Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

Complete Geography MaterialGENERAL COMPETITIONSसामान्य भूगोल #

37. Major Industries of The World (विश्व के प्रमुख उद्योग)

37. Major Industries of The World

(विश्व के प्रमुख उद्योग)



1. उद्योग-धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अन्तर्गत आते हैं?

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक

(c) तृतीयक

(d) चतुर्थक

2. वह उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चा माल का उत्पादन करता है, कहलाता है-

(a) कुटीर उद्योग

(b) मूलभूत उद्योग

(c) लघु उद्योग

(d) प्राथमिक उद्योग

3. वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं, निम्न में से क्या कहलाते हैं?

(a) आधारभूत उद्योग

(b) प्राथमिक उद्योग

(c) कुटीर उद्योग

(d) उपभोक्ता सामग्री उद्योग

4. निम्नलिखित में से कौन श्रम आधारित उद्योग है?

(a) इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग

(b) हीरा तराशना

(c) पेट्रोलियम शोधन

(d) घड़ी निर्माण

5. ‘आइसोडोपेन’ (Isodopen) शब्द का प्रयोग किया जाता है-

(a) औद्योगिक स्थानीयकरण में

(b) कृषि प्रदेशों के सीमांकन में

(c) जलवायु कटिबंधों के विभाजन में

(d) वनस्पति प्रदेशों के विभाजन में

6. उद्योगों में स्थानीयकरण हेतु ‘आइसोडोपेन’ शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(a) ब्लॉश

(b) वेबर

(c) इजार्ड

(d) हूवर

7. औद्योगिक अवस्थापना के लिए मुख्य भौगोलिक कारक है-

(a) कच्चा माल

(b) शक्ति के साधन व श्रमिक

(c) बाजार एवं परिवहन

(d) इनमें से सभी

8. निम्न में से कौन-सा आधारित रूप से छोटे पैमाने का उद्योग है?

(a) रसायन उद्योग

(b) उर्वरक उद्योग

(c) माचिस उद्योग

(d) जूट उद्योग

9. उद्योगों के स्थानीयकरण का प्रतिरूप किसने प्रतिपादित किया था?

(a) जिमरमैन

(b) वेबर

(c) इजार्ड

(d) अलेक्जेण्डर

10. वैसे उद्योग जिनके स्थानीयकरण के लिए कच्चा माल, परिवहन, बाजार आदि की सुविधा के आधार किसी विशेष स्थान की आवश्यकता नहीं होती है, कहलाते हैं?

(a) द्वितीयक उद्योग

(c) उपभोक्ता उद्योग

(b) फूट-लूज उद्योग

(d) प्राथमिक उद्योग

11. निम्न में से कौन-सा एक फूट लूज (Foot Loose) उद्योग है?

(a) इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग

(b) चमड़ा उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) सीमेन्ट उद्योग

12. निम्न में से कौन एक फूट लूज (Foot Loose) उद्योग है?

(a) सीमेन्ट

(b) होजरी

(c) चीनी

(d) जूट

13. निम्नलिखित में से किस उद्योग के स्थानीयकरण में कुशल श्रम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा है?

(a) रेशम उद्योग

(b) लौह-इस्पात उद्योग

(c) हीरा कटाई उद्योग

(d) जूट उद्योग

14. निम्नलिखित में से किस देश का लौह-इस्पात उद्योग पूर्णतः आयातित कच्चे माल पर आधारित है? 

(a) ब्रिटेन

(b) जापान

(c) पोलैंड

(d) जर्मनी

15. संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा लौह-इस्पात उत्पादक क्षेत्र कौन है?

(a) पिट्सबर्ग क्षेत्र

(b) मध्य अटलांटिक तट क्षेत्र

(c) बर्मिंघम क्षेत्र

(d) झील तटीय क्षेत्र

16. निम्नलिखित में से किस देश का लौह-इस्पात उद्योग आयातित कोयला पर आधारित है?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) ग्रेट ब्रिटेन

(c) फ्रांस

(d) जर्मनी

17. आस्ट्रेलिया में लौह-इस्पात उद्योग का प्रमुख केन्द्र है-

(a) सिडनी

(b) एडिलेड

(c) मेलबॉर्न

(d) न्यू कैसल

18. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कौन-सा उद्योग आधारभूत उद्योग कहा जा सकता है?

