Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

QUESTION BANK FOR PG

PG Regular Semester-I Examination 2023 QUESTION PAPER

PG Regular Semester-I

Examination 2023



PG Regular Semester-I Examination 2023

(Session : 2023-25)

GEOGRAPHY

Paper Code : 920701

(Geomorphology)

Time: Three Hours] [Maximum Marks : 70

Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sections as directed.

परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।

Section-A / खण्ड-अ

(Multiple Choice Questions)

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

Note : Choose the correct option from each question:

प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए [10×2=20]

1. (i) Which of the following landform is not formed in the youth stage of the river?

(a) Gorge

(b) Canyon

(c) Waterfall

(d) Estuary

नदी युवावस्था में निम्नलिखित में कौन-सी भू-आकृति नहीं बनाती है?

(a) गार्ज

(b) कैनियन

(c) जल-प्रपात

(d) एश्चुअरी

(ii) Which of the following is not formed by wind erosion?

(a) Gara

(b) Demoiselles

(c) Zeugen

(d) Sand Dunes

निम्नलिखित में कौन पवन अपरदन द्वारा नहीं बनता है?

(a) गारा

(b) भू-स्तम्भ

(c) ज्यूगेन

(d) बालुका स्तूप

Which of the following landscape is associated with the ‘Active layer’?

(a) Glaciated

(b) Periglacial

(c) Karst

(d) Aeolian

‘सक्रिय परत’ निम्न में से किस भू-दृश्य से सम्बन्धित है?

(a) हिमानीकृत

(b) परिहिमानी

(c) कर्स्ट

(d) वातज

(iv) Which one of the following river is the outcome of faulting?

(a) Kaveri

(b) Mahanadi

(c) Narmada

(d) Mahi

निम्नलिखित नदियों में कौन भ्रंशन का परिणाम है?

(a) कावेरी

(b) महानदी

(c) नर्मदा

(d) माही

(v) Pir Panjal Range is located in:

(a) Kumaun Himalaya

(b) Kashmir Himalaya

(c) Punjab Himalaya

(d) None of these

पीर पंजाल श्रेणी स्थित है:

(a) कुमायूँ हिमालय में

(b) कशमीर हिमालय में

(c) पंजाब हिमालय में

(d) इनमें से कोई नहीं

(vi) Which of the following features is associated with Karst region?

(a) Bajada

(b) Cirque

(c) Mushroom

(d) Lapies

निम्नलिखित स्थलाकृतियों में से कौन कार्ट प्रदेश से सम्बन्धित है?

(a) बजादा

(b) सर्क

(c) छत्रकशिला

(d) लेपीज

(vii) In Applied geomorphology, geomorphic processes are associated with:

(a) Human activities

(b) Natural hazards

(c) Both of them

(d) None of them

व्यवहारिक भू-आकृति विज्ञान में भू-आकृतिक प्रक्रम सम्बन्धित है:

(a) मानव गतिविधियों से

(b) प्राकृतिक आपदाओं से

(c) इन दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

(viii) According to Wegener, Pangaea started to break during:

(a) Cambrian

(b) Carboniferous

(c) Permian

(d) Devonian

वेगेनर के अनुसार पेंजिया का विभंजन किस काल में प्रारम्भ हुआ?

(a) कैम्ब्रियन

(b) कार्बोनिफेरस

(c) परमियन

(d) डेवोनियन

(ix) According to Davis the maximum relief in cycle of erosion is obtained till:

(a) the end of maturity stage

(b) the beginning of maturity stage

(c) the beginning of youth full stage

(d) the beginning of old stage

डेविस के अनुसार अपरदन चक्र में अधिकतम उच्चावच पाया जाता है:

(a) प्रौढावस्था के समाप्त होने तक

(b) प्रौढावस्था के प्रारम्भ होने तक

(c) युवावस्था के प्रारम्भ होने तक

(d) वृद्धावस्था के प्रारम्भ होने तक

(x) What was the name of mega ocean surrounded the single continental mass, according to Wegener?

(a) Pangea

(b) Panthalassa

(c) Laurasia

(d) Gondwana

वेगनर के अनुसार महाद्वीप को चारों तरफ से कौन-सा मेगा महासागर घेरे हुए था?

(a) पैंजिया

(b) पंथालसा

(c) लारेशिया

(d) गोंडवाना

Section-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any four questions of the following:[4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

2. Discuss the importance of applied geomorphology.

व्यवहारिक भू-आकृति विज्ञान के महत्व की विवेचना कीजिए।

3. Discuss the drainage system of Chhotanagpur highlands.

छोटा नागपुर उच्चभूमि की अपवाह प्रणाली की विवेचना कीजिए।

4. Give an account of the main erosional features of the Karst region.

कस्ट प्रदेश के मुख्य अपरदनात्मक स्थलाकृतियों का विवरण दीजिए।

5. Channel morphology

सरिता आकारिकी
6. Explain the Continental Drift Theory of Wegener.

वेगनर के महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।

7. Write short note on ‘Fiord Coast’.

‘फियोर्ड तट’ पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

Section-C / खण्ड-स
(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions of the following: [3×10=30[

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

8. Explain in detail the application of geomorphology in the field of mineral oil exploration and engineering.

खनिज तेल अन्वेषण एवं इन्जीनियरिंग के क्षेत्र में भू-आकृति विज्ञान का अनुप्रयोग विस्तार से समझाइये।

9. Describe geomorphic evolution of Kashmir Himalayan region.

कश्मीर हिमालयन प्रदेश के भ्वाकृतिक उद्भव का वर्णन कीजिए।

10. Give an account of various landforms developed from glacial erosion.

हिमानी अपरदन से उत्पन्न विभिन्न स्थलाकृतियों का विवरण दीजिए।

11. Examine the Penck’s model of morphogenic evolution.

स्थलाकृति के विकास से सम्बन्धित पेंक के मॉडल का परीक्षण कीजिए।

12. Critically evaluate the Plate Tectonic Theory.

प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।




PG (Regular) (Sem.-I)

Examination, 2023
(Session: 2023-25)
GEOGRAPHY
Paper Code: 920703
(History of Geographical Thought)

Time: Three Hours] [Maximum Marks : 70
Note: Candidates are required to give their answers in theirown words as far as practicable. The figure in the marginindicate full marks. Answer from all sections as directed.

परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से उत्तर दीजिए।

Section-A / खण्ड-अ

(Multiple Choice Questions)

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

Note : Choose the correct option from each question:

प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए: [10×2=20]
1. (i) Who put forward the concept of ‘Civilizing Rails’?

(a) Jafferson

(b) Buchanan

(c) Isaiah Bowman

(d) Shaler

‘सिविलाइजिंग रेल्स’ की अवधारणा को किसने सामने रखा?

(a) जेफरसन

(b) बुच्नान

(c) इसा बोमैन

(d) शेलर

(ii) The main emphasis of Positivism is on :

(a) Empiricism

(b) Formulation of Law

(c) Both (i) and (ii)

(d) None of these

प्रत्यक्षवाद की मुख्य अवधारणा है:

(a) अनुभववाद

(b) नियमों का निर्माण

(c) दोनों (i) एवं (ii)

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(iii) The book ‘Locational Analysis in Human Geography’ has been authored by:

(a) P. Haggett

(b) W. Bunge

(c) R. Hartshorne

(d) D. Harvey

‘लोकेशनल एनालिसिस इन ट्यूमन ज्योग्राफी’ पुस्तक के रचयिता हैं:

(a) पी.हैगेट

(b) डब्ल्यू. बंगी

(c) आर. हार्टशोर्न

(d) डी. हावे

(iv) Who among the following was the father of ‘Positivism’ philosophy?

(a) Ritter

(b) Kant

(c) Reclus

(d) August Comte

निम्न में से कौन ‘प्रत्यक्षवाद’ दर्शन के जनक थे ?

(a) रिटर

(b) काण्ट

(c) रेकलस

(d) अगस्ट कॉमटे

(v) Who contributed his research paper entitled ‘Revolutionary and counter Revolutionary Theory in Geography’?

(a) Thrift

(b) David Harvey

(c) Richard Peet

(d) William Bungi

किसने अपना शोध-पत्र ‘भूगोल में क्रान्तिकारी एवं प्रतिक्रान्तिकारी’ के द्वारा योगदान किया?

(a) ब्रिफ्ट

(b) डेविड हार्वे

(c) रिचर्ड पीट

(d) विलियम बंगी

(vi) Who is considered as pioneer of ‘Functionalism’?

(a) B. Malinowaskyk

(b) R. Brown

(c) R.K. Merton

(d) Emile Durkheim

प्रकार्यवाद का प्रवर्तक किन्हें माना जाता है?

(a) बी. मालिनोवस्की

(b) आर. ब्राउन

(c) आर.के. मर्टन

(d) इमाइल दुखम

(vii) Who is the pioneer of Post modernism?

(a) M. Dear

(b) Gregory

(c) Liotard

(d) Peet

उत्तर आधुनिकतावाद के अग्रणी कौन थे?

(a) एव. डियर

(b) ग्रेगरी

(c) लियोटार्ड

(d) पीट

(viii) Who said, ‘Egypt is boon ofriver Nile’?

(a) Columbus

(b) Ptolemy

(c) Herodotus

(d) Homer

‘मिन’ नील नदी का वरदार हैं’, यह किसने कहा?

(a) कोलम्बस

(b) टॉल्मी

(c) हेरोडोटस

(d) होमर

(ix) Human Geography is a branch of:

(a) Regional Geography

(b) Systematic Geography

(c) World Geography

(d) Medical Geography

मानव भूगोल एक शाखा है:

(a) प्रादेशिक भूगोल की

(b) क्रमबद्ध भूगोल की

(c) विश्व भूगोल की

(d) आयुर्विज्ञान भूगोल की

(x) The babylonian instrument ‘Gnomon’ was first time used by:

(a) Anaximander

(b) Herodotus

(c) Thales

(d) Homer

बेबीलोन के यंत्र ‘नोमोन’ का पहली बार प्रयोग किसने किया था?

(a) एनाक्सीमेंडर

(b) हेरोडोटस

(c) थेल्स

(d) होमर

Section-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)

(लघु उत्तरीय प्रश्न

Note: Answer any four questions of the following: [4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

2. What is the main concept of structuralism? [5]

संरचनावाद की मुख्य अवधारणा क्या है? 

3. Present a critical study of Radical Geography.

अतिवादी भूगोल का आलोचनात्मक अध्ययन प्रस्तुत कीजिए। [5]

4. Discuss the various paradigms in Geography. [5]

भूगोल में विविध चिन्तन फलकों की विवेचना कीजिए।

5. Throw light on the prospects and problems of Modern Indian Geography. [5]

आधुनिक भारतीय भूगोल की संभावनाएँ एवं समस्याओं पर प्रकाश डालिए।

6. Briefly explain the idea of Feminism. [5]

संक्षेप में नारीवाद की व्याख्या कीजिए।

7. Discuss the development of Geography in ancient India. [5]

प्राचीन भारत में भूगोल के विकास का विवरण दीजिए।

Section-C / खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions of the following [3×10=30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

8. What is Humanistic geography? Describe its subject matter and methodology. [10]

मानववादी भूगोल क्या है? इसकी विषयवस्तु तथा विधितंत्र का वर्णन कीजिए।

9. Give an account of different stages of quantitative revolution in geography. [10]

भूगोल में मात्रात्मक क्रांति की विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन कीजिए।

10. Describe the various types of models to be used in Geography along with their merits and demerits. [10]

भूगोल में प्रयुक्त किये जाने वाले विविध प्रकार के मॉडलों का उनके गुण एवं दोष के साथ वर्णन कीजिए।

11. Discuss the development of geography during 19th century. [10]

उन्नीसवीं शताब्दी में भूगोल के विकास की विवेचना कीजिए।

12. Discuss the contribution of ancient Greek in development of geographical thought. [10]

भौगोलिक ज्ञान के विकास में प्राचीन यूनानी के योगदान की चर्चा कीजिए।

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home