Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

Complete Geography MaterialGENERAL COMPETITIONSGEOGRAPHY OF INDIA(भारत का भूगोल)सामान्य भूगोल #

14. Major Mineral Resources of India (भारत के प्रमुख खनिज संसाधन)

14. Major Mineral Resources of India

(भारत के प्रमुख खनिज संसाधन)



अयस्क:- वे खनिज जिनसे धातुओं का निष्कर्षण आसानी से तथा सुगमतापूर्वक किया जा सके।

सभी अयस्क खनिज होते हैं लेकिन सभी खनिज अयस्क नहीं होते।

भूगर्भ से खोदकर निकाली जाने वाली वस्तुओं को खनिज कहते हैं।

खनिज प्राकृतिक रासायनिक तत्त्व या यौगिक हैं जो मुख्यतः अजैव क्रियाओं से बनते हैं। ये अपने भौतिक तथा रासायनिक गुणों से जाने जाते हैं।

जिन स्थानों से खनिज निकाले जाते हैं, उन्हें खान कहते हैं।

चिकमंगलूर के कुद्रेमुख क्षेत्र का लोहा ईरान को निर्यात किया जाता है।

केमानगुंडी का लोहा भद्रावती लौह इस्पात संयंत्र को भेजा जाता है।

बैलाडीला का लोहा विशाखापत्तनम भेजा जाता है। जहाँ से इसे जापान एवं अन्य देशों को निर्यात किया जाता है।

बस्तर जिले की बैलाडीला पहाड़ी की खान एशिया की सबसे बड़ी यंत्र सुसज्जित खान है।

गोवा में लोहे के विशाल भंडार हैं। परन्तु, यहाँ घटिया किस्म के लोहा लिमोनाइट तथा सिडेराइट है। (लोहांश-40-60%)

उत्तरी गोवा, मध्यवर्ती गोवा तथा दक्षिणी गोवा में लगभग 315 खानों से लौह-अयस्क निकाला जाता है।

उत्तरी गोवा में पिरना-अदोल, पाले ओनड़ा कुडनेम-विसरूलेम तथा कुदनेम-सुरला प्रमुख क्षेत्र है।

गोवा में लोहे की खानें खुली व मशीनीकृत हैं। यहां लोहा सस्ते नदी-मार्गो अथवा विद्युत से नियंत्रित रज्जुमार्ग (Rope ways) द्वारा ढोया जाता है।

मैंगनीज उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में ब्राजील, गेबोन, दक्षिणी अफ्रीका तथा आस्ट्रेलिया के बाद पाँचवाँ स्थान है।

भारत में मैगजीज खनिज का अयस्क भण्डार- 295 मिलियन टन

मध्य प्रदेश की मैंगनीज पेटी बालाघाट और छिंदवाड़ा महाराष्ट्र के नागपुर- भण्डारा जिले की मैंगनीज पेटी का ही विस्तार है।

गोवा में भारत के 18% मैंगनीज भण्डार हैं जो किसी भी राज्य से अधिक है।

भारत अपने कुल मैंगनीज उत्पादन का लगभग 1/3 भाग निर्यात कर देता है।

भारत के मैंगनीज निर्यात का सबसे बड़ा दोष यह है कि इसे कच्ची अवस्था में ही निर्यात कर दिया जाता है।

हमारा अधिकांश मैंगनीज जापान, ब्रिटेन, USA, जर्मनी, बेल्जियम को निर्यात किया जाता है।

जापान हमारे मैंगनीज का 52% भाग खरीदता है।

अधिकांश निर्यात बम्बई, पाराद्वीप, मारमागोवा और विशाखापत्तनम बंद‌रगाहों से किया जाता है।

मैंगनीज निक्षेप लगभग सभी संरचनाओं में पाया जाता है हालांकि; मुख्य रूप से धारवाड़ क्रम से संबद्ध है।

मैंगनीज धातु प्राय: काले रंग की प्राकृतिक भस्मों के रूप में धारवाड़ युग की परतदार चट्टानों में पाई जाती है।

अभ्रक अत्यंत हल्का खनिज है जो आग्नेय तथा परावर्तित चट्टानों के परतों के रूप में पाया जाता है।

अभ्रक मुख्यत: सफेद, काले अथवा हरे रंग होता है।

सफेद अभ्रक टुकड़े के पेग्मेटाइट नामक आग्नेय चट्टानों में ही मिलते हैं। इसे ‘रुबी अभ्रक अथवा मस्कोविटअभ्रक भी कहते हैं।

