ समझाइए।

3. Write a short note on a Geostationary Satellite.

जियोस्टेशनरी उपग्रह पर एक संक्षिप्त लेख लिखिए।

4. Discuss the principles of Geographical Information System.

भौगोलिक सूचना प्रणाली के सिद्धान्तों की विवेचना कीजिए।

5. Write a brief note on LANDSAT.

LANDSAT पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

6. Discuss raster data structure.

रास्टर आँकड़ा संरचना की विवेचना कीजिए।

Section-C / खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions of the following: [3×10-30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए

7. Discuss the significance and utility of remote sensing in Geography.

भूगोल में रिमोट सेंसिंग के महत्त्व और उपयोग पर चर्चा कीजिए।

8. Describe the role of Geostationary satellite and Sun-Synchronous satellites.

जियो-स्टेशनरी और सन-सिंक्रोनस उपग्रहों की भूमिका की विवेचना कीजिए।
9. Discuss salient features and functions of Global Positioning System (GPS).

ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) की मुख्य विशेषताएँ और कार्यों पर चर्चा कीजिए।

10. Discuss the elements of Aerial Photograph.

हवाई फोटोग्राफ के तत्त्वों पर चर्चा कीजिए।



 PG (Regular) (Sem.-III)

Examination, 2024

(Session: 2023-25)

GEOGRAPHY

Paper Code: 920712

(Human and Social Geography)

Time: Three Hours]  [Maximum Marks: 70

Note : Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the margin indicate full marks. Answer from all sections as directed.

परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।

Section-A / खण्ड-अ

(Multiple Choice Questions)

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

Note Choose the correct option from each question: [10-2-20]

अत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए:

1. (i) Who among the following wrote the book “The Principles of Human Geography”?

(a) Aristotle

(b) Humboldt

(c) Ratzel

(d) Huntington

निम्नलिखित में से किसने “द प्रिंसिपल्स ऑफ ह्यूमन ‘जियोग्रॉफी” लिखी थी?

(a) अरस्तू

(b) हम्बोल्ट

(c) रेट्जेल

(d) हंटिंगटन
(ii) Which of the following statements are true about Migration?

(a) In both the regions emigrants effect the society, demography, culture and economy

(b) The main causes of migration are economic, overpopulation, technology, political and demographic cause

(c) Both (a) and (b)

(d) None of the above

प्रवासन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) दोनों क्षेत्रों में प्रवासी समाज, जनसांख्यिकी, संस्कृति और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं

(b) प्रवास के मुख्य कारण आर्थिक, अधिक जनसंख्या, प्रौद्योगिकी, राजनीतिक और डेमोग्रॉफिक कारण हैं

(c) दोनों (a) और (b)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(iii) On what basis census of India enumerates Migration?

(a) Place of birth

(b) Place of residence

(c) Place of death

(d) Both (a) and (b)

भारत की जनगणना किस आधार पर प्रवासन की गणना करती है?

(a) जन्म के स्थान

(b) निवास के स्थान

(c) मृत्यु के स्थान

(d) दोनों (a) और (b)

(iv) —- is the major feature of urban society.

(a) Local self-government

(b) Social heterogeneity

(c) Jajmani-system

(d) Nuclear family

नगरीय समाज की प्रमुख विशेषता है:

(a) स्थानीय स्व-सरकार

(b) सामाजिक विषमता

(c) जजमानी प्रणाली

(d) एकाकी परिवार

(v) Which of the following sub-family of the Indo-European group is most prominent?

(a) Armenic

(b) Germanic

(c) Indian

(d) Italic

निम्नलिखित में से इंडो-यूरोपीय समूह का कौन-सा उप-परिवार सबसे प्रमुख है?

(a) अर्मेनिक

(b) जर्मेनिक

(c) भारतीय

(d) इटैलिक

(vi) Which of the following is not among the three distinct human races classification done by George Cuvier (1828)?

(a) Negroid

(b) Mongoloid

(c) Australoid

(d) Caucasoid

निम्नलिखित में से कौन-सा जॉर्ज क्यूवियर (1828) द्वारा किये गये तीन विशिष्ट मानव प्रजातियों के वर्गीकरण में से नहीं है?

