Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

Special Notes For UGC NET/JRFBSEB CLASS 10GENERAL COMPETITIONS

बिहार बोर्ड CLASS 10 TOTAL OBJECTIVE GEOGRAPHY SOLUTIONS

बिहार बोर्ड CLASS 10 TOTAL OBJECTIVE GEOGRAPHY SOLUTIONSबिहार बोर्ड CLASS 10


बिहार बोर्ड CLASS 10 TOTAL OBJECTIVE

1. कोयला किस प्रकार का संसाधन है?
(a) अनवीकरणीय
(b) नवीकरणीय
(C) जैव
(d) अजैव

Show Answer

2.सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है:
(a) मानवकृत
(b) पुनः पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(d) अचक्रीय

Show Answer

3. तट रेखा से कितने कि०मी० क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते है?
(a) 100 N.M.
(b) 200 N.M.
(C) 150 N.M.
(d) 250 N.M.

Show Answer

4. डाकुओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है:-
(a) संसाधन संग्रहण से
(b) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से
(C) संसाधन के नियोजित दोहन से
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer

5. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितनी कि०मी० क्षेत्र तक राष्ट्रीय सम्पदा निहित है:-
(a) 10.2 कि०मी०
(b) 15.5 कि०मी०
(C) 12.2 कि०मी०
(d) 19.2 कि०मी०

Show Answer

6. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है:
(a) वनोन्मूलन
(b) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(d) अधिक सिंचाई

Show Answer

7. सौपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(C) कर्नाटक
(d) उत्तराखंड

Show Answer

8.मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

9. मेढ़क के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन है?
(a) बेंजीन
(b) यूरिया
(c) एंड्रिन
(d) फॉस्फोरस

Show Answer

10. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?
(a) बलुई
(b) रेगुर मृदा
(c) लाल मृदा
(d) पर्वतीय मृदा

Show Answer

11. वृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं-
(a) उजला ग्रह
(b) नीला ग्रह
(c) लाल ग्रह
(d) हरा ग्रह

Show Answer

12. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?
(a) 9.5 %
(b) 95.5 %
(c) 96 %
(d) 96.6 %

Show Answer

13. देश के बाँधों को किसने भारत का मंदिर कहा था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(c) पंडित नेहरू
(d) स्वामी विवेकानंद

Show Answer

14. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?
(a) 55 %
(b) 60 %
(c) 65 %
(d) 70 %

Show Answer

15. बिहार में अति जल-दोहन से किस तत्व का सकेन्द्रण बढ़ा है?
(a) फ्लोराइड
(b) क्लोराइड
(c) आर्सेनिक
(d) लौह

Show Answer

16. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था?
(a) 25
(b) 19.27
(c) 20
(d) 20.60

Show Answer

17. वन स्थिति रिपोर्ट (2005)के अनुसार भारत में वन का विस्तार है-
(a) 20.60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(b) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(c) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

18. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(a) 15
(b) 20
(c) 20.5
(d) 7.1

Show Answer

19. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है?
(a) 75
(b) 80.05
(c) 90.03
(d) 60.11

Show Answer

20. किस राज्यमें वन का सबसे अधिक विस्तार है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

21. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है-
(a) 4 वर्गों में
(b) 3 वर्गों में
(c) 5 वर्गों में
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

22. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ?
(a) 30,0000
(b) 262,000
(c) 25,2000
(d) 35,5000

Show Answer

 

23. संविधान की धारा 21 का संबंध है-
(a) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण
(b) मृदा संरक्षण
(c) जल संसाधन संरक्षण
(d) खनिज सम्पदा संरक्षण

Show Answer

24. एक एन०जी०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था।
(a) 6 अरब हेक्टेयर
(b) 4 अरब हेक्टेयर
(c) 8 अरब हेक्टेयर
(d) 5 अरब हेक्टेयर