(a) सूत्री वस्त्र उद्योग

(b) रासायनिक उद्योग

(c) लौह-इस्पात उद्योग

(d) इंजीनियरिंग उद्योग

19. मैग्निटोगोर्क, नोवोकुजनेत्सक, शिकागो, पिट्सबर्ग आदि किस उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?

(a) सूत्री-वस्त्र उद्योग

(b) लौह-इस्पात उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) चीनी उद्योग

20. विश्व का सबसे बड़ा उद्योग कौन है?

(a) रसायन उद्योग

(b) चीनी उद्योग

(c) लौह-इस्पात उद्योग

(d) सूती-वस्त्र उद्योग

21. निम्नांकित देशों में कौन लौह-इस्पात उद्योग में अधिक उन्नत है?

(a) फ्रांस

(b) ब्राजील

(c) भारत

(d) जापान

22. बोकारो, भिलाई, चेलियाबिन्स्क किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं?

(a) रसायन उद्योग

(b) मोटरगाड़ी उद्योग

(c) इंजीनियरिंग उद्योग

(d) लोहा एवं इस्पात उद्योग

23. विश्व में ऐलुमिनियम उद्योग की स्थिति सर्वाधिक प्रभावित होती है-

(a) बाजार से

(b) कच्चे माल की सुविधा

(c) सस्ती जल-विद्युत् से

(d) यातायात की सस्ती दरों से

24. ऐलुमिनियम उद्योग के स्थानीयकरण का आधार है-

(a) बाजार की सुविधा

(c) कुशल श्रम की सुविधा

(b) कच्चे माल से

(d) विद्युत् की सुविधा

25. किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया?

(a) जापान

(b) जर्मनी

(c) चीन

(d) भारत

26. निम्न में से कौन-सा प्रमुख कागज उत्पादक देश है?

(a) कनाडा

(b) ब्राजील

(c) पोलैंड

(d) इण्डोनेशिया

27. विश्व में अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(a) कनाडा

(b) USA

(c) ग्रेट-ब्रिटेन

(d) भारत

28. विश्व का पहला जूट मिल कहाँ स्थापित किया गया?

(a) भारत के रिसरा में

(b) स्कॉटलैंड के डुंडी में

(c) बांग्लादेश के ढाका में

(d) ब्रिटेन के मैनचेस्टर में

29. वर्तमान समय में जूट उद्योग का केन्द्रीयकरण देखने को मिलता है-

(a) भारत एवं पाकिस्तान में

(b) भारत एवं बांग्लादेश में

(c) भारत एवं स्कॉटलैंड में

(d) पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में

30. वर्तमान समय में जूट उद्योग की दृष्टि से विश्व में प्रथम स्थान किसका है?

(a) भारत

(b) बांग्लादेश

(c) ब्राजील

(d) पाकिस्तान

31. कनाडा विश्व का सबसे बड़ा लुग्दी का निर्यातक देश है, जिसका कारण निम्न में से कौन-सा है?

(a) यहाँ कोणधारी वन का अक्षय स्रोत विद्यमान है।

(b) यहाँ लकड़ियों के परिवहन के लिए नदी मार्गों तथा अल्प व्ययी जल-विद्युत् शक्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

(c) कनाडा को वृहत् निर्यात बाजार उपलब्ध है जहाँ हमेशा लुग्दी की मांग रहती है।

(d) उपर्युक्त सभी

32. विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन कहाँ होता है?

(a) जापान

(b) कनाडा

(c) आस्ट्रेलिया

(d) भारत

33. वर्तमान समय में सूती वस्त्र के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान किस देश का है?

(a) भारत

(b) चीन

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) जापान

34. निम्नलिखित में से किस नगर को चीन का मैनचेस्टर कहा जाता है?

(a) शंघाई

(b) कैन्टन

(c) वुहान

(d) बीजिंग

35. भारत का सबसे बड़ा एवं संगठित उद्योग कौन माना जाता है?

(a) लोहा एवं इस्पात उद्योग

(b) सूती वस्त्र उद्योग

(c) सीमेन्ट उद्योग

(d) चीनी उद्योग

36. किस देश का सूत्री वस्त्र उद्योग पूर्ण रूप से आयातित कपास पर निर्भर है?