(a) नेग्रोइड

(b) मंगोलॉइड

(c) ऑस्ट्रेलॉयड

(d) कॉकेसॉइड

(vii) Which of the following are the cause of social change?

(a) Social change

(b) Economic change

(c) Cultural change

(d) All of the above

निम्नलिखित में से सामाजिक रूपांतरण के कारण क्या है?

(a) सामाजिक परिवर्तन

(b) आर्थिक परिवर्तन

(c) सांस्कृतिक परिवर्तन

(d) उपरोक्त सभी

(viii) Which of the following is not considered as the indicator of the Social well-being?

(a) Female literacy

(b) Mental health

(c) Infant mortality rate

(d) Crime

निम्नलिखित में से किसे सामाजिक कल्याण का सूचक नहीं माना जाता है?

(a) महिला साक्षरता

(b) मानसिक स्वास्थ्य
(c) शिशु मृत्यु वर

(d) अपराध

(ix) Who has written the book ‘Races and Culture of India’?

(a) Guha

(b) Hauble

(c) D.N. Majumdar

(d) Herbert Mead

‘रेसेज् एण्ड कल्चर ऑफ इण्डिया’ पुस्तक किसने लिखी है?

(a) गुहा

(b) हाउबल

(c) डी.एन. मजूमदार

(d) हर्बर्ट मीड

(x) Balwant Rai Mehta committee is related to:

(a) Finance Commission

(b) State Centre Relationship

(c) Urban Affairs

(d) Panchayati Raj Institutions

बलवंत राय मेहता समिति का सम्बन्ध है:

(a) वित्त आयोग से

(b) राज्य केन्द्र सम्बन्ध से

(c) शहरी मामलों से

(d) पंचायती राज संस्थाएँओं से

Section-B / खण्ड-ब

(Short Answer Type Questions)

(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

2. Briefly describe approaches to Human Geography.

मानव भूगोल के दृष्टिकोणों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
3. Write short note on problems related to Urbanization.

नगरीकरण से सम्बन्धित समस्याओं पर संक्षिप्त लेख लिखिए।

4. How does Social Geography differ from Cultural Geography? Discuss it in brief.

सामाजिक भूगोल सांस्कृतिक भूगोल से कैसे भिन्न होता है? संक्षेप में इस पर चर्चा कीजिए।

5. Briefly discuss the age-sex structure of developing countries.

विकासशील देशों की आयु-लिंग संरचना पर संक्षेप में चर्चा कीजिए।

6. Briefly discuss the recent rural social life change in India.

भारत में हाल के ग्रामीण सामाजिक जीवन परिवर्तन पर संक्षेप में चर्चा कीजिए।

Section-C/ खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions of the following: [3×10=30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

7. Explain the spatial distribution of population in the world.

विश्व में जनसंख्या के स्थानिक वितरण की व्याख्या कीजिए।

8. Explain the pattern of rural settlement in India.

भारत में ग्रामीण अधिवास के प्रतिरूप को समझाइए।

9. Discuss the characteristics of major human races in the world.

विश्व में प्रमुख मानव जातियों की विशेषताओं पर चर्चा कीजिए।

10. Explain the major components of quality of life with necessary examples.

आवश्यक उदाहरणों के साथ जीवन की गुणवत्ता के प्रमुख घटकों की व्याख्या कीजिए।

11. Discuss the role of Panchayati Raj Institutions in the social transformations in India.

भारत में सामाजिक परिवर्तनों में पंचायती राज संस्थानों की भूमिका पर चर्चा कीजिए।



PG (Regular) (Sem.-III)

Examination, 2024

(Session: 2023-25)

GEOGRAPHY

Paper Code: 920713

(Land Use and Agriculture Geography)

Time: Three Hours]    [Maximum Marks: 70

Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sections as directed.

परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।

Section-A / खण्ड-अ

(Multiple Choice Questions)

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

Note: Choose the correct option from each question: [10×2-20]

प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए :

(i) What type work is done in agriculture?

(a) Animal husbandry and crop production

(b) Fishery and apiculture

(c) Both (a) and (b)

(d) None of the above

कृषि में किस प्रकार का कार्य किया जाता है?