Show Answer

25. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण 1968 में कौन सा कनवेंशन हुआ था?
(a) अफ्रीकी कनवेंशन
(b) वेटलैंड्स कनवेंशन
(c) विश्व आपदा कनवेंशन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

26. इनमें कौन सा जीव है जो केवल भारत में ही पाया जाता है?
(a) घड़ियाल
(b) डॉलफिन
(c) ह्वेल
(d) कछुआ

Show Answer

27. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-
(a) कबूतर
(b) हंस
(c) मयूर
(d) तोता

Show Answer

28. मैंग्रोव का सबसे अधिक विस्तार है-
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(b) सुंदर वन में
(c) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(d) पूर्वोतर राज्य में

Show Answer

29. टेक्सोल का उपयोग होता है-
(a) मलेरिया में
(b) एड्स में
(c) कैंसर में
(d) टी०बी० के लिए

Show Answer

30. ‘चरक’ का संबंध किस देश से था?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) भारत से
(d) नेपाल से

Show Answer

 

31. भारत में लगभग कितने खनिज पाए जाते है?
(a) 50
(b) 100
(c) 150
(d) 200

Show Answer

32. इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) चुना-पत्थर

Show Answer

33. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है?
(a) सोना
(b) टिन
(c) अभ्रक़
(d) ग्रेफाइट

Show Answer

34. किस खनिज की उद्योग की जननी माना गया है?
(a) सोना
(b) तांबा
(c) लोहा
(d) मैंगनीज

Show Answer

35. कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है?
(a) लिग्नाइट
(b) हेमेटाइट
(c) बिटुमिनस
(d) इन में से सभी

Show Answer

36. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) उड़ीसा
(d) झारखंड

Show Answer

37. छतीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क का उत्पादन करता है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40

Show Answer

38. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

Show Answer

39. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज़ का उपयोग होता है?
(a) 5 कि०ग्रा०
(b) 10कि०ग्रा०
(c) 15 कि०ग्रा०
(d) 20 कि०ग्रा०

Show Answer

40. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) लौह अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) टिन
(d) तांबा

Show Answer

41. अल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(a) मैंगनीज़
(b) टिन
(c) लोहा
(d) बॉक्साइट

Show Answer

42. देश में तांबे का कुल भण्डार कितना है?
(a) 100 करोड़ टन
(b) 125 करोड़ टन
(c) 150 करोड़ टन
(d) 175 करोड़ टन

Show Answer

43. बिहार-झारखंड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक़ का उत्पादन होता है?
(a) 60
(b) 70
(c) 80
(d) 90

Show Answer

44. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(a) चुना-पत्थर
(b) बॉक्साइट
(c) ग्रेनाइट
(d) लोहा

Show Answer

 

45. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु

Show Answer

46. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित किया गया था?
(a) कलपक्कम
(b) नरौरा
(c) राणाप्रताप सागर
(d) तारापुर

Show Answer

47. कौन सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?
(a) जल
(b) सौर
(c) कोयला
(d) पवन

Show Answer

 

48. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है?
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस

Show Answer

49. ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्रोत है।
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम।
(d) सौर-ऊर्जा

Show Answer

50. गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था।
(a) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(b) 20 लाख वर्ष पूर्व
(c) 20 हजार वर्ष पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

51. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उतपादक राज्य है:
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर- (b) झारखण्ड

52. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है?
(a) एंथ्रासाइट
(b) पीट
(c) लिग्नाइट
(d) बिटुमिनस
उत्तर- (a) एंथ्रासाइट

53. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है?
(a) कोयले के निर्यात हेतु
(b) तेल शोधक कारखाना हेतु
(c) खनिज तेल हेतु
(d) परमाणु शक्ति हेतु
उत्तर- (c) खनिज तेल हेतु

54. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) मधुरा
(b) बरौनी
(c) डिगबोई
(d) गुवाहाटी
उत्तर- (c) डिगबोई

55. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है?
(a) यूरेनियम
(b) पेट्रोलियम
(c) चुना पत्थर
(d) कोयला
उत्तर- (b) पेट्रोलियम