रुबी अभ्रक अथवा मस्कोविट अभ्रक सबसे उत्तम किस्म का अभ्रक होता है।

हल्का गुलाबीपन लिए अभ्रक को बायोटाइट (Biotite) अभ्रक कहते हैं।

अभ्रक का उपयोग मुख्यतः विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में किया जाता है। इसे पतली चादरों में विघटित किया जा सकता है जो काफी सख्त और सुनम्य होती है।

भारत में अभ्रक मुख्यतः झारखण्ड, आन्ध्रप्रदेश व राजस्थान में पाया जाता है। इसके पश्चात तमिलनाडु, प० बंगाल और MP आते हैं। 

झारखण्ड में उच्च गुणवत्ता वाले अभ्रक निचले हजारीबाग पठार की 150 किमी० लम्बी व 22 किमी० चौड़ी पट्टी में पाया जाता है।

आन्ध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में सर्वोत्तम प्रकार के अभ्रक का उत्पादन किया जाता है।

राजस्थान में अभ्रक की पट्टी लगभग 320 किमी०, लम्बाई में जयपुर से भीलवाड़ा और उदयपुर के आस-पास विस्तृत है।

अधिकांश अभ्रक भीलवाड़ा से निकाला जाता है। यहाँ पर कम गहराई पर मिलने वाला अभ्रक घटिया किस्म के परन्तु अधिक गहराई से उच्च किस्म का अभ्रक निकाला जाता है।

राजस्थान का 40% अभ्रक रूबी अभ्रक होता है।

बिहार के गया जिले से शुरू होकर झारखण्ड के हजारीबाग, कोडरमा तथा गिरीडीह होती हुई बिहार के मुंगेर तथा भागलपुर तक अभ्रक की पेटी फैली हुई है।

➤  इस पेटी की लम्बाई-160 किमी०, चौ० 26-32 किमी०, मोटाई- 30 मीटर तक।

यहाँ से निकाला गया अभ्रक उच्च कोटि (रूबी अभ्रक) का होता है जिसके कारण इसे “विश्व का अभ्रक भण्डार” कहा जाता है

भारत का 90% अभ्रक निर्यात कर दिया जाता है।

भारतीय अभ्रक के मुख्य ग्राहक जापान, रूस, ब्रिटेन, USA, पोलैण्ड, चेक रिपब्लिक, स्लोवाकिया, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, तथा नीदरलैंडस है। ये देश मिलकर भारत का 80% अभ्रक खरीदते है।

अधिकांश अभ्रक कोलकाता, विशाखापत्तनम, चेन्नई, मुंबई बंदरगाहों से निर्यात किया जाता है।

पिछले कुछ वर्षों से हमारे अभ्रक निर्यात में कमी आई है हालांकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमतें बढ़ जाने से अधिक निर्यात से विदेशी मुद्रा अधिक कमाई गई। इसके मुख्य कारण निम्नलिखित है:-

(i) भारत में औद्योगिक विकास के साथ-साथ अभ्रक की घरेलू खपत बढ़ रही है जिससे निर्यात के लिए कम अभ्रक बच पाता है।

(ii) उन्नत देशों में कृत्रिम अभक पैदा होने लगा है। 

(iii) हमारे अभ्रक को अन्य देशों के अभ्रक की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। ब्राजील का अभ्रक भारत के अभ्रक का मुख्य प्रतिद्वंदी है।

(iv) कई देशों में अभ्रक के प्रतिस्थानी (substitutes) प्रयोग होने नगे है। इस कारण भारतीय अभ्रक की माँग घटने लगी है।

बॉक्साइट एक अयस्क है जिसका प्रयोग एल्यूमिनियम के विनिर्माण में किया जाता है।

बॉक्साइट मुख्यतः टर्शियरी निक्षेप में पाया जाता है। और लैटेराइट चट्टानों से सम्बद्ध है।

➤ उड़ीसा बॉक्साइट की सबसे बड़ा उत्पादक है।

झारखण्ड में लोहरडगा जिले की पैटलैंडस में इसके प्रसिद्ध समृद्ध निक्षेप है।

छतीसगढ़ में बॉक्साइट निक्षेप अमरकंटक के पठार में पाये जाते हैं जबकि MP में कटनी, जबलपुर तथा बालाघाट में बॉक्साइट के महत्वपूर्ण निक्षेप है।

पहले भारत बॉक्साइट निर्यात करता था। परन्तु, अब भारत बॉक्साइट का आयात कनाडा, USA, आस्ट्रेलिया तथा यूरोपीय देशों से करता है।