(a) पशुपालन एवं शस्योत्पाद

(b) मत्स्यपालन एवं मधुमक्खीपालन

(c) दोनों (a) और (b)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(ii) Land use data are available in India from:

(a) 1947

(b) 1950

(c) 1961

(d) None of the above

भारत में भूमि उपयोग के आँकड़े उपलब्ध हैं:

(a) 1947 से

(b) 1950 से

(c) 1961 से

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(iii) Why land use planning has been done in India?

(a) To save land

(b) To divide area for specific purpose

(c) To extend agricultural area

(d) None of the above

भारत में भूमि उपयोग की योजना क्यों बनायी गयी?

(a) भूमि बचाने के लिए

(b) खास उद्देश्य के लिए क्षेत्रों में बांटना

(c) कृषि भूमि विस्तार के लिए

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(iv) Land Capability Classification (LCC) are divided into……. classes.

(a) Four

(b) Six

(c) Eight

(d) None of the above

भूमि दक्षता वर्गीकरण….. वर्गों में विभाजित है।

(a) चार

(b) छ:

(c) आठ

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(v) Agricultural pattern are influenced by:

(a) Biophysical framework

(b) Traditional practices

(c) Government policies

(d) All of the above

कृषि प्रारूप ……से प्रभावित है।

(a) जैव-अजैव ढांचा

(b) परम्परागत प्रथाओं

(c) सरकारी नीतियों

(d) उपरोक्त सभी

(vi) Nomadic herding are done in:

(a) Equatorial type of climate

(b) Desert climate

(c) Sawana/steppe climate

(d) Monsoon climate

चलवासी पशुचारण किया जाता है:

(a) भूमध्यरेखीय जलवायु में

(b) मरुस्थलीय जलवायु में

(c) सवाना/स्टेपी जलवायु में

(d) मानसूनी जलवायु में

(vii) Agricultural regions are deliminated by approach of:

(a) Physical approach

(b) Economic approach

(c) Both (a) and (b)

(d) None of the above

कृषि प्रदेशों को …… के द्वारा निर्धारित किया जाता है।

(a) भौतिक उपागम

(b) आर्थिक उपागम

(c) दोनों (a) और (a)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(viii) Change of crop combination is affected by:

(a) Physical and technological factors

(b) Economic factors

(c) Government Policies

(d) All of the above

शस्य संयोजन में परिवर्तन द्वारा प्रभावित होता है।

(a) भौतिक एवं तकनीकी कारकों

(b) आर्थिक कारकों

(c) सरकारी नीतियों

(d) उपरोक्त सभी

(ix) The Green Revolution began from:

(a) 1947

(b) 1950

(c) 1960

(d) 1970

हरित क्रान्ति से प्रारम्भ हुई।

(a) 1947

(b) 1950

(c) 1960

(d) 1970

(x) White Revolution is related to:

(a) Agriculture

(b) Animal Husbandry

(c) Milk Production

(d) None of the above

श्वेत क्रान्ति सम्बन्धित है।

(a) कृषि से

(b) पशुपालन से

(c) दुग्ध उत्पादन से

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Section-B / खण्ड-ब

(Short Answer Type Questions)

(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

2. White Revolution

श्वेत क्रांति

3. Cropping Pattern of Southern Bihar

दक्षिण बिहार का फसल प्रारूप

4. Agriculture Productivity

कृषि की उत्पादकता

5. Meaning of Agriculture Geography

कृषि भूगोल का अर्थ

6. Land use pattern in India

भारत में भूमि उपयोग प्रतिरूप

7. Main Agriculture Problems in India

भारत में कृषि की मुख्य समस्याएँ

Section-C / खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions of the following: [3×10=30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

8. Describe the Von Thunen’s model of Land Use.

वॉन ध्यूनेन के भूमि उपयोग के प्रतिमान का वर्णन कीजिए।

9. Throw light on the agricultural system of world.

विश्व में कृषि प्रणाली पर प्रकाश डालिए।

10. What is land use capability? Describe its types in brief.

भूमि उपयोग क्षमता क्या है? इसके प्रकारों का संक्षेप में वर्णन

कीजिए।

11. Write an explanatory note on cropping pattern in India.

भारत में शस्य प्रतिरूप पर एक व्याख्यात्मक टिप्पणी लिखिए।

12. Discuss the agricultural problems in India.

भारत में कृषि की समस्याओं की विवेचना कीजिए।

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home