56. भाखड़ा नंगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(a) नर्मदा
(b) झेलम
(c) सतलज
(d) व्यास
उत्तर- (c) सतलज

57. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है?
(a) तुंगभद्रा
(b) शारावती
(c) चंबल
(d) हीराकुण्ड
उत्तर- (a) तुंगभद्रा

58. ताप विद्युत केंद्र का उदाहरण है?
(a) गया
(b) बरौनी
(c) समस्तीपुर
(d) कटिहार
उत्तर- (d) बरौनी

59. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है:
(a) डिगबोई
(b) झरिया
(c) घाटशिला
(d) जादूगोड़ा
उत्तर- (d) जादूगोड़ा

60. एशिया सबसे बड़ा परमाणु विद्युत गृह है:
(a) तारापुर
(b) कलपक्कम
(c) नरौरा
(d) कैगा

उत्तर- (a) तारापुर

61. भारत के किस राज्य में सौर-ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
उत्तर – (c) राजस्थान

62. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत के सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पायी जाती है?
(a) मन्नार की खाड़ी में
(b) खम्भात की खाड़ी में
(c) गंगा नदी में
(d) कोसी नदी में
उत्तर- (b) खम्भात की खाड़ी में

63. इनमें से कौन औद्योगिक अवस्थिति का कारक नहीं है?
(a) बाजार
(b) जनसंख्या
(c) पूंजी
(d) ऊर्जा
उत्तर- (b) जनसंख्या

64. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नांकित में से कौन है?
(a) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी (IISCO)
(b) टाटा लौह इस्पात कंपनी (TISCO)
(c) बोकारो स्टील सिटी
(d) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात उद्योग
उत्तर- (b) टाटा लौह इस्पात कंपनी (TISCO)

65. पहली आधुनिक सूती निम्न मिल मुम्बई में स्थापित की गई थी, क्योंकि-
(a) मुम्बई एक पत्तन है।
(b) यह कपास उतपादक क्षेत्र के निकट स्थित है।
(c) मुम्बई में पूंजी उपलब्ध थी।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी

66. निम्नांकित में से कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है?
(a) सूतीवस्त्र
(b) सीमेंट
(c) चीनी
(d) जूट
उत्तर- (b) सीमेंट

67. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है?
(a) कोलकता-रिसड़ा
(b) कोलकाता-कोन्नागरि
(c) कोलकाता-मोदिनीपुर
(d) कोलकाता-हावड़ा
उत्तर- (d) कोलकाता-हावड़ा

68. निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) जे०के ० सीमेंट उद्योग
(b) टाटा लौह एवं इस्पात
(c) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(d) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग
उत्तर- (c) बोकारो लौह इस्पात उद्योग

69. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(a) पेट्रो – रसायन
(b) लौह-इस्पात
(c) चीनी उद्योग
(d) चितरंजन लोकोमोटिव
उत्तर- (c) चीनी उद्योग

70. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(a) चीनी उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) खिलौना उद्योग
(d) विद्युत उपकरण उद्योग
उत्तर- (c) खिलौना उद्योग

71. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मिथाई आइसोसाइनाइट
(d) सल्फर डाईऑक्साइड
उत्तर- (c) मिथाई आईसोसाइनाइट

72. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देशमें सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?
(a) 2.42 लाख कि०मी०
(b) 1.46 लाख कि०मी०
(c) 3.88 लाख कि०मी०
(d) 5.78 लाख कि०मी०
उत्तर- (c) 3.88 कि०मी०

73. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर- (b) महाराष्ट्र

74. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?
(a) पूरब-पश्चिम गलियारा
(b) एक्सप्रेस वे
(c) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग
(d) सीमांत सड़के
उत्तर- (c) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग

75. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है?
(a) कोलकाता एवं दिल्ली
(b) दिल्ली एवं मुम्बई
(c) कोलकाता एवं चेन्नई
(d) दिल्ली एवं बेंगलुरु
उत्तर- वर्तमान समय में उपर्युक्त सभी शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है।

76. किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को इंडियन नाम दिया गया?
(a) 2006
(b) 2003
(c) 2008
(d) 2005
उत्तर- (d) 2005

77. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1986
(b) 1988
(c) 1985
(d) 1989
उत्तर- (a) 1986

78. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर- (c) तमिलनाडु

79. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है?
(a) 7
(b) 5
(c) 6
(d) 8
उत्तर- (d) 8

80. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है?
(a) 10
(b) 7
(c) 15
(d) 5
उत्तर- (b) 7

81. फाल्ट विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(a) बिहार
(b) प० बंगाल
(c) केरल
(d) उड़ीसा
उत्तर- (b) प० बंगाल

82. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है?
(a) 50
(b) 60
(c) 80
(d) 36.5
उत्तर- (b) 60

83. राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?
(a) 80
(b) 75
(c) 65
(d) 86
उत्तर- (a) 80

84. इनमें से कौन गन्ना उतपादक जिला नहीं है?
(a) दरभंगा
(b) पश्चिम चंपारण
(c) मुज़फ़्फ़रपुर
(d) रोहतास
उत्तर- (d) रोहतास

85. बिहार के जूट उत्पादन में
(a) वृद्धि हो रही है
(b) गिरावट हो रही है
(c) स्थिर है
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (b) गिरावट हो रही है

86. तम्बाकू उत्पादन क्षेत्र है-
(a) गंगा का उत्तरी मैदान
(b) गंगा का दक्षिणी मैदान
(c) हिमालय की तराई
(d) गंगा का दियारा
उत्तर- (d) गंगा का दियारा

87. कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ-
(a) 1950 में
(b) 1948 में
(c) 1952 में
(d) 1954 में
उत्तर- (d) 1954 में

88. गण्डक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ-
(a) बेतिया
(b) बाल्मीकिनगर
(c) मोतिहारी
(d) छपरा
उत्तर- (b) बाल्मीकिनगर

89. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(a) रोहतास
(b) सिवान
(c) गया
(d) पश्चिमी चंपारण
उत्तर- (a) रोहतास

90. बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है?
(a) 6374 कि०मी०
(b) 6370 कि०मी०
(c) 6380 कि०मी०
(d) 6350 कि०मी०
उत्तर- (a) 6374 कि०मी०

91. कुशेश्वर स्थान किस ज़िला में स्थित है?
(a) वैशाली में
(b) दरभंगा में
(c) बेगूसराय में.
(d) भागलपुर में
उत्तर- (b) दरभंगा में

92. काँवर झील स्थित है-
(a) दरभंगा जिला में
(b) भागलपुर जिला में
(c) बेगूसराय जिला में
(d) मुज़फ़्फ़रपुर जिला में
उत्तर- (c) बेगूसराय जिला में

93. संजय गांधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है?
(a) राजगीर
(b) बोधगया
(c) बिहारसरीफ
(d) पटना
उत्तर- (d) पटना

94. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ है:-
(a) हिमालय क्षेत्र में
(b) दक्षिण बिहार के मैदान में
(c) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(d) गंगा के द्रोणी में
उत्तर- (d) गंगा के द्रोणी में

95. चुना पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है?
(a) सीमेंट उद्योग
(b) लोहा उद्योग
(c) शीशा उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) सीमेंट उद्योग

96. पाइराइट खनिज है-
(a) धात्विक
(b) अधात्विक
(c) परमाणु
(d) ईंधन
उत्तर- (b) अधात्विक

97. बिहार के सोना अयस्क से प्रतिटन शुद्ध सोना प्रलत होता है-
(a) 05 से 06 ग्राम
(b) 0.1 से 0.6 ग्राम
(c) 00.00 से 0.1 ग्राम
(d) 0.001 से 0.003 ग्राम
उत्तर- (b) 0.1 से 0.6 ग्राम

98. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस ज़िला में अवस्थित है?
(a) भागलपुर
(b) मुंगेर
(c) जमुई
(d) साहेबगंज
उत्तर- (a) भागलपुर

99. कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिले में स्थापित है?
(a) पूर्णिया
(b) सिवान
(c) मुजफ्फरपुर
(d) पूर्वी चंपारण
उत्तर- (c) मुजफ्फरपुर

100. बिहार में बी०एच०पी०सी० द्वारा वृहत्त परियोजनाओं की संख्या कितनी है?
(a) 3
(b) 10
(c) 5
(d) 7
उत्तर- (b) 10
101. बिहार में कार्यरत जल-विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 35.60 मेगावाट
(b) 44.20 मेगावाट
(c) 50.69 मेगावाट
(d) 30 मेगावाट
उत्तर- N/A (इनमें से कोई नहीं)

102. बिहार के किस शहर में काँच उद्योग स्थापित है?
(a) हाजीपुर
(b) शाहपुर
(c) मुरकुंडा
(d) भवानी नगर
उत्तर- (a) हाजीपुर

103. सिगरेट का कारखाना कहाँ है?
(a) मुंगेर में
(b) पटना में
(c) शाहपुर में
(d) गया में
उत्तर- (a) मुंगेर में

104. रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है?
(a) जमालपुर
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) पटना
उत्तर- (a) जमालपुर

105. खाद कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) बरौनी
(b) बाढ़
(c) मोकामा
(d) लक्खीसराय
उत्तर- (a) बरौनी

106. किस नगर में कालीन तैयार होता है?
(a) ओबरा
(b) दाउदनगर
(c) बिहारसरीफ
(d) गया
उत्तर- (a) ओबरा

107. अशोक पेपर मिल किस जिला में स्थित है?
(a) समस्तीपुर
(b) पटना
(c) पूर्णिया
(d) अररिया
उत्तर- इनमें से कोई नहीं (सही उत्तर-दरभंगा)

108. बिहार की पहली रेल लाईन थी?
(a) मार्टीन लाइट रेलवे
(b) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग
(c) भारत रेल
(d) बिहार रेल सेवा
उत्तर- (b) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग

109. पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है?
(a) जय प्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई पत्तन
(b) पटना हवाई अड्डा
(c) राजेन्द्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) बिहार हवाई अड्डा
उत्तर- (a) जय प्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई पत्तन

110. ग्रांड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर- (b) 2

111. बिहार में रेल परिवहन का शुभारंभ कब से माना जाता है?
(a) 1842 से
(b) 1860 से
(c) 1858 से
(d) 1862 से
उत्तर- (b) 1860

112. मध्य पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(a) पटना में
(b) हाजीपुर में
(c) मुज़फ़्फ़रपुर में
(d) समस्तीपुर में
उत्तर- (b) हाजीपुर में

113. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 6283 कि०मी०
(b) 5283 कि०मी०
(c) 7283 कि०मी०
(d) 8500 कि०मी०
उत्तर- (a) 6283 कि०मी०(वर्ष 2001)

114. बिहार में रज्जुमार्ग कहाँ है?
(a) बिहारसरीफ
(b) राजगीर
(c) गया
(d) बांका
उत्तर- (b) राजगीर

115. मंदार झील किस जिला में स्थित है?
(a) मुंगेर
(b) भागलपुर
(c) बांका
(d) बक्सर
उत्तर- (c) बांका

116. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है?
(a) महेन्द्रू घाट
(b) गाँधी घाट
(c) दीघा घाट
(d) बांस घाट
उत्तर- (a) महेन्द्रू घाट

117. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी-
(a) 8 करोड़ से कम
(b) 9 करोड़ से अधिक
(c) 8 करोड़ से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) 8 करोड़ से अधिक