कारण- बॉक्साइट की मांग बहुत बढ़ना।

ताम्बा के निक्षेप मुख्यतः झारखण्ड के सिंहभूम, MP के बालाघाट, मलंजखंड तथा राजस्थान के झुंझुनू (खेतड़ी) एवं अलवर जिलों में पाये जाते हैं।

ताम्बे के भण्डार अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चितौड़‌गढ़, डुंगरपुर, जयपुर, पाली, सिरोही तथा उदयपुर जिलों में स्थित है।

सबसे महत्वपूर्ण झुझुनू जिले की खेतड़ी-सिंघाना पेटी है।

भारत में ताम्बे उत्पादन हमारी माँग से काफी कम होता है और बड़ी मात्रा में आयात किया जाता है।

भारत मुख्यतः USA, कनाडा, जिम्बाबे, जापान, मैक्सिको आदि देशों से ताम्बे का आयात करता है।

भारत में खनिजों की विविधता का सबसे बड़ा कारण भारत की जटिल भूवैज्ञानिक संरचना एवं विशालता है।

नोट: 1kg यूरेनियम = 25 लाख kg कोयला (ऊर्जा के दृष्टि से)

सीसा तथा जस्ता

जस्ते का सम्पूर्ण उत्पादन लगभग राजस्थान में होता है।

उत्पादन- हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कम्पनी द्वारा

जस्ते का उपयोग:- मुख्यतः टायर उद्योग, साँचा बनाने, शुष्क बैटरियाँ।

वितरण-

(1) राजस्थान

(2) गुजरात

(3) महाराष्ट्र

(4) आन्ध प्रदेश

(5) मेघालय

सोना

धारवाड़ की शिष्ट शैलों की क्वार्टज शिराओं में, ‘धानु रेखा भंमार’ भी कहा जाता है।

चट्‌टानों तथा नदियों की रेत में।

भण्डार-

(1) कर्नाटक

↳ कोलार- कोलार स्वर्ण क्षेत्र

↳ रायचूर- हट्टी स्वर्ण क्षेत्र

(2) आन्ध्र प्रदेश

↳ अनन्तपुर- रामगिरी स्वर्ण क्षेत्र

हीरा

वितरण/भण्डार

↳ मध्य प्रदेश- पन्ना

↳ आन्ध्र प्रदेश- अन्नन्तपुर, कुडप्पा, कुर्नूल, कृष्णा, गोदावरी

↳ कर्नाटक- बेल्लारी

↳ ओडिशा- संबलपुर

साधारण नमक

उपयोग:- भारी रसायनों जैसे- कास्टिक सोडा, क्लोरीन, मछली तथा आचारों  के परीरक्षण में। 

भारत में प्रमुख स्रोत:

     सागरीय जल, अन्य स्रोत- खारा झील जैसे सांभर, डीडवाना, पंचभद्रा

उत्पादन-

(1) गुजरात- मीठापुर, पोरबन्दर, लवणपुर, भावनगर, कांडला

(2) महाराष्ट्र

(3) कर्नाटक 

(4) केरल

(5) तमिलनाडु- कावेरी डेल्टा के दक्षिण की ओर स्थित

➤ पूर्वी भाग में नदी डेल्टाओं से दूर वाले भागों में नमक का उत्पादन।

चुना पत्थर

➤ यह परतदार चट्टान है।

➤ आन्ध्र प्रदेश में सर्वाधिक चूना पत्थर का भाण्डार है।

उपयोग

कुल उपयोग का 75% सीमेंट में

↳ 16% लौह इस्पात उद्योग में

4% रसापन उद्योग में,

शेष- चीनी, कागज, उर्वरक, शीशा, रबड़ इत्यादि उद्योग में।

वितरण / उत्पादन/ भण्डार

(1) आन्ध्र प्रदेश तथा तेलंगाना (17.7%)- कुडप्पा, कर्नल, गुन्टूर, कृष्णा, नालगोंडा, अदीलाबाद, वारंगल, महबूबनगर और करीमनगर जिले।

(2) राजस्थान (15.5%)- झुंझुनू, बाँसवड़ा, जोधपुर, सिरोही, बून्दी, अजमेर, बीकानेर, डंगरपुर, कोटा, टोंक, अलवर, सिवाई, माधोपुर, चितौड़‌गढ़, नागौर, उद‌यपुर, पाली जिले।

(3) मध्य प्रदेश (15.4%)- जबलपुर, सत्ना, बैतूल, सागर तथा रीवा जिले।

(4) गुजरात (11%)- बनासकांटा (उच्च कोटि), अमरेली, कच्छ, सूरत, जूनागढ़, खेड़ा तथा पंचमहल।