(a) भारत

(b) चीन

(c) जापान

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

37. जापान का मैनचेस्टर कहलाता है-

(a) कोबे

(b) ओसाका

(c) टोकियो

(d) हिरोशिमा

38. संयुक्त राज्य अमेरिका में सूती वस्त्र उद्योग न्यू इंग्लैंड राज्यों से दक्षिणी अप्लेशियन राज्यों में निम्न की प्राप्ति के कारण स्थानान्तरित हो रहा है-

(a) सस्ता श्रम

(b) सस्ते परिवहन के साधन

(c) पर्याप्त शक्ति के साधन

(d) पर्याप्त कच्चा माल

39. जापान में कोयला तथा कपास का अभाव है, फिर भी सूती वस्त्र उद्योग विकसित है क्योंकि-

(a) यहाँ श्रम की अधिकता है।

(b) नवीन तकनीक तथा जल-विद्युत् की सुविधा उपलब्ध है।

(c) यहाँ की जलवायु सूती वस्त्र उद्योग के लिए उपयुक्त है।

(d) सरकारी नीति के कारण यहाँ सूती वस्त्र का उत्पादन किया जाता है।

40. संयुक्त राज्य अमेरिका का सूती वस्त्र उद्योग दक्षिणी भाग में स्थानान्तरित हो रहा है, क्योंकि-

(a) दक्षिणी भाग में कपास मेखला तथा कोयला एवं जल-विद्युत् शक्ति

की सुविधा विद्यमान है।

(b) दक्षिणी भाग में यातायात की सुविधा है।

(c) दक्षिणी भाग में विस्तृत बाजार उपलब्ध है।

(d) दक्षिणी भाग में सूती वस्त्र के अनुकूल की जलवायु है।

41. विश्व में ऊनी-वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है-

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) जापान

(c) ग्रेट ब्रिटेन

(d) सी० आई० एस०

42. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) ग्रेट-ब्रिटेन के वेस्ट राइडिंग क्षेत्र में ऊनी वस्त्र उद्योग का केन्द्रीकरण पाया जाता है।

(b) जापान विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ऊनी वस्त्र उत्पादक देश है।

(c) सी० आई० एस० का ऊनी वस्त्र उद्योग मुख्यतः विदेशों से आयातित कच्चे ऊन पर आधारित है।

(d) ऊनी-वस्त्र उद्योग का विकास मुख्यतः शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में हुआ है।

43. किस देश का ऊनी वस्त्र उद्योग पूर्णतः आयातित ऊन पर आधारित है?

(a) जापान

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) सी० आई० एस०

(d) यू० एस० ए०

44. विश्व में रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) चीन

(b) जापान

(c) यू० एस० ए०

(d) सी० आई० एस०

45. जहाज निर्माण की दृष्टि से कौन-सा देश विश्व में प्रथम स्थान रखता है?

(a) जापान

(b) स्वीडन

(c) जर्मनी

(d) ग्रेट-ब्रिटेन

46. जर्मनी स्थित कील नगर में निम्न में से कौन-सा सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है?

(a) मोटरगाड़ी निर्माण

(b) लौह-इस्पात

(c) पोत निर्माण

(d) वस्त्र

47. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (जहाजरानी उद्योग)  सूची-II (सम्बन्धित देश)

A. ओसाका 1. जापान

B. कील       2. जर्मनी

C. बेलफास्ट 3. ग्रेट-ब्रिटेन

D. स्पैरो प्वाइण्ट 4. संयुक्त राज्य अमेरिका

कूट : A B C D

(a)   1 2 3 4

(b)   1 2 4 3

(c)   2 1 3 4

(d)   2 1 4 3

48. वायुयान निर्माण में अग्रणी देश है-

(a) ग्रेट-ब्रिटेन

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) सी० आई० एस०

(d) फ्रांस

49. सिएटल नगर में निम्न में से कौन-सा सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है?

(a) रासायनिक उद्योग

(b) ऑटोमोबाइल उद्योग

(c) जहाज निर्माण उद्योग

(d) वायुयान निर्माण उद्योग

50. ऑटोमोबाइल उद्योग की दृष्टि से किस देश का विश्व में अग्रणी स्थान है?

(a) जापान

(b) यू० एस० ए०

(c) जर्मनी

(d) इटली

51. निम्नलिखित में से किस उद्योग की ‘विकास उद्योग’ के रूप में जाना जाता है?

