Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

QUESTION BANK FOR PG

PG Regular Semester-I Examination 2024 QUESTION PAPER

PG Regular Semester-I

Examination 2024



PG Regular Semester-I Examination 2024

(Session: 2024-26)

GEOGRAPHY

Paper Code: 920701

(Geomorphology)

Time: Three Hours] [Maximum Marks: 70

Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer all the sections as directed.

अभ्यर्थी यथासंभव उत्तर अपने शब्दों में ही दें। उपांत अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों से प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

SECTION-A / खण्ड-अ

(Objective Type Questions)

(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Note: Attempt all MCQs from this section. Each question carries 2 marks. [10×2=20]

इस खण्ड से सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है।

1. (i) Which of the following variables regulate the morphology of a channel?

(a) Fluid dynamics

(b) Channel Configuration

(c) Sediment load

(d) All of the above

निम्नलिखित में से कौन-सा चर किसी भी जलंधारा की आकारिकी को नियंत्रित करता है?

(a) द्रव गतिकी

(b) जलधारा की बनावट

(c) तलछट भार

(d) उपरोक्त सभी

(ii) Polycyclic landscapes are formed due to which of the following processes?

(a) Erosion

(b) Exfoliation

(c) Rejuvenation

(d) None of these,

बहुचक्रीय स्थलाकृति निम्नलिखित में से किसके कारण बनते हैं?

(a) अपरदन

(b) अबदलन

(c) नवोन्मेष

(d) इनमें से कोई नहीं

(iii) Which of the following landforms is not associated with wind erosion?

(a) Demoiselles

(b) Zeugen

(c) Yardang

(d) Dunes

निम्नलिखित में से कौन-सा भूआकृति जो पवन अपरदन से सम्बन्धित नहीं है?

(a) भू-स्तम्भ

(b) जुगेन

(c) यार्डाग

(d) बालूका स्तूप

(iv) Giant stairways are formed due to:

(a) River erosion

(b) River deposition

(c) Glacial erosion

(d) Solution in the limestone areas

हिमसोपान का निर्माण किसके द्वारा की जाती है?

(a) नदी का अपरदन

(b) नदी का निक्षेपण

(c) हिमनद का अपरवन

(d) चूना पत्थर के घुलने से

(v) According to Strahler, when two second-order streams join, then a …….. order stream is formed. 

(a) Second

(b) Third

(c) Fourth

(d) First

स्ट्रैलर के अनुसार, जब दो द्वितीय श्रेणी की जलधाराएँ आपस में मिलती हैं, तो एक ……… श्रेणी की जलधारा का निर्माण होता है। 

(a) द्वितीय

(b) तृतीय

(c) चतुर्थ

(d) प्रथम

(vi) Which of the following is not the example of Placer deposits?

(a) Gold

(b) Platinum

(c) Diamond

(d) Coal

निम्नलिखित में से कौन-सा प्लेसर निक्षेप का उदाहरण नहीं है?

(a) सोना

(b) प्लेटिनम

(c) हीरा

(d) कोयला

(vii) Which of the following regions is good example of ‘Palimpsests’ topography?

(a) The Northern Ganga Plain

(b) Rajasthan Plain

((e) Chotta Nagpur Region

(d) None of the above

निम्नलिखित में से कौन-सा ‘पालिम्प्सेस्ट’ स्थलाकृति का अच्छा उदाहरण है?

(a) उत्तरी गंगा का मैदान

(b) राजस्थान का मैदान

(c) छोटा नागपुर क्षेत्र

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(viii) ‘Karewas’ of Kashmir Valley are……. deposits.

(a) Marine

(b) Riverine

(c) Lacustrine

(d) None of the above

कश्मीर की घाटी ‘करेवा’ ………. निक्षेप है।

(a) समुद्रीय

(b) नदीय

(c) सरोवरीय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(ix) When two oceanic plates converge towards each other, lead to the formation of?

(a) Island Arcs

(b) Fold Mountains

(c) Valleys

(d) Delta

जब दो महासागरीय प्लेटें एक-दूसरे की ओर अभिसरण करती हैं, तो किसका निर्माण करती है?

(a) द्वीप चाप

(b) फोल्ड पर्वत

(c) घाटियां

(d) डेल्टा

(x) The oceanic plates are made up of which type of rocks?