(5) छतीसगढ़- बस्तर, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर तथा दूर्ग जिले।

(6) तमिलनाडु- रामनाथपुरम् तिरुनलवेणी, तिरुचिरापल्ली, सलेम, कोयम्बटूर, मदुरै तथा तंजावुर जिलें।

(7) कर्नाटक- गुलबर्गा, बीजापुर और शिमोगा जिले।

डोलोमाइट

➤ जब चूना पत्थर में 10% से अधिक मैग्नीशियम होता है तो वह डोलोमाइट कहलाता है। जब यह अनुपात 45% से अधिक हो जाता है तो इसे शुद्ध डोलोमाइट कहते हैं।

➤ डोलोमाइट का 90% उपयोग लोहा-इस्पात उद्योग में, 4% उर्वरक, 2% शीशा तथा अन्य मिश्रधातु तथा शेष अन्य उद्योग में।

उत्पादन/वितरण/भण्डार

(1) ओडिशा: यह भारत का सबसे बड़ा (लगभग 30%) उत्पादक राज्य है।

बीरमित्रपुर, सुंदरगढ़, संभलपुर, कोरापुट।

(2) छतीसगढ़: बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग तथा रायगढ़।

(3) आन्ध्रप्रदेश: अनन्तपुर, कर्नूल।

(4) झारखण्ड: सिंहभूम तथा पलामू।

एस्बेस्ट्स

रेशायुक्त संरचना तथा आग का प्रतिरोधक।

उपयोग:- फायरप्रूफ वस्त्र, रस्सी, कागज, बेल्ट, पेन्ट, वाहनों में ब्रेक-लाइनिंग। अन्य: सीमेंट की चादरें, शीट, स्लेट, पाईप, टाइलें, फिल्टर पैड, मैंगनीशिया ईंट।

➤ भारत का 90% से अधिक एस्बेस्टस राजस्थान से प्राप्त होता है। इनमें उदयपुर, डूंगरपुर, अलवर तथा पाली मुख्य उत्पादक जिले हैं।

➤ आन्ध्र प्रदेश के कुडप्पा जिले में उच्च कोटि का एस्बेस्टस मिलता है।

➤ कर्नाटक के हमान, मांडया, शिमोगा, मैसूर तथा चिकमगलूर जिलों में भी एस्बेस्टस मिलता है।

➤ इसके अन्य उत्पादक राज्य:- झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखण्ड और नागालैण्ड हैं।

कोयला

➤ कार्बोनीफेरस युग के बाद कोयले का निर्माण जुरासिक, क्रिटेशियस, टर्शियरी युग / कल्प में हुआ।

➤ कोयले के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में तीसरा है।

➤ भारत में कोयले के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमशः हैं- झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा है।

➤ एंथ्रासाइट सबसे उत्तम श्रेणी का कोयला है।

➤ झारखंड (धनबाद, सिंहभूम, गिरिडीह),

➤ झरिया में गोंदलपारा कोयला खदान झारखंड राज्य का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है।

➤ झारखंड में अन्य कोयला क्षेत्र गिरिडीह, रामगढ़, करनपुरा और डाल्टनगंज हैं।

➤ पश्चिम बंगाल (रानीगंज, आसनसोल),

➤ छत्तीसगढ़ (रायगढ़),

➤ ओडिशा के (देसगढ़ तथा तलचर),

➤ असम (माकूम, लखीमपुर), 

➤ तेलंगाना (सिंगरेनी, रामागुंडम)

➤ तेलंगाना में गोदावरी नदी घाटी में कोयला पाया जाता है। अदीलाबाद, करीमनगर, वारंगल, खम्माम तथा पश्चिमी गोदावरी मुख्य उत्पादक जिले हैं।

➤ तेलंगाना में इस समय कान्यपाली, कोठगूडम तथा तन्दूर खानों से कोयला निकाला जाता है।

➤ महाराष्ट्र का अधिकांश कोयला वर्द्धा घाटी में मिलती है।

चन्द्रपुर, घुघुस, बल्लारपुर तथा बटोटा प्रमुख कोयला उत्पादक जिले।

महाराष्ट्र का लगभग समस्त कोयला रेलवे द्वारा ढोया जाता है।

ट्राम्बे, चोला (कल्याण) खापरखेड़ा, पारस, भुसाबल, बल्लारशाह, नासिक तथा कोरादी स्थानों पर स्थित ताप विद्युत केन्द्रों द्वारा प्रयोग किया जाता है।