(a) जलयान निर्माण उद्योग

(b) मोटरगाड़ी निर्माण उद्योग

(c) वायुयान निर्माण उद्योग

(d) रासायनिक उर्वरक उद्योग

52. सुमेलित नहीं है-

(a) रूस का डेट्रायट- गोर्की

(b) कनाडा का डेट्रायट- विंडसर

(c) इटली का डेट्रायट- मिलान

(d) जापान का डेट्रायट- नगोया

53. तेल शोधन उद्योग में विश्व का कौन-सा देश अग्रणी स्थान रखता है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) सी० आई० एस०

(c) भारत

(d) सऊदी अरब

54. विश्व में सर्वाधिक तेलशोधक कारखानें किस देश में स्थित हैं?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) रूस

(c) भारत

(d) सऊदी अरब

55. पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना निम्न में से कौन है?

(a) अबादान (ईरान)

(b) रासतनूरा (सऊदी अरब)

(c) मीना-अल-अहमदी (कुवैत)

(d) हैफा (इजरायल)

56. नाइट्रोजनी उर्वरकों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) सी० आई० एस०

(c) चीन

(d) भारत

57. सीमेन्ट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है?

(a) कोयला तथा अभ्रक

(b) कोयला तथा लौह अयस्क

(c) चूना पत्थर, जिप्सम तथा कोयला

(d) चूना पत्थर तथा मैंगनीज

58. ढाका प्राचीनकाल में किसलिए प्रसिद्ध था?

(a) जूट

(b) चावल

(c) मलमल

(d) हीरा

59. ब्यूनस आयर्स निम्न में से किसलिए प्रसिद्ध है?

(a) ऊनी वस्त्र

(b) रेशमी वस्त्र

(c) डेयरी पदार्थ व मांस

(d) इनमें से कोई नहीं

60. विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) भारत

(b) ब्राजील

(c) क्यूबा

(d) इनमें से कोई नहीं

61. विश्व में चुकन्दर की चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) रूस

(b) जर्मनी

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) फ्रांस

62. चीनी निर्माण हेतु चुकन्दर एक कच्ची सामग्री है-

(a) ट्रिनिदाद में

(b) फिजी में

(c) मॉरीशस में

(d) जर्मनी में

63. सुमेलित करें –

सूची-I      सूची-II

A. ओसाका  1. कृत्रिम रबड़

B. एक्रान      2. सूती वस्त्र

C. बाकू         3. लोहा एवं इस्पात

D. एसेन        4. पेट्रोलियम

कूट : A B C D

(a)   1 2 3 4

(b)   1 2 4 3

(c)   2 1 3 4

(d)   2 1 4 3

64. निम्नलिखित में किसका सुमेल नहीं है?

(a) डेट्रायट- मोटरकार

(b) हवाना- सिगार

(c) शैफील्ड- कटलरी

(d) वेनिस- पोत निर्माण

65. निम्नलिखित में किसका सुमेल नहीं है?

(a) डेट्रायट- ऑटोमोबाइल्स

(b) मैग्निटोगोर्स्क- लौह-इस्पात

(c) जोहान्सबर्ग- सोना खनन

(d) बर्मिंघम- जलपोत निर्माण

66. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?

(a) अंशान- लोहा तथा इस्पात

(b) डेट्रायट- ऑटोमोबाइल्स

(c) चेल्याबिन्स्क- पोत निर्माण

(d) मिलान- रेशमी वस्त्र

67. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) मिलान- रेशमी वस्त्र उद्योग

(b) लीड्स- ऊनी-वस्त्र उद्योग

(c) कीव- इंजीनियरिंग उद्योग

(d) हवाना- शराब उद्योग

68. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) एक्रॉन- कृत्रिम रबड़

(b) ओसाका- पोत निर्माण

(c) मैग्निटोगोर्स्क- लोहा-इस्पात

(d) बाकू- तेलशोधन

69. सुमेलित कीजिए-

सूची-I               सूची-II

A. डेट्रायट      1. लौह-इस्पात

B. हैम्बर्ग        2. वस्त्र-उद्योग

C. पिट्सबर्ग   3. मोटरगाड़ियाँ

D. ओसाका    4. पोत निर्माण

कूट : A B C D

(a)   2 3 1 4

(b)   3 4 1 2

(c)   4 3 2 1

(d)   3 4 2 1

70. निम्न में से कौन सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है?

(a) मलेशिया

(b) नेपाल

(c) सिंगापुर

(d) बांग्लादेश

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home