(a) Basalt

(b) Granite

(c) Limestone

(d) Shale

महासागरीय प्लेट किस प्रकार की चट्टान से बने हुए हैं?

(a) बसाल्ट

(b) ग्रेनाइट

(c) चूना पत्थर

(d) सेल

SECTION-B / खण्ड-ब

(Short Answer Type Questions)

(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any four questions. Each question carries 5 marks. [4×5-20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है।

2. Write a short note on the ‘Sea floor Spreading’ theory.

‘सागर नित्तल प्रसरण’ सिद्धान्त पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

3. Describe in brief the concept normal cycle of erosion propounded by W.M. Davis.

डब्लयू.एम. डेविस द्वारा प्रतिपादित अपरदन के सामान्य चक्र की अवधारणा का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

4. Discuss in brief the geomorphological evolution of Kashmir Himalayas.

कश्मीर हिमालय के भू-आकृतिक विकास का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

5. Define drainage başin morphometry. Discuss in brief the linear aspect of basin morphometry.

अपवाह बेसिन आकारमिति को परिभाषित कीजिए। बेसिन आकारमिति के रैखिक पहलू का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

6. Discuss in brief the following:

निम्नलिखित पर संक्षेप में चर्चा कीजिए:

(a) Moraines

हिमोढ़

(b) Cirques

जलोढ़

SECTION-C/खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions. Each question carries 10 marks. [3×10-30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का है।

7. Explain in detail the theory of plate tectonics with suitable diagrams.

उपयुक्त आरेखों द्वारा प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त की विस्तारपूर्वक व्याख्या कीजिए।
8. Explain in detail the Arid or Karst topography.

शुष्क या कार्स्ट स्थलाकृति के बारे में विस्तार से बताइये।

9. Define Applied Geomorphology and discuss in detail its various applications in engineering projects and oil exploration.

व्यवहारिक भूआकृति विज्ञान को परिभाषित कीजिए एवं अभियांत्रिकी परियोजनाओं एवं तेल अन्वेषण में इसके विभिन्न अनुप्रयोगों की व्याख्या कीजिए।

10. Explain in detail, the geomorphological evolution of Chotta Nagpur Highlands.

छोटा नागपुर हाइलैंड्स के भूआकृतिक विकास को विस्तार से बताइये।

11. Define rejuvenation and explain in detail the landforms formed due to this process.

नवोन्मेष को परिभाषित कीजिए तथा इसके कारण बनने वाले विभिन्न भूआकृतियों का विस्तार से वर्णन कीजिए।




PG (Regular) (Sem.-I)

Examination, 2024

(Session : 2024-26)
GEOGRAPHY
Paper Code : 920702
(Climatology & Oceanography)

Time: Three Hours] [Maximum Marks: 70

Note : Candidates are required to give their answers in theirn own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer from all the parts as directed.

अभ्यर्थी यथासंभव उत्तर अपने शब्दों में ही दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

SECTION-A / खण्ड-अ
(Objective Type Questions)
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Note: Attempt all MCQ from this section. Each question carries 2 marks. [2×10=20]

इस खण्ड से सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है।

1. (i) Weather changes occur in which layer of the atmosphere?

(a) Stratosphere

(b) Mesosphere

(c) Troposphere

(d) Exosphere

मौसम परिवर्तन वायुमण्डल की किस परत में होते हैं?

(a) समतापमण्डल

(b) मध्यमण्डल

(c) क्षोभमण्डल

(d) बाह्यमण्डल

(ii) Which two gases constitute almost 99% ofthe total gaseous composition of the atmosphere till a height of 25km. from the surface of the Earth?

(a) Nitrogen and Oxygen

(b) Nitrogen and Helium

(c) Oxygen and Carbon dioxide

(d) Nitrogen and Carbon dioxide

कौन-सी दो गैसें पृथ्वी की सतह से 25 किमी. की ऊँचाई तक वायुमण्डल की कुल गैसीय संरचना का लगभग 99% भाग बनाती है?

(a) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन और हीलियम

(c) ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन और कार्बन डाईऑक्साइड

(iii) What is measured with the help of an anemometer?

(a) Amount of rainfall

(b) Duration of sunshine

(c) Speed of wind

(d) Atmospheric pressure

एनीमोमीटर की सहायता से क्या मापा जाता है?