MP के सिंगरौली क्षेत्र की कुछ भाग UP के मिर्जापुर जिले में है।

कोटाह के निकट उच्च कोटि का कोयला मिलता है।

मेघालय की गारो, खाँसी तथा जयन्तिया पहाड़ियों में कोयले (लिग्नाइट) के भण्डार मिलते हैं।

तमिलनाडू लिग्नाइट के भण्डार तथा उत्पादन की दृष्टि से अग्रणीय है।

तमिलनाडू में कुड्डालोर जिले का नेवेली कोयला क्षेत्र लिग्नाइट कोयला के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

नेवेली कोयला क्षेत्र के कारण ही दक्षिण भारत में उद्योगों को बहुत प्रोत्साहन मिला है।

सन् 1956 में नेवली लिग्नाइट निगम द्वारा यहाँ का लिग्नाइट खनन शुरू किया गया है।

जम्मू कश्मीर में कालाकोट से लिग्नाइट प्राप्त होता है।

प्राकृतिक गैस

➤ प्राकृतिक गैस सामान्यतः तेल के कुँओं से प्राप्त होती है।

➤ जब कभी तेल के लिए कुआँ खोदा जाता है तो तेल से पहले गैस प्राप्त होती है क्योंकि तेल की अपेक्षा गैस हल्की होती है।

➤ 1997 में अंडमान क्षेत्र में 1700 अरब घन फूट गैस की खोज की गई। यह आने वाले 30 वर्षों में देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

➤ 2002 में रिलायंस कम्पनी ने कृष्णा-गोदावरी अपतटीय बेसिन में देश के अब तक के बड़े गैस भंडारों की खोज की।

➤ यहाँ 14 खरब घन फूट गैस होने का अनुमान है।

➤ 2003 में राजस्थान के बाड़मेर गैस की खोज।

➤ 2004 में रिलायंस ने ओडिशा के तट पर गैस की खोज की।

➤ 2005 में ONGC ने कृष्णा-गोदावरी के उथले जल में गैस ढूंढ निकाली। यह अमालपुरम तट से 12 किमी० दूरी पर है।

➤ मुम्बई हाई भारत का सबसे बड़ा गैस उत्पादक है और देश की लगभग तीन-चौथाई (71%) प्राकृतिक गैस पैदा करता है।

➤ वर्तमान में गैस के प्रक्रमण, परिवहन तथा वितरण की दृष्टि से भारत की सबसे बड़ी कंपनी GAIL (गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) है।

↳  इसके पास 5200 किमी० पाइप लाइन है।



भारत के प्रमुख खनिज संसाधन से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर



1. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?

(a) मालवा का पठार

(b) दक्कन का पठार

(c) लद्दाख का पठार

(d) छोटानागपुर का पठार

Show Answer

2. भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार गृह कहलाता है-

(a) मालवा का पठार

(b) दक्कन का पठार

(c) लद्दाख का पठार

(d) छोटानागपुर का पठार

Show Answer

3. निम्नलिखित में से कहाँ से उत्तम किस्म के लौह अयस्क की प्राप्ति होती है?

(a) जादूगोड़ा से

(b) बैलाडीला से

(c) लोहरदगा से

(d) अभ्रकी पहाड़ी से

Show Answer

4. कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) झारखण्ड

(c) छत्तीसगढ़

(d) आ० प्र०

Show Answer

5. बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह अयस्क को निम्नलिखित में से किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है?

(a) मार्मागाओ

(b) न्यू मंगलौर

(c) विशाखापत्तनम

(d) हल्दिया

Show Answer

6. कर्नाटक राज्य में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?

(a) यूरेनियम

(b) लौह-अयस्क

(c) बॉक्साइट

(d) मैंगनीज

Show Answer

7. भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है-

(a) ओडिसा

(b) झारखण्ड

(c) छत्तीसगढ़

(d) म० प्र०

Show Answer

8. भारत में पाया जाने वाला अधिकांश लौह अयस्क किस प्रकार का है।

(a) हेमेटाइट

(b) मैग्नेटाइट

(c) सीडेराइट

(d) लिमोनाइट

Show Answer

9. जावर एवं रामपुरा-आगुचा खनन क्षेत्र किस खनिज से सम्बन्धित है।

(a) बॉक्साइट

(b) यूरेनियम

(c) सीसा-जस्ता

(d) ताँबा

Show Answer

10. भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य है-

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) झारखण्ड

(d) उड़ीसा

Show Answer

11. निम्नलिखित में से किस खनिज में भारत आत्म निर्भर नहीं है?

(a) लौह-अयस्क

(c) अभ्रक

(b) मैंगनीज

(d) ताँबा

Show Answer

12. खेतड़ी किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(a) सोना

(c) ताँबा

(b) कोयला

(d) लौह अयस्क

Show Answer

13. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?

(a) केरल

(b) ओडिशा

(c) मध्य प्रदेश

(त) झारखण्ड

Show Answer

14. निम्नलिखित में से कौन बॉक्साइट का एक प्रमुख खान है?

(a) जावर

(b) खेतड़ी

(c) लोहरदगा

(d) कलील

Show Answer

15. पलामू एवं लोहरदगा निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(a) ताँबा

(b) बॉक्साइट

(c) लौह अयस्क

(d) मैंगनीज

Show Answer

16. जिप्सम प्रचुर मात्रा में कहाँ उपलब्ध है?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

Show Answer

17. भारत का लगभग 55% अभ्रक उत्पादित करता है

(a) मध्य प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) झारखण्ड

(d) प० बंगाल

Show Answer

18. कोडरमा किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?

(a) ताँबा

(b) लौह अयस्क

(c) बॉक्साइट

(d) अभ्रक

Show Answer

19. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Show Answer

20. भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर किस स्थान में पाया जाता है?

(a) जबलपुर

(b) भरतपुर

(c) मकराना

(d) जैसलमेर

Show Answer

21. गुजरात में वडोदरा क्षेत्र की मोतीपुरा खान से कौन-सा पत्थर निकाला जाता है?

(a) लाल संगमरमर

(b) काला संगमरमर

(c) सफेद संगमरमर

(d) इनमें से सभी

Show Answer

22. भारत में सर्वाधिक हीरा निम्न में से किस स्थान से निकाला जाता है?

(a) पन्ना (मध्य प्रदेश)

(b) गोलकुण्डा (कर्नाटक)

(c) जयपुर (राजस्थान)

(d) क्विलोन (केरल)

Show Answer

23. निम्नलिखित में से सोने की सर्वाधिक मात्रा उत्पादित करने वाला राज्य कौन-सा है?

(a) कर्नाटक

(b) आ० प्र०

(c) झारखण्ड

(d) छत्तीसगढ़

Show Answer

24. कोलार स्वर्ण खदान निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) आ० प्र०

(c) महाराष्ट्र

(d) म० प्र०

Show Answer

25. भारत में स्वर्ण कहाँ पाया जाता है?

(a) कोलार (कर्नाटक)

(b) खेतड़ी (राजस्थान)

(c) पन्ना (मध्य प्रदेश)

(d) मोतीपुरा (गुजरात)

Show Answer

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है?

(a) झारखण्ड

(b) कर्नाटक

(c) राजस्थान

(d) म० प्र०

Show Answer

27. निम्नलिखित में से किस आण्विक खनिज के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है?

(a) यूरेनियम

(b) थोरियम

(c) ग्रेफाइट

(d) एण्टीमनी

Show Answer

28. टंगस्टन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध डेगाना खान किस राज्य में स्थित है?

(a) झारखण्ड

(b) ओडिशा

(c) राजस्थान

(d) छत्तीसगढ़

Show Answer

29. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (कोयला क्षेत्र)  सूची-II (संबंधित राज्य)

A. कर्णपुरा 1. झारखण्ड

B. सिंगरौली 2. मध्य प्रदेश

C. सिंगरेनी 3. तेलंगाना

D. कोरबा 4. छत्तीसगढ़

कूट: A B C D

(a) 1 2 3 4 

(b) 1 4 3 2

(c) 2 1 4 3

(d) 2 1 3 4

Show Answer

30. कोयले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) प० बंगाल

(b) झारखण्ड

(c) उड़ीसा

(d) छत्तीसगढ़

Show Answer

31. झरिया किस खनिज उत्पादन के लिए भारत में प्रसिद्ध है?

(a) लोहा

(b) कोयला

(c) अभ्रक

(d) ताँबा

Show Answer

32. भारत में मिलने वाला अधिकांश कोयला किस भू-भाग में निक्षेपित हुआ है ?

(a) धारवाड़

(b) गोंडवाना

(c) आर्कियन

(d) टर्शियरी

Show Answer

33. भारत में सर्वप्रथम 1774 ई० में कोयला का उत्खनन किस स्थान पर किया गया?

(a) झरिया

(b) रानीगंज

(c) गिरिडीह

(d) कर्णपुरा

Show Answer

34. न्येवेली में खनन किया जाने वाला प्रमुख खनिज है-

(a) लिग्नाइट

(b) यूरेनियम

(c) सीसा-जस्ता

(d) बॉक्साइट

Show Answer

35. भारत में सबसे अधिक कोयले के भण्डार हैं-

(a) गोदावरी की घाटी में

(c) गंगा की घाटी में

(b) सतपुड़ा की घाटी में

(d) दामोदर की घाटी में

Show Answer

36. झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) झारखण्ड

(c) ओडिशा

(d) असम

Show Answer

37. निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों में किसके कोयला भण्डार सर्वाधिक हैं?

(a) झरिया

(b) रानीगंज

(c) कोरबा

(d) सिंगरौली

Show Answer

38. भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाये जाते हैं-

(a) छत्तीसगढ़

(b) झारखण्ड

(c) म० प्र०

(d) उड़ीसा

Show Answer

39. भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है?

(a) कोयला

(c) लौह-अयस्क

(b) यूरेनियम

(d) पेट्रोलियम

Show Answer

40. निम्नलिखित में से किस नदी घाटी को ‘भारत का रूर’ कहा जाता है?

(a) गोदावरी घाटी

(b) महानदी घाटी

(c) दामोदर घाटी

(d) नर्मदा घाटी

Show Answer

41. संचित भण्डार एवं उत्पादन की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा कोयला

क्षेत्र है-

(a) दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र

(b) महानदी घाटी कोयला क्षेत्र

(c) गोदावरी घाटी कोयला क्षेत्र

(d) राजमहल कोयला क्षेत्र

Show Answer

42. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) एन्थ्रासाइट कोयला सर्वोत्तम किस्म का कोयला है।

(b) भारत में पाया जाने वाला अधिकांश कोयला बिटुमिनस प्रकार का है।

(c) जम्मू-कश्मीर में एन्थ्रासाइट कोयला पाया जाता है।

(d) भारत में कोयला का संचित भण्डार मुख्यतः 78° पूर्वी देशान्तर के पश्चिम में पाया जाता है।

Show Answer

43. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं?

(a) आग्नेय

(b) अवसादी

(c) कायान्तरित

(d) इनमें से सभी

Show Answer

44. भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था-

(a) मुम्बई हाई में

(c) नहरकटिया में

(b) अंकलेश्वर में

(d) डिग्बोई में

Show Answer

45. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) की स्थापना कब हुई?

(a) 1856 ई०

(b) 1914 ई०

(c) 1936 ई०

(d) 1956 ई०

Show Answer

46. काइकालूर खनिज तेल क्षेत्र किस नदी घाटी क्षेत्र में स्थित है?

(a) कृष्णा- गोदावरी

(b) नर्मदा- तापी

(c) गंगा- ब्रह्मपुत्र

(d) कृष्णा- कावेरी

Show Answer

47. निम्नलिखित में कौन-सा खनिज तेल क्षेत्र गुजरात राज्य में स्थित नहीं है?

(a) अंकलेश्वर

(b) कलोल

(c) मेहसाना

(d) बदरपुर

Show Answer

48. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) खनिज तेल मुख्यतः परतदार चट्टानों में पाया जाता है।

(b) मुम्बई हाई भारत का सबसे बड़ा तेल उत्पादक क्षेत्र है।

(c) भारत के मूल पेट्रोलियम उत्पादन का लगभग दो तिहाई अपतटीय क्षेत्रों से प्राप्त होता है।

(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Show Answer

49. ‘मंगला’ नामक तेल कुआँ किस राज्य में स्थित है?

(a) असम

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

Show Answer

50. गुजरात का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है-

(a) अंकलेश्वर

(b) लुनेज

(c) कलोल

(d) मेहसाना

Show Answer

51. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (खनिज पदार्थ)    सूची-II (खनिज क्षेत्र)

A. ग्रेफाइट   1. बेलारी

B. सीसा      2. डीडवाना

C. लवण      3. रम्पा

D. चाँदी      4. जावर

कूट: A B C D

(a) 3 4 2 1

(b) 1 4 2 3

(c) 3 1 4 2

(d) 2 3 1 4

Show Answer

52. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I      सूची-II

A. मैंगनीज   1. ओडिसा

B. एस्बेस्टस 2. मध्य प्रदेश

C. निकेल   3. राजस्थान

D. जस्ता   4. आन्ध्र प्रदेश

कूट: A B C D

(a) 1 2 3 4 

(b) 4 3 2 1

(c) 3 4 1 2

(d) 2 4 1 3

Show Answer

53. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

सूची-I  सूची-II

A. मैंगनीज  1. बालाघाट

B. लौह-अयस्क 2. बस्तर

C. बॉक्साइट 3. माण्डला

D.कोयला  4. शहडोल

कूट: A B C D

(a) 1 2 3 1

(b) 2 3 4 1

(c) 3 4 1 2

(d) 4 1 2 3

Show Answer

54. सूची-I (खनिज) को सूची-II (स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची-I (खनिज)     सूची-II (स्थान)

A. कोयला   1. गिरिडीह

B. ताँबा   2. जायकोंडम

C. मैंगनीज 3. अलवर

D. लिग्नाइट 4. धारवाड़

कूट: A B C D

(a)  1 4 3 2

(b)  2 3 4 1

(c)  1 3 4 2

(d) 2 4 3 1

Show Answer

55. विश्व का सर्वोत्तम किस्म का अभ्रक प्राप्त होता है-

(a) धनबाद से

(b) हजारीबाग से

(c) झरिया से

(d) कुल्टी से

Show Answer

56. भारत में ताम्र-स्वर्ण-लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध है?

(a) क्षेत्री-कोलर-कुद्रेमुख झरिया

(b) कोलार-क्षेत्री-कुद्रेमुख-झरिया

(c) झरिया-कोलार-कुद्रेमुख-क्षेत्री

(d) क्षेत्री-कुद्रेमुख-कोलार-झरिया

Show Answer

57. बिहार में सूची-I (खनिजों) को सूची-II (प्राप्ति स्थानों) से सह-सम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (खनिज)       सूची-II (प्राप्ति स्थान)

A. अभ्रक     1. मुंगेर

B. स्वर्ण       2. गया

C. डोलोमाइट 3. किशनगंज

D. पेट्रोलियम 4. रोहतास

कूट: A B C D

(a) 3 4 1 2

(b) 1 2 3 4

(c) 2 1 4 3

(d) 4 3 2 1

Show Answer

58. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है?

(a) मनावलकुरिची

(c) वाशी

(b) गौरीविदनूर

(d) जादूगोड़ा

Show Answer

59. भारत के किस राज्य में अनुमानतः कोयले के विशालतम सुरक्षित भण्डार उपलब्ध हैं?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) झारखण्ड

(c) मध्य प्रदेश

(d) ओडिसा

Show Answer

60. सिंहभूम (झारखण्ड) किसके लिए प्रसिद्ध है? 

(a) कोयला

(b) लोहा

(c) ताँबा

(d) ऐलुमिनियम

Show Answer

61. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे हैं?

(a) असम

(b) महाराष्ट्र

(c) पंजाब

(d) तमिलनाडु

Show Answer

62. झरिया कोयला की खानें देश के किस राज्य में है?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) पश्चिम बंगाल

(c) झारखण्ड

(d) उड़ीसा

Show Answer

63. बैलाडिला किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) बॉक्साइट

(b) लौह-अयस्क

(c) ताँबा

(d) कोयला

Show Answer

64. कौन-सा भारतीय राज्य कोयले की बड़ी-बड़ी खानों के लिए मशहूर है?

(a) झारखण्ड

(b) आ० प्र०

(c) कर्नाटक

(d) बिहार

Show Answer

65. खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) सोना

(b) ताँबा

(c) ऐलुमिनियम

(d) उर्वरक

Show Answer

66. निम्न में से कौन-सा राज्य प्रमुख कोयला उत्पादक नहीं है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) प० बंगाल

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

Show Answer

67. भात में यूरेनियम खदान कहाँ स्थित है?

(a) अल्वाय

(b) जादूगोड़ा

(c) खेतड़ी

(d) सिंहभूम

Show Answer

68. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I          सूची-II

A. कोयला   1. हजारीबाग

B. लोहा      2. न्येवेली

C. लिग्नाइट 3. राउकेला

D. अभ्रक    4. झरिया

कूट:

(a) 2 1 4 3

(b) 4 3 2 1

(c) 4 2 3 1

(d) 3 2 4 1

Show Answer

69. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I         सूची-II

A. लिग्नाइट   1. ताँबा

B. बॉक्साइट  2. लोहा

C. मैग्नेटाइट   3. ऐलुमिनियम

D. पायराइट   4. कोयला 

कूट : A B C D

(a)  4 3 1 2

(b) 2 3 1 4

(c) 4 3 2 1

(d) 4 1 3 2

Show Answer

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home