118. 1991-2001 के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर है।
(a) 30 प्रतिशत
(b) 28 प्रतिशत
(c) 28.63 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) 28.63 प्रतिशत

119. बिहार में ग्रामीण आबादी है-
(a) 89.5 प्रतिशत
(b) 79.5 प्रतिशत
(c) 99.5 प्रतिशत
(d) शून्य प्रतिशत
उत्तर- (a) 89.5 प्रतिशत (2001)

120. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रतिवर्ग किलोमीटर कितने व्यक्ति रहते है?
(a) 772 व्यक्ति
(b) 881व्यक्ति
(c) 981 व्यक्ति
(d) 782व्यक्ति
उत्तर- (b) 881 व्यक्ति

121. सबसे अधिक आबादी वाला कौन जिला है?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) नालंदा
(d) मुंगेर
उत्तर- (b) पटना

122. सासाराम नगर का विकास हुआ था-
(a) मध्ययुग में
(b) प्राचीन युग में
(c) वर्तमान युग में
(d) आधुनिक समय में
उत्तर- (a) मध्ययुग में

123. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था-
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) टाटानगर
(d) गया
उत्तर- (c) टाटानगर

124. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है-
(a) 20.5 प्रतिशत
(b) 15.5 प्रतिशत
(c) 10.5 प्रतिशत
(d) 25.5 प्रतिशत
उत्तर- (c) 10.5 प्रतिशत

125. बिहार का सबसे बड़ा नगर है?
(a) पटना
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) दरभंगा
उत्तर- (a) पटना

126. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था?
(a) गुटेनबर्ग
(b) लेहमान
(c) गिरार
(d) रिटर
उत्तर- (b) लेहमान

127. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पूर्व-दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर- (c) उत्तर-पश्चिम

128. छोटी,महीन एवं खंडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है?
(a) स्तर रंजन
(b) पर्वतीय छायाकरण
(c) हैश्यूर
(d) तल चिन्ह
उत्तर- (c) हैश्यूर

129. तल चिन्ह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गयी ऊँचाई को क्या कहा जाता है?
(a) स्थानिक ऊँचाई
(b) विशेष ऊँचाई
(c) समोच्च रेखा
(d) त्रिकोणमितीय स्टेशन
उत्तर- (a) स्थानिक ऊँचाई

130. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?
(a) पर्वत
(b) पठार
(c) मैदान
(d) जल
उत्तर- (d) जल

131. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(a) सुनामी
(b) बाढ़
(c) आतंकवाद
(d) भूकंप
उत्तर- (c) आतंकवाद

132. इनमें से कौन मानव जनित आपदा है?
(a) साम्प्रदायिक दंगे
(b) आतंकवाद
(c) महामारी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी

133. सुनामी का मुख्य कारण क्या है?
(a) समुद्र में भूकंप का आना
(b) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(c) द्वीप पर भूकंप का आना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) समुद्र में भूकंप का आना

134. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?
(a) जल की अधिकता
(b) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(c) वर्षा का अधिकता
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी

135. बिहार का कौन सा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है?
(a) पूर्वी बिहार
(b) दक्षिणी बिहार
(c) पश्चिमी बिहार
(d) उत्तरी बिहार
उत्तर- (d) उत्तरी बिहार

136. निम्लिखित में से किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है?
(a) गंगा
(b) गंडक
(c) कोसी
(d) पुनपुन
उत्तर- (c) कोसी

137. बाढ़ क्या है?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव जनित आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) प्राकृतिक आपदा

138. सूखा किस प्रकार की आपदा है?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानवीय आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) प्राकृतिक आपदा

139. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है?
(a) अचानक
(b) पूर्व सूचना के अनुसार
(c) धीरे-धीरे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) धीरे-धीरे

140. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक है:
(a) वर्षा की कमी
(b) भूकंप
(c) बाढ़
(d) ज्वालामुखी
उत्तर- (a) वर्षा की कमी

141. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है-
(a) नदियों को आपस में जोड़ देना
(b) वर्षा जल संग्रह करना
(c) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) वर्षा जल संग्रह करना

142. महासागर की तली पर होने वाले कम्पन्न को किस नाम से जाना जाता है?
(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) सुनामी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) सुनामी

143. 26 दिसंबर,2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था?
(a) पश्चिम एशिया
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर- (d) बंगाल की खाड़ी

144.भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुंचने वाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पी-तरंग
(b) एस-तरंग
(c) एल-तरंग
(d) टी-तरंग
उत्तर- (a) पी-तरंग

145. भूकंप केंद्र के ऊर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केंद्र को क्या कहा जाता है?
(a) भूकंप केंद्र
(b) अधि केंद्र
(c) अनु केंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) अधि केंद्र

146. भूकम्प अथवा सुनामी से बचाव का इनमें से कौन सा तरीका सही नहीं है?
(a) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना,
(b) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण मरना,
(c) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना,
(d) भगवान भरोसे बैठे रहना।
उत्तर- (d) भगवान भरोसे बैठे रहना।

147. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?
(a) ऊँची भूमि वाले स्थान पर
(b) गाँव के बाहर
(c) जहाँ हैं उसी स्थान पर
(d) खेतों में
उत्तर- (a) ऊँची भूमि वाले स्थान पर

148. मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को पता लगाने के लिए किस यन्त्र की मदद ली जाती है?
(a) दूरबीन
(b) इंफ्रारेड कैमरा
(c) हेलीकॉप्टर
(d) टेलिस्कोप
उत्तर- (b) इंफ्रारेड कैमरा

149. आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?
(a) ठंडा पानी डालना
(b) गर्म पानी डालना
(c) अस्पताल पहुँचाना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) ठंडा पानी डालना

150. बस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
(a) अग्निशामक यंत्र को बुलाना
(b) दरवाजे-खिड़कियाँ लगाना
(c) आग बुझने तक इंतजार करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) अग्निशामक यंत्र को बुलाना

151. सुनामी किस स्थान पर आता है?
(a) स्थल
(b) समुद्र
(c) आसमान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) समुद्र

152. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है:
(a) केबुल का टूट जाना
(b) संचार टावरों की दूरी
(c) टावरों की ऊँचाई में कमी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) केबुल का टूट जाना

153. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है:
(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) मोबाइल
(c) वॉकी-टॉकी
(d) रेडियों
उत्तर- (b) सार्वजनिक टेलीफोन

154. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?
(a) दूर संचार के लिए
(b) मौसम विज्ञान के लिए
(c) संसाधनों की खोज एवं प्रबंधन हेतु
(d) दूरदर्शन के लिए
उत्तर- (b) संसाधनों की खोज एवं प्रबंधन हेतु

155. निम्नलिखितमें कौन प्राकृतिक आपदा है?
(a) आग लगना
(b) बम विस्फोट
(c) भूकंप
(d) रासायनिक दुर्घटनाएँ
उत्तर- (c) भूकंप

156. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?
(a) अण्डाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) चौकोर
(d) आयताकार
उत्तर- (d) आयताकार

157. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों के निर्माण क्या है?
(a) उचित
(b) अनुचित
(c) लाभकारी
(d) उपयोगी
उत्तर- (b) अनुचित

158. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों के निर्माण कहाँ करना चाहिए?
(a) समुद्र के निकट
(b) समुद्र तट से दूर
(c) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

159. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है-
(a) फसल को
(b) पशुओं को
(c) भवनों को
(d) उपरोक्त सभी को
उत्तर- (d) उपरोक्त सभी को

160. कृषि सुखाड़ होता ही –
(a) जल के अभाव में
(b) मिट्टी की नमी के अभाव में
(c) मिट्टी के क्षय के कारण
(d) मिट्टी की लवणता के कारण
उत्तर- (b) मिट्टी की नमी के अभाव में


Read More:

Tagged:
I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home