(a) वर्षा की मात्रा

(b) धूप की अवधि

(c) हवा की गति

(d) वायुमंडलीय दाब

(iv) Which among the following statement is true regarding cyclones?

(a) Сyclones rotate anticlockwise in the northern hemisphere and clockwise in the southern hemisphere

(b) Cyclones rotate clockwise in the northern hemisphere and anticlockwise in the southern hemisphere

(c) Cyclones may rotate in any direction in any hemisphere

(d) None of the above

चक्रवातों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) उत्तरी गोलार्द्ध में चक्रवात वामावर्त घूमते हैं और दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त घूमते हैं

(b) उत्तरी गोलार्द्ध में चक्रवात दक्षिणावर्त घूमते हैं और दक्षिणी गोलार्द्ध में वामावर्त घूमते हैं

(c) चक्रवात किसी भी गोलार्द्ध में किसी भी दिशा में घूम सकते हैं

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(v) What is the meaning of La-nina?

(a) Little girl

(b) Little boy

(c) Young girl

(d) Old man

ला-नीना का क्या अर्थ है?

(a) छोटी लड़की

(b) छोटा लड़का

(c) युवा लड़की

(d) बूढ़ा आदमी

(vi) Greenhouse effect refers to:

(a) Ability of certain atmospheric gases to trap heat and keep the planet relatively warm

(b) Ability of atmosphere to retain water vapour

(c) Ability of cloud to scatter electromagnetic radiation

(d) None of the above

ग्रीनहाउस प्रभाव से तात्पर्य है:

(a) ताप को अवशोषित करने और ग्रह को अपेक्षाकृत गर्म रखने के लिये कुछ वायुमण्डलीय गैसों की क्षमता

(b) जलवाष्प को बनाए रखने के लिये वातावरण की क्षमता

(c) विद्युत चुम्बकीय विकिरण को बिखेरने की बादल की क्षमता

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(vii) Which of the following basins is not located in the Atlantic Ocean?

(a) Spanish Basin

(b) Labrador Basin

(c) Cape Verde Basin

(d) Oman Basin

निम्नलिखित में से कौन-सी द्रोणी अटलांटिक महासागर में स्थित नहीं है?

(a) स्पेनिश द्रोणी

(b) लैब्राडोर द्रोणी

(c) केप वर्डे द्रोणी

(d) ओमान द्रोणी

(viii) Mid-oceanic ridges are associated with:

(a) Constructive plate margins

(b) Destructive plate margins

(c) Conservative plate margins

(d) All of the above

मध्य-महासागरीय कटक …… से सम्बन्धित है।

(a) रचनात्मक प्लेट सीमांत

(b) विनाशात्मक प्लेट सीमांत

(c) संरक्षणात्मक प्लेट सीमांत

(d) उपरोक्त सभी

(ix) Who propounded the stand still theory regarding the origin of coral reefs?

(a) Daly

(b) Murray

(c) Dana

(d) None ofthe above

प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित स्थिर स्थल सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?

(a) डेली

(b) मरे

(c) डाना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(x) Which of the following conditions is necessary for the growth of coral reefs?

(i) Temperature ranging between 18°C – 25°C

(ii) The depth ofwater should be 45-55m

(iii) Abscence of plankton

(a) Only (i)

(b) Only (ii)

(c) Both (i) and (ii)

(d) Both (ii) and (iii)

प्रवाल भित्तियों के विकास के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति आवश्यक है?

(i) 18°C – 25°C के बीच तापमान

(ii) पानी की गहराई 45-55 मी. होनी चाहिए

(iii) प्लवक की अनुपस्थिति

(a) केवल (i)

(b) केवल (ii)

(c) दोनों (i) तथा (ii)

(d) दोनों (ii) तथा (iii)

SECTION-B / खण्ड-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any four questions of the following. Each question carries 5 marks. [4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है।

2. Write a short note on Ionosphere.

आयनमण्डल पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

3. What are Anticyclones? How do they originate?

प्रतिचक्रवात क्या होते हैं? वे कैसे उत्पन्न होते हैं?

4. Write a note on the sunspot theory regarding climate change.

जलवायु परिवर्तन के सन्दर्भ में सौरकलंक सिद्धान्त पर एक टिप्पणी लिखिए।

5. Briefly discuss the turbidity current theory regarding the origin of sub-marine canyons.

अंतः सागरीय कैनियन की उत्पत्ति से सम्बन्धित पंकिल तरंग सिद्धान्त की संक्षेप में चर्चा कीजिए।

6. Write a note on siliceous ooze.

सिलिका प्रधान ऊज पर एक टिप्पणी लिखिए।

SECTION-C/ खण्ड-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions ofthe following. Each question carries 10 marks. [10×3=30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का है।

7. Discuss the concept of Heat Budget and Heat Balance in detail.

ताप बजट और ताप संतुलन की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा कीजिए।

8. What are Fronts? Discuss the different types of fronts and their associated weather conditions.

वाताग्र क्या होते हैं? विभिन्न प्रकार के वाताग्रों और उनसे सम्बन्धित मौसम की परिस्थितियों की चर्चा कीजिए।

9. Describe the causes and consequences of global warming.

वैश्विक ऊष्मन के कारणों और परिणामों का वर्णन कीजिए।

10. Describe the bottom relief of Indian Ocean.

हिन्द महासागर के नितल के उच्चावच का वर्णन कीजिए।

11. Discuss the equilibrium theory of origin of tides.

ज्वार की उत्पत्ति के संतुलन सिद्धान्त की विवेचना कीजिए।




PG (Regular) (Sem.-1)

Examination, 2024
(Session: 2024-26)
GEOGRAPHY
Paper Code: 920703
(History of Geographical Thought)

Time: Three Hours] [Maximum Marks : 70

Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer all the Parts as directed.

अभ्यर्थी यथासंभव उत्तर अपने शब्दों में ही दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Part-A / भाग-अ
(Objective Type Questions)
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Choose the correct options in the following questions: [10×2=20]

निम्नलिखित प्रश्नों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:

(i) Which of the following is the author of the book Kitab-al-Hind which discusses about the Great Geography of India?

(a) Al-Masudi

(b) Al-Balkhi

(c) Al-Maqdisi

(d) Al-Biruni

निम्नलिखित में से कौन ‘किताब-अल-हिन्द’ पुस्तक के लेखक हैं जो भारत के महान भूगोल के बारे में चर्चा करते हैं?

(a) अल-मसुदी

(b) अल-बल्खी

(c) अल-मकदीसी

(d) अल-बिरूनी

(ii) Which of the following is the latest tool to study geographical phenomena?

(a) Statistical techniques

(b) Models

(c) Maps

(d) Remote Sensing and GIS

निम्नलिखित में से कौन-सा भौगोलिक घटनाओं का अध्ययन करने का नवीनतम उपकरण है?

(a) सांख्यिकीय तकनीक

(b) मॉडल

(c) मानचित्र

(d) रिमोट सेंसिंग और जी.आई.एस.

(iii) Which of the following scholars introduced the Systematic/General Geography Approach?

(a) Ritter

(b) Humboldt

(c) Trewartha

(d) Ratzel

निम्नलिखित में से किस विद्वान ने क्रमबद्ध / सामान्य भूगोल दृष्टिकोण की शुरूआत की?

(a) रिटर

(b) हम्बोल्ट

(c) ट्रिवार्था

(d) रत्जेल

(iv) “Space is merely a relation between events or an aspect of events and thus bound to time and process.” Which of the following is associated with the given statement?

(a) Absolute space

(b) Relative space

(c) Post-modern space

(d) Abstract Space

“स्थान केवल घटनाओं या घटनाओं के एक पहलू के बीच एक सम्बन्ध है और इस प्रकार समय और प्रक्रिया से बंध है।” निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथन से जुड़ा है?

(a) नितांत निरपेक्ष स्थान

(b) सापेक्षिक स्थान

(c) उत्तर आधुनिक स्थान

(d) अमूर्त स्थान

(v) Which of the following is not true about a model?

(a) It is a simplified representation of reality

(b) Amodel is either a theory or a law or a hypothesis or a structured idea

(c) A world map is an example of a model

(d) A model does not predict any phenomena

निम्नलिखित में से कौन एक मॉडल के बारे में सत्य नहीं है?

(a) यह वास्तविकता का सरलीकृत प्रतिनिधित्व है

(b) एक मॉडल या तो एक सिद्धान्त या एक विधि या एक परिकल्पना या एक संरचित विचार है

(c) एक विश्व मानचित्र मॉडल का एक उदाहरण है

(d) मॉडल किसी घटना की भविष्यवाणी नहीं करता

(vi) Which of the following adopted the viewpoints of positivism in Geography?

(a) Behavioural Geography

(b) Radical Geography

(c) Humanistic Geography

(d) Quantitative Revolution

निम्नलिखित में से किसने भूगोल में प्रत्यक्षवाद के दृष्टिकोण को अपनाया?

(a) व्यवहारवादी भूगोल

(b) क्रांतिकारी भूगोल

(c) मानवतावादी भूगोल

(d) मात्रात्मक क्रांति

(vii) The study of mental maps is associated with:

(a) Quantitative Geography

(b) Behavioural Geography

(c) Feminist Geography

(d) Determinism

मानसिक मानचित्रों का अध्ययन ……… से जुड़ा है।

(a) मात्रात्मक भूगोल

(b) व्यवहारवादी भूगोल

(c) नारीवादी भूगोल

(d) निश्चयवाद

(viii) Who is the author of the book ‘Social Justice and the City’ which introduced Marxist perspective in Geography?

(a) David Harvey

(b) K.R. Cox

(c) P.L. Knox

(d) Zelinsky

भूगोल में मार्क्सवादी परिप्रेक्ष्य को प्रस्तुत करने वाली पुस्तक ‘Social Justice and the City’ के लेखक कौन हैं?

(a) डेविड हार्वे

(b) के.आर. कॉक्स

(c) पी.एल. नॉक्स

(d) जेलिस्की

(ix) Which of the following is a pioneer of post- modernism and has authored the book ‘The Post-modern Condition”?

(a) J. Derrida

(b) Lyotard

(c) Lancy Ninda

(d) Sarup

निम्नलिखित में से कौन उत्तर आधुनिकतावाद का अग्रदूत है और उसने ‘The Post-modern Condition’ पुस्तक लिखी है?

(a) जे. डेरिडा

(b) ल्योटार्ड

(c) लेंसी निंदा

(d) सरूप

(x) Feminists consider ——– as the root cause of the oppression of women in society.

(a) casteism

(b) liberalism

(c) patriarchy

(d) quantification

नारीवादी को समाज में महिलाओं के उत्पीड़न का मूल कारण मानते हैं।

(a) जातिवाद

(b) उदारवाद

(c) पितृसत्ता

(d) परिमाणीकरण

Part-B / भाग-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)

Note: Attempt any four questions of the following. [4×5=20]

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

2. Discuss the contribution of Strabo in the development of geographical ideas.

भौगोलिक विचारों के विकास में स्ट्राबो के योगदान की चर्चा कीजिए।

3. Differentiate between Systematic/General Geography and Regional Geography Approaches.

क्रमबद्ध / सामान्य भूगोल और क्षेत्रीय भूगोल उपागमों में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

4. Analyse the merits and demerits of the Quantitative Revolution in Geography.

भूगोल में मात्रात्मक क्रांति के गुण और दोषों का विश्लेषण कीजिए।

5. Discuss the development ofApplied Geography in the USA.

संयुक्त राज्य अमेरिका में अनुप्रयुक्त / व्यावहारिक भूगोल के विकास की विवेचना कीजिए।

6. Write a short note on eco-feminism.

पारिस्थितिक नारीवाद पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

Part-C / भाग-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

Note: Answer any three questions of the following. [3×10=30[

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

7. What is Geography? Discuss in detail the relationship between Geography and other sister disciplines of Social Sciences.

भूगोल क्या है? भूगोल और सामाजिक विज्ञान के अन्य सहायक विषयों के बीच सम्बन्धों पर विस्तार से चर्चा कीजिए।

8. Examine the present status of development of Modern Indian Geography.

आधुनिक भारतीय भूगोल के विकास की वर्तमान स्थिति का परीक्षण कीजिए।

9. What is Model? Explain the types of model used in geographical studies.

मॉडल क्या है? भौगोलिक अध्ययनों में प्रयुक्त मॉडलों के प्रकारों की व्याख्या कीजिए।

10. Discuss in detail the salient features of Behavioural Geography.

व्यवहारवादी भूगोल की प्रमुख विशेषताओं की विस्तार से चर्चा कीजिए।
11. Examine the importance of post-modernism in Geography.

भूगोल में उत्तर-आधुनिकतावाद में महत्त्व का परीक्षण कीजिए